Occupational Safety and health Question Bank in Hindi Set-01 इस Question Bank में समस्त प्रश्न NIMI Pattern (NSQF Level 5) पर आधारित है । ये प्रश्न Electrician और wireman Trade की 1st Year Online CBT Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ये Question Bank अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे Technial Helper, RRB, ALP, Metro, Technician, JDVVNL, JVVNL, UPPCL इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।
Occupational Safety and health Question Bank in Hindi Set-01 (1-10)
1. 5 स्टेप्स (5S) की अवधारणा में स्टेप 3S का निम्न में से क्या अर्थ होगा ?
(A) SEIRI
(B) SEITON
(C) SEISO
(D) SEIKTSU
Ans :-(C)
2. विद्युत उपकरणों में लगी आग को बुझाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
(A) रेत
(B) हेलान अग्निशामक
(C) CTC
(D) पानी
Ans :-(D)
3. काम पर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियंत्रण को निर्धारित करने वाला निम्न में से मुख्य कानून है ?
(A) कार्य अधिनियम 1974 में स्वास्थ्य और सुरक्षा
(B) श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिनियम 2011
(C) स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारी अधिनियम 1974
(D) स्वतंत्र ठेकेदार अधिनियम 2005 का स्वास्थ्य और सुरक्षा
Ans :-(A)
4. कार्य समय नियमावली के तहत औसत प्रति सप्ताह कितने घंटे काम करने वाले कर्मचारी की आवश्यकता हो सकती है ?
(A) 35 घंटे
(B) 48 घंटे
(C) 45 घंटे
(D) 42 घंटे
Ans :-(B)
5. निषेधात्मक चिन्ह का अर्थ है ?
(A) संकट अथवा भय , सावधान
(B) ऐसा न करने को दर्शाया है
(C) क्या करना चाहिए दर्शाता है
(D) ये सभी
Ans :-(B)
6. अनिवार्य चिन्ह की पृष्ठभूमि होती है ?
(A) सफेद पृष्ठ
(B) लाल पृष्ठ भूमि
(C) नीली पृष्ठ भूमि पर सफेद चिन्ह
(D) हरे पृष्ठ भूमि पर सफेद चिन्ह
Ans :-(C)
7. निम्न सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?
(A) चेतावनी चिन्ह (Warning sign)
(B) आवश्यक चिन्ह (Mandatory sign)
(C) निषेधक चिन्ह (Prohibition sign)
(D) सूचनात्मक चिन्ह (Information sign)
Ans :- (D)
8. अग्नि का शमन क्या है ?
(A) अग्नि में ईंधन मिलाना
(B) अग्नि से ईंधन अलग करना
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
Ans :- (D)
9. निम्न में से भौतिक हानि कोनसी है ?
(A) धूम्रपान (Smoking)
(B) कम्पन (Vibration)
(C) क्षरण (Corrosive)
(D) रेडियो सक्रियता (Radio active)
Ans :- (B)
10. निम्न में से अग्निरोधक को उपयोग करने का सही क्रम कोनसा है ?
(A)खींचना, निशाना लगाना, दबाना , घुमाना (Pull, Aim, Squeeze, Sweep)
(B)खींचना, निशाना लगाना, घुमाना, दबाना (Pull, Aim, Sweep, Squeeze)
(C)धकेलना, व्यवस्थित करना, दबाना, घुमाना (Push, Arrange, Squeeze, Sweep)
(D)धकेलना, व्यवस्थित करना, घुमाना, (Push, Arrange, Sweep, Sequence)
Ans :- (A)
Occupational Safety and health Question Bank in Hindi Set-01 (11-20)
11. 5s-संकल्पना में निम्न में से कौन सा चरण "Standardization” को दर्शाता है ?
(A) प्रथम चरण (Step - 1)
(B) द्वितीय चरण (Step - 2)
(C) तृतीय चरण (Step - 3)
(D) चतुर्थ चरण (Step - 4)
Ans :- (D)
12. निम्न में से कौन से प्लायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में किया जाता है ?
(A) फ्लैट नोज़ प्लायर (Flat nose plier)
(B) लॉन्ग नोज़ प्लायर (Long nose plier)
(C) राउंड नोज़ प्लायर (Round nose plier)
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर (Diagonal cutting plier)
Ans :- (C)
13. निम्न में से पिंसर का क्या उपयोग है ?
(A) फ्लेक्सिबल तार को ट्विस्ट करना
(B) छोटे व्यास के तार काटना
(C) लकड़ी में से पिन तथा कीलें निकालना
(D) छोटी वस्तु पकड़ना जहाँ ऊँगली न पहुँच सके
Ans :- (C)
14. निम्न सड़क सुरक्षा चिन्ह का क्या नाम है ?
(A) आवश्यक चिन्ह (Mandatory sign)
(B) सचेतक चिन्ह (Cautionary sign)
(C) सूचनात्मक चिन्ह (Informatory sign)
(D) निषेधक चिन्ह (Prohibition sign)
Ans :- (A)
15. मूल श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है ?
(A) नीला (Blue)
(B) श्वेत (White)
(C) पीला (Yellow)
(D) हरा (Green)
Ans :- (C)
16. विद्युत उपकरण में लगी आग को बुझाने हेतु निम्न में से कौन सा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है ?
(A) हेलॉन प्रकार (Halon type)
(B) झाग प्रकार (Foam type)
(C) गैस कारतूस प्रकार (Gas cartridge type)
(D) संग्रहित दबाव प्रकार (Stored pressure type)
Ans :- (A)
17. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है जो गर्मी पैदा करती है ?
(A) पुनर्चक्रण (Recycling)
(B) खाद डालना (Composting)
(C) भस्मीकरण (Incineration)
(D) अपशिष्ट संघनन (Waste compaction)
Ans :- (C)
18. धुएं से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का उपयोग किया जाता है ?
(A) एप्रन (Apron)
(B) चश्मा (Goggles)
(C) कान कवच (Ear mask)
(D) नाक कवच (Nose mask)
Ans :- (D)
19. BIS का पूर्ण रूप है
(A) Board of Indian Standard
(B) Bureau of Indian Standard
(C) Board of International Standard
(D) Bureau of International Standard
Ans :- (B)
20. भारी भार उठाने और स्थानांतरित करने के लिए निम्न में से किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(A) विन्च (Winches)
(B) क्रेन और स्लिंग (Crane and slings)
(C) लेयर और रोलर्स (Layers and Rollers)
(D) मशीन चालित प्लेटफार्म (Machine moving platforms)
Ans :- (B)
Conclusion-
इस Occupational Safety and health Question Bank in Hindi Set-01 में Electrician Trade के ncvt syllabus के अनुसार Occupational Safety and health अध्याय में से first aid, safety sign, fire extinguisher, ppe kit, road sign इत्यादि से सम्बंधित कुल 20 प्रश्न दिए गए है जो की आईटीआई Electrician Trade की online cbt exam के लिए मत्वपूर्ण है। इस Question Bank को ज्यादा से ज्यादा अपने साथियो के साथ शेयर अवश्य करे ताकि आपके सभी साथी आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करे। मुझे आशा है की आपको ये प्रश्न बैंक पसंद आया होगा इसके बारे में आप निचे कमेंट कर अवश्य बताये ।