Electrician Theory 2nd Year NCVT Exam Model Paper -01

1

Electrician 2nd Year की CBT Based ऑनलाइन परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्र्श्नौतरी, ये प्र्श्नौतरी इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के NCVT Exams के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिशियन,वायरमेन ओर इलैक्ट्रिकल से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए भी बहुत मत्वपूर्ण है । 

Electrician Theory 2nd Year NCVT Exam Model Paper

Electrician Theory 2nd Year NCVT Exam Model Paper -01 (01-25)

1. कम क्षमता वाली 3फेस इन्डक्शन मोटर (3 Phase Induction Motor) प्रचालन के लिए प्रयोग किया जाता है

(A) रजिस्टेंस स्टार्टर (Resistance starter)

(B) डी.ओ.एल. स्टार्टर (DOL Starter)

(C) ऑटो - ट्रॉसफार्मर स्टार्टर (Auto Transformer Starter)

(D) 4बिंदू स्टार्टर (4 Point Starter)


2. उच्च वाट के परीक्षण लैम्प (Testing Lamp) के साथ डी.सी. मशीन Shunt Winding के अविच्छिन्नता परीक्षण करते समय प्राड को जब shunt field terminals पर स्पर्श किया जाये तो चिंगारी देती है ! ये इसलिए होता है क्योंकि shunt field winding

(A) भू सम्पर्कित है (Earthed)

(B) खुला परिपथ (open Circuit)

(C) उच्च प्रतिरोध का है (High Resistance)

(D) कम प्रतिराधेक का है (low resistance)


3. वोल्टता बनाने के लिए शंट क्षेत्र परिपथ (Shunt Field Circuit) का प्रतिरोध (Resistance) मान होना चाहिए ?

(A) क्षेत्र क्रान्तिक प्रतिरोध मान से कम

(B) क्षेत्र क्रान्तिक प्रतिरोध मान से अधिक

(C) अनन्त

(D) क्षेत्र क्रान्तिक प्रतिरोध मान से दुगना


4. डी. सी. मोटर (DC Motor) की घूर्णन गति को वार्ड – लियोनार्ड विधि से किस प्रकार से नियंत्रण किया जा सकता है । 

(A) केवल एक दिशा में सामान्य से कम या अधिक गति के लिए

(B) केवल एक दिशा सामान्य से अधिक गति के लिए

(C) केवल एक दिशा में सामान्य से कम गति के लिए

(D) दोनों दिशाओं में सामान्य से कम अथवा अधिक गति के लिए


5. दिकपरिर्वक खंडो (Commutator Segment) के मध्य अचालक (Insulator) किस पदार्थ का बना होता है

(A) कागज (Paper)

(B) लकडी (Wooden)

(C) माइका (Mica)

(D) फेब्रिक या कपडा


6. विद्युत मोटर चलने पर विद्युत ऊर्जा का रूपान्तरण होता है-

(A) प्रकाश ऊर्जा में

(B) यांत्रिक ऊर्जा में

(C) रासायनिक ऊर्जा में

(D) तापीय ऊर्जा में


7. उच्चतम दक्षता प्राप्त करने के लिए डी.सी. जैरनेटर (DC Generator) में ब्रशों को रखना चाहिए

(A) किसी भी अक्ष

(B) ज्यामितिय अक्ष पर

(C) ज्यामितिय उदासीन अक्ष पर

(D) चुम्बकीय उदासीन अक्ष पर


8. ट्रेक्शन (Traction) कार्य के लिये डी. सी. सीरीज मोटर (DC Series Motor) सबसे उपयुक्त है, क्योंकि

(A) यह सबसे सस्ती होती है

(B) इसकी प्रारम्भिक धारा कम लेती है

(C) इसका प्रारम्भिक टार्क उच्च होता है

(D) यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है

 

 9. वोल्टता बनाने के लिए स्व उतेजित डी. सी. जनित्र को......क्या होना चाहिए

(A) क्षेत्र धारा की दिशा तथा घूमने की दिशा के बीच उचित सम्बन्ध

(B) क्षेत्र क्रोड में अवशेष चुम्बकत्व

(C) क्षेत्र परिपथ प्रतिरोध का मान क्रान्तिक मान से कम

(D) उपरोक्त सभी

 

10. घूर्णन क्षेत्र प्रकार के प्रत्यावर्तक (Alternator) के किस भाग से निर्गत लिया जाता है ?

(A) उतेजक (Exciter)

(B) क्षेत्र टर्मिनल (Field Terminals)

(C) रोटर (Rotor)

(D) स्टेटर (Stator)

 

11. ट्रांजिस्टरों में अर्द्धचालक के रुप में प्रयोग होता है

(A) जर्मेनियम

(B) पीतल

(C) सोना

(D) जस्ता

 

12. एक डी.सी. शंट जनित्र 230 वोल्ट पर 300 एम्पियर देता है ! शंट क्षेत्र तथा आर्मेचर का प्रतिरोध क्रमशः 115 तथा 0.05 ओम है , तो आर्मेचर वोल्टता पतन होगा ?

(A) 14.9 वोल्ट

(B) 15.13 वोल्ट

(C) 15.1 वोल्ट

(D) 15 वोल्ट

 

13. फलेमिंग के बायें हाथ के नियम में अगूठा दर्शाता है

(A) चालक पर लगने वाले बल की गति की दिशा

(B) धारा की दिशा

(C) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

(D) उपरोक्त तीनों की दिशा


14. अगर किसी मोटर की वाइन्डिंग में एक समूह की सभी कुण्डलियों का केन्द्र एक ही हो तो , वह कहलाती है :

(A) बासकेट वाइन्डिंग

(B) वितरित वाइन्डिंग

(C) स्कीन वाइन्डिंग

(D) संकेन्द्रित वाइन्डिंग

 

15. किसी डी.सी. जैरनेटर में प्रयुक्त इंटरपोल की ध्रुवता क्या होगी

(A) घूर्णन दिशा में गत पोल की ध्रुवता ध्रुव

(B) उत्तरी ध्रुव के समान  

(C) घूर्णन दिशा में आगामी पोल की ध्रुवता के समान

(D) दक्षिणी ध्रुव के समान

 

16. सामान्यतः आर्मेचर प्रतिरोध (Armature Resistance) का मान होता है

(A) 200 ओम

(B) 1 ओम

(C) 2000 ओम

(D) 10000 ओम

 

17. निम्न मे से किस प्रकार की मोटर को सबसे कम अनुरक्षण की आवश्यकता होती है ,

(A) स्क्विरल फेज इन्डक्शन मोटर (Squirrel Cage Induction Motor)

(B) स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर (Slip Ring Induction Motor)

(C) डी.सी. सिरीज मोटर (DC Series Motor)

(D) डी.सी. शंट मोटर (DC Shunt Motor)

 

18. चार पोल सिम्प्लैक्स लैप - वाउण्ड (Simplex Lap Wound) जैनरेटर में सामानान्तर पथों की संख्या कितनी होगी

(A) 16

(B) 2

(C) 8

(D) 4

 

19. डी. सी. मशीनों में तरंग लपेट (Wave Winding) निम्न मे से किसके लिए बनायी जाती है !

(A) अधिक धारा , कम वोल्टता

(B) तरंग वोल्टता , कम धारा

(C) अधिक वोल्टता , कम धारा

(D) तरंग धारा , अधिक वोल्टता

 

20. यदि चलती हुई डी. सी. शंट मोटर (DC Shunt Motor) का क्षेत्र परिपथ ओपन हो जाये तो

(A) इसकी घूर्णन गति अपरिवर्तित रहेगी

(B) इसकी घूर्णन गति घट जाएगी

(C) इसकी घूर्णन गति बढेगी

(D) मोटर रूक जाएगी

 

21. जब एक ट्रांजीस्टर (Transistor) को स्विच के रूप में प्रयोग किया जाता है, तो स्विचिंग के लिए कौन से टर्मिनल प्रयोग किये जाते है ?

(A) उत्सर्जक व आधार

(B) आधार व संग्राहक

(C) गेट व आधार

(D) संग्राहक व उत्सर्जक

 

22. एक तीन फेज प्रेरण मोटर (Three Phase Induction Motor) के चलते समय यदि सिंगल फेसींग हो जाता है तत्काल क्या प्रभाव पडेगा ?

(A) दो फेज पर चलकर अधिक धारा लेगी और वेष्ठन जलने की संभावना रहेगी

(B) गति कम हो जायेगी

(C) गति अत्यधिक हो जायेगी

(D) मोटर विपरीत दिशा में घूमने लगेगी

 

23. पिन टाइप इन्सुलेटरों (Pin Type Insulators) में पेटीकोट बनाये जाने का उद्देश्य हैं

(A) इन्सुलेटर का पिन सूर्य से सुरक्षित रहे

(B) वर्षा का पानी नीचे बह जाये

(C) इन्सुलेटर देखने में अच्छा लगे

(D) इन्सुलेटर की परावैद्युत सामर्थ्य

 

24. 11के.वी. लाइन के अंतिम छोर पर किस प्रकार का इन्सुलेटर (Insulator) लगाया जाता है ?

(A) डिस्क टाइप (Disc Type)

(B) पिन टाइप (Pin Type)

(C) शेकल टाइप (Shackle Type)

(D) ऎग टाइप (Egg Type)

 

25. सिन्क्रोनस मोटर (Synchronous) में डी.सी एक्साइटेशन धारा (DC Excitation Current) मान परिवर्तित करने से निम्न मे से क्या प्रभाव पड़ेगा

(A) मोटर स्पीड परिवर्तित होगी

(B) मोटर की शक्ति परिवर्तित होगी

(C) A  तथा B  दोनों परिवर्तित होगी

(D) मोटर का पावर फैक्टर परिवर्तित होगा


Electrician Theory 2nd Year NCVT Exam Model Paper -01 (26-50)

26. जीनर डायोड (Zener Diode) परिपथ में सामान्यतः किस बायस में जोड़ा जाता है

(A) पश्च अभिनती

(B) अग्र अभिनती

(C) अग्र व पश्च दोनों अभिनती

(D) शुन्य अभिनती


27. π (पाई) फिल्टर परिपथ में प्रयोग किया जाता है

(A) प्रेरक कुण्डली

(B) संधारित्र

(C) प्रेरक कुण्डली व संधारित्र दोनो

(D) प्रतिरोध

 

28. संधारित्र प्रकार के छत पंखा मोटर में संधारित्र लघु परिपथ हो गया हैं तो पंखा पर क्या प्रभाव पड़ेगा

(A) तेज चलेगा

(B) शोर के साथ चलेगा

(C) विपरीत दिशा में परन्तु धीरे चलेगा

(D) नहीं चलेगा

 

29. आर्मेचर कोर को लैमीनेटेड (पटलित) बनाने का कारण है :

(A) हिस्टरैसिस क्षति के मान को कम करना

(B) एडी करंट क्षति के मान को कम करना

(C) वजन में कमी लाना

(D) मूल्य में कमी लाना

 

30. सिन्कोनस मोटर (Synchronous Motor) की गति परिवर्तित कर सकते है

(A) वोल्टेज परिवर्तित कर के

(B) आवृति परिवर्तित कर के

(C) भार परिवर्तित कर के

(D) क्षेत्र उतेजन परिवर्तित कर के


31. एकल कला मोटर को आंरभ करने की सबसे किफायती विधि कोनसी है

(A) विभक्त कला विधि

(B) धारितीय आरम्भ विधि

(C) प्रेरण आरम्भ विधि

(D) प्रतिरोध आरम्भ विधि

 

32. किसी कार्य के लिए ए.सी. मोटर की अपेक्षा डी.सी. मोटर के उपयोग को पसन्द किया जाता है ?

(A) स्थिर स्पीड पर कार्य के लिए

(B) परिवर्तनीय स्पीड पर कार्य के लिये

(C) अधिक स्पीड पर कार्य के लिये

(D) कम स्पीड पर कार्य के लिये

 

33. एक शंट जनरेटर (Shunt Generator) के आरमेचर में प्रेरित वि.वा.ब. 600 वोल्ट है, आरमेचर प्रतिरोध 0.1 ओम है, यदि आरमेचर धारा 200एम्पीयर है तो टर्मीनल वोल्टेज कितना होगा

(A) 640 वोल्ट

(B) 580 वोल्ट

(C) 620 वोल्ट

(D) 600 वोल्ट

 

34. संधारित्र स्टार्ट प्रेरण मोटर की स्टार्टिंग व रनिंग वाईंडिंग के मध्य फेज अन्तर लगभग कितना होता है

(A) 180 डीग्री

(B) 60 डीग्री

(C) 90 डीग्री

(D) 120 डीग्री

 

35. सेलिएंट पोल रोटर में ध्रुवों की संख्या होती हैं

(A) 1 से 4

(B) 6 से 40

(C) 3 से 5

(D) 1 से 5

 

36. आल्टरनेटर (Alternator) किस सिद्धांत पर कार्य करता है

(A) फैराडे का नियम

(B) लैंज का नियम

(C) फलेमिंग का नियम

(D) हेलिक्स का नियम

 

37. आल्टरनेटर (Alternator) में प्रेरित वि.वा.ब. की आवर्ति ज्ञात करने का सूत्र क्या है

(A) आवृर्ति = PN/120

(B) आवृर्ति = P/120N

(C) आवृर्ति = N/120P

(D) आवृर्ति = 120P/N

 

38. आल्टरनेटर (Alternator) में प्रेरित वि.वा.ब. ज्ञात करने का सूत्र है

(A) EMF= BLVSinØ

(B) EMF= BL/VSinØ

(C) EMF= BLVCosØ

(D) EMF=  SinØ/BLV

 

39. बिना अवशिष्ट चुम्बकत्व (Residual Magnetism) के भी निम्न मे से कोनसा जैनरेटर वि.वा.बल पैदा कर सकता है ?

(A) कम्पाउण्ड

(B) पृथक् उतेजित जैनरेटर

(C) सिरीज जैनरेटर

(D) शंट जैनरेटर

 

40. तीन फेज रोटरी कन्वर्टर (3 Phase Rotary Convertor) को यदि प्राइम मूवर से प्रचालित किया जाये तो आउट पुट कोनसी होगी

(A) ए.सी.

(B) डी.सी

(C) .सी. व डी.सी दोनों

(D) ना .सी. ना डी.सी

 

41. इलेक्टिोनिक यूक्ति जो डी.सी को .सी धारा में परिवर्तित कर देती है, को क्या कहते हैं

(A) इन्वर्टर

(B) रेक्टीफायर

(C) कन्वर्टर

(D) डाइवर्टर

 

42. किस प्रकार के .सी. से डी.सी. कन्वर्टर में हानियां कम होती है

(A) मोटर जनरेटर सैट

(B) रोटरी कन्वर्टर

(C) मेटल रेक्टीफायर

(D) मर्करी आर्क रेक्टीफायर

 

43. जरमेनियम डायोड में फार्वड वाइस वोल्टेज कितनी होती है

(A) 1.5 वोल्ट

(B) 0.3 वोल्ट

(C) 0.7 वोल्ट

(D) 3.6 वोल्ट

 

44. पुर्ण तरंग दिष्टकारी परिपथ की रिपिल आवृर्ति कितनी होगी यदि सप्लाइ आवृर्ति 50हर्ट्ज हो तो

(A) 50 हर्टज

(B) 100 हर्टज

(C) 25 हर्टज

(D) 200 हर्टज

 

45. ट्रांजिस्टर के सिम्बल में तीर का चिन्ह किसको दर्शाता है

(A) उत्सर्जक

(B) आधार

(C) संग्राहक

(D) गेट

 

46. डायक का उपयोग किस कार्य के लिये किया जाता है

(A) उष्मा नियंत्रण परिपथ में

(B) मोटर की गति नियंत्रण परिपथ में

(C) प्रकाश लैम्प नियंत्रण परिपथ में

(D) उपरोक्त सभी में

 

47. एसी पंखा मोटर की गति को नियंत्रण के लिये अत्यंत कार्यक्षम थायरिस्टर की आवश्यकता है, वह अच्छी डिवाइस है

(A) डायोड

(B) यूजेटी

(C) ट्रायक

(D) बीजेटी

 

48. सिंगल डिजिट एल.इ.डी. डिस्पले युनिट में कितने सेग्मेंट होते हैं :

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

 

49. हंटिग (Hunting) दोष को दूर करने के लिये क्या किया जाता है

(A) मुख्य पोल अधिक

(B) इंटर पोल

(C) डेम्पर वाईडिंग

(D) उपरोक्त सभी

 

50. सिन्कोनस मोटर (Synchronous Motor) में लोड अधिक होने पर क्या होता है

(A) मोटर की गति बढ़ जाएगी

(B) मोटर जल जाएगी

(C) मोटर एक दम रुक जाएगी

(D) मोटर की गति कम हो जाएगी

Post a Comment

1Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !