Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2016

0

Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2016
February 2016 मे आयोजित NCVT Exam (ITI) का इलेक्ट्रिशियन थ्यौरी सेमेस्टर 3rd का solved paper नीचे दिया गया है, इस प्रकार के प्रश्न आगामी ITI की CBT Online Exam मे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
 मुझे आशा है की आप इस प्रश्न पत्र का अध्यन कर न केवल आईटीआई की cbt based परीक्षा मे सफलता प्राप्त करोगे अपितु इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन ओर इलैक्ट्रिकल से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षा मे भी अछे अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाओगे ।

इन्ही आशाओ के साथ हम आपके लिए ओर भी solved paper शीघ्र ही लेकर आएंगे आप ऐसे ही निरंतर हमारे इस ब्लॉग पर visit करते रहिए ।

Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2016

1. किसी 3 - फेस इण्डक्शन मोटर के प्रत्येक फेस की वाइंडिंग में फेस के कोण का अन्तर निम्न में से कितना होता है ?

(A)  90°

(B)  120°

(C)  180°

(D)  360°

 उत्तर - (B)

 

2. किसी 3 - फेस इण्डक्शन मोटर की समकालिक गति (Ns) की गणना करने का सूत्र है

(A)  Ns=(120f/p) RPM

(B)  Ns = (60f/p) RPM

(C)  Ns=(pf/60) RPM

(D)  NS=(120/pf) RPM

उत्तर - (A)

 

3. 50Hz की फ्रीक्वेन्सी के साथ 750 rpm पर चल रही 3 - फेस इण्डक्शन मोटर के ध्रुवों की संख्या की गणना करें ? (A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर - (D)

 

4. एक 3 - फेस इण्डक्शन मोटर को 4 पोल के लिए, 50 Hz फ्रीक्वेन्सी की आपूर्ति के लिए वाउण्ड किया गया है और यह 1440 rpm की गति से चल रही है । इसकी प्रतिशत स्लिप ज्ञात करें ?

(A) 6 %

(B) 5 %

(C) 4 %

(D) 3 %

उत्तर - (C)

 

5. किसी इण्डक्शन मोटर का टॉर्क किसके समानुपाती होता है ?

(A)  रोटर गति, घर्षणीय स्लिप और रोटर की फ्रीक्वेन्सी के

(B)  स्टेटर फ्लक्स, रोटर करन्ट और रोटर के पावर फैक्टर के

(C)  स्टेटर करन्ट, समकालिक गति और रोटर के पावर फैक्टर के

(D)  रोटर फ्रीक्वेन्सी, स्टेटर फ्लक्स तथा घर्षणीय स्लिप के

उत्तर - (B)

 

6. किसी स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर को प्रचालित करने के लिए, निम्न में से किस प्रकार का 3 - फेज इण्डक्शन मोटर स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है ?

(A)  DOL स्टार्टर

(B)  स्टार-डेल्टा स्टार्टर

(C)  रोटर-प्रतिरोध स्टार्टर

(D)  ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर

उत्तर - (C)

 

7. किसी 10 HP (मीट्रिक) स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर द्वारा निर्मित टॉर्क की गणना न्यूटन मीटर में करें ?

(A) 24.4 Nm

(B) 24.75Nm

(C) 25.42 Nm

(D) 26.35 Nm

उत्तर - (A)

 

8. किसी 3 - फेस वाली इण्डक्शन मोटर के चलने के दौरान यदि सिंगल फेसिंग प्रेवेन्टर के साथ स्टार्टर बार - बार ट्रिप कर रहा हो, तो इसका सम्भावित कारण कौन - सा है ?

(A)  रिले सम्पर्क का अनुचित तरीके से कार्य करना

(B)  फेस सिक्वेन्स का अनुचित होना

(C)  लाइन वोल्टेज में असाधारण उतार चढ़ाव का होना

(D)  होल्डिंग सर्किट का खुला होना

उत्तर - (C)

 

9. सिंगल फेस वाली इण्डक्शन मोटर में दिए गए सेन्ट्रीफ्यूरल स्विच का उद्देश्य है

(A)  रनिंग के दौरान स्टार्टिंग और रनिंग वाइंडिंग को संयोजित करना

(B)  शॉर्ट सर्किट दोष उत्पन्न होने पर मोटर को ट्रिप - ऑफ करना

(C)  75 % गति प्राप्त करने के पश्चात् स्टार्टिंग वाइंडिंग को विसंयोजित करना

(D)  मोटर की गति को नियन्त्रित करना

उत्तर - (C)

 

10. किसी सिंगल फेज इण्डक्शन मोटर की मुख्य और स्टार्टिंग वाइंडिंग के बीच में फेज के कोण का अन्तर होता है (A)  90°

(B)  120°

(C)  180°

(D) 360°

उत्तर - (A)

 

11. रैसिस्टेन्ट स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर का अनुप्रयोग है

(A)  रेफ्रीजरेटर में

(B)  हेयर ड्रायर में

(C)  बिजली की घड़ियों में

(D)  कपड़े धोने की मशीनों में

उत्तर - (D)

 

12. किस प्रकार की सिंगल फेस की मोटर को AC और DC दोनों सप्लाई में प्रयोग किया जा सकता है ?

(A)  शेडेड पोल मोटर

(B)  यूनिवर्सल मोटर

(C)  रिपल्शन मोटर

(D)  कैपेसिटर - स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर

उत्तर - (B)

 

13. स्थायी कैपेसिटर मोटर का प्रयोग अधिकतर किया जाता है ?

(A)  कम्प्रेसर में

(B)  ब्लोवर में

(C)  छत के पंखे में

(D)  कपड़े धोने की मशीन में

उत्तर - (C)

 

14. सिंगल फेस मोटरों में प्रयुक्त कैपेसिटर का उद्देश्य है ।

(A)  मोटर की स्टार्टिग टॉर्क को बढ़ाना

(B)  रोटेटिंग चुम्बकीय फील्ड का सृजन करने के लिए फेजों को विभक्त करना

(C)  मोटर के शोर को कम करना

(D)  मोटर को ओवर लोड होने से बचाना

उत्तर - (B)

 

15. एक आल्टरनेटर से प्रेरित वि.वा.ब.(E0) के परिमाण को E0 = BLV sinØ के सूत्र द्वारा प्रदर्शित किया जाता है । सूत्र में अक्षर 'V’ क्या दर्शाता है

(A)  आल्टरनेटर द्वारा बनाई गई वोल्टेज को

(B)  वेबर में बल की चुम्बकीय रेखाओं की संख्या को

(C)  वेबर / वर्ग मीटर में फ्लक्स का घनत्व

(D)  लूप रोटेशन में मीटर प्रति सेकण्ड वेग को

उत्तर - (A)

 

16. 1000 rpm पर प्रचालित 6 पोल आल्टरनेटर के प्रति सेकण्ड चक्रों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

(A) 50 चक्र/सेकण्ड

(B) 60 चक्र/सेकण्ड

(C)  70 चक्र/सेकण्ड

(D) 75 चक्र/सेकण्ड

उत्तर - (A)

 

17. पिच फैक्टर तथा वितरण फैक्टर पर विचार करते हुए किसी सिंगल फेस आल्टरनेटर का emf समीकरण होगा (A)  2.22 ØfTKdKc Volt

(B) 4.44 Kp Kd f Ø T Volt

(C)  4.44 Kd f ØT Volt

(D) 2.22 Ø f 2T

उत्तर - (B)

 

18. आल्टरनेटर के वोल्टेज रेगुलेशन की प्रतिशतता की गणना तब करें जब इसकी टर्मिनल वोल्टेज पूर्ण भार पर 210 वोल्ट से बढ़कर बिना भार के 220 वोल्ट होती है

(A)  4.76%

(B)  4.65%

(C)  4.54%

(D)  3.75%

उत्तर - (A)

 

19. स्टैपर मोटर का अनुप्रयोग होता है

(A)  क्वॉयल वाइन्डरों में

(B)  फैक्स मशीनों में

(C)  लिफ्टों और होइस्टों में

(D)  कम्प्रेसरों में

उत्तर - (B)

 

20. किसी सिन्क्रोस्कोप का कार्य है

(A)  समतुल्य दो आल्टरनेटरों के सही दृष्टांत को इंगित करना

(B)  आने वाले आल्टरनेटर को बस बार के साथ जोड़ना

(C)  आने वाले आल्टरनेटर की फ्रीक्वेन्सी को समायोजित करना

(D)  आने वाले आल्टरनेटर और बस बार की सही फेस सिक्वेन्स को इंगित करना

उत्तर - (D)

 

21. तुल्यकालिक मोटरों में प्रयोग की जाने वाली डैम्पर वाइंडिंग का क्या उद्देश्य होता है ?

(A)  तुल्यकालिक मोटरों में क्षेत्र उत्तेजन प्रदान करना

(B)  तुल्यकालिक मोटरों में निरन्तर गति को बनाए रखना

(C)  तुल्यकालिक मोटरों को आरम्भ करना

(D)  तुल्यकालिक मोटरों में रोटेटिंग चुम्बकीय फील्ड को स्थापित करना

उत्तर - (B)

 

22. तुल्यकालिक मोटरों का मुख्य प्रयोग है

(A)  लिफ्टों और होइस्ट में

(B)  पावर फैक्टर करेक्शन डिवाइस के रूप में

(C)  सिंचाई वाले पम्प सैट में

(D)  इलैक्ट्रिक ट्रैक्शन में

उत्तर - (B)

 

23. गतिशील पार्ट्स का प्रयोग करते हुए, AC को DC में बदलने की विधि कौन - सी है ?

(A)  मरकरी आर्क रेक्टिफायर

(B)  सिलिकॉन नियन्त्रित रेक्टिफायर (SCR)

(C)  MG सैट

(D)  धातु रेक्टिफायर

उत्तर - (C)

 

 

24. निम्न पावर फैक्टर का मुख्य कारण होता है

(A)  उपकरण को होने वाली आपूर्ति वोल्टेज में उतार चढ़ाव

(B)  सर्किट में रिएक्टिव पावर

(C)  नियन्त्रक डिवाइसों की गलत रेटिंग

(D)  सर्किट में लूज कनेक्शनों का टर्मिनेशन

उत्तर - (B)

 

25. एक इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस, जो दिष्टधारा (DC) को प्रत्यावर्ती धारा (AC) में बदलता है, को कहते हैं

(A)  कन्वर्टर

(B)  रेक्टिफायर

(C)  इन्वर्टर

(D)  डायोड

उत्तर - (C)

 

26. निम्न मशीनों में से कौन - सी मशीन में तुल्यकालिक मोटर और DC जेनरेटर के कार्यों का संयोग होता है ?

(A)  MG सेट

(B)  रोटरी कन्वर्टर

(C)  तुल्यकालिक मोटर

(D)  ब्रुश रहित आल्टरनेटर

उत्तर - (A)

 

27. किसी ट्रांसफॉर्मर कोर वाइंडिंग की क्रॉस सेक्शन के क्षेत्रफल को निम्न अनुसार दिया जाता है A = 3.8x (P1/BXfXSX10-1) इस सूत्र में 'S' किसका संकेतक है ?

(A)  ट्रांसफॉर्मर की वाट में इनपुट पॉवर

(B)  टेस्ला में फ्लक्स का घनत्व

(C)  वाइंडिंग वायर की ampere/mm2 में धारा घनत्व

(D)  सामग्री का घनत्व g/cc में

उत्तर - (D)

 

28. क्वॉयल वाइंडिंग मशीन में मैनड्रेल का क्या कार्य होता है ?

(A)  यह बॉबिन को मजबूती से होल्ड करने में सहायक है

(B)  इसके द्वारा क्वॉयल के Turns की सही संख्या का निर्धारण किया जाता है

(C)  सही टेंशन के तहत तार की जाँच करने में सहायता करती है

(D)  यह फीड को अपेक्षित बिन्दु पर रोकने और रिवर्स करने का कार्य करती है

उत्तर - (A)

 

29. किन्हीं दो साथ वाले विपरीत पोल के बीच की दूरी को कहते हैं

(A)  क्वॉयल थ्रो

(B)  पोल पिच

(C)  क्वॉयल स्पैन

(D)  क्वॉयल पिच

उत्तर - (B)

 

30. AC मोटर वाइंडिंग में क्वॉयल के समूहों की संख्या की गणना करने का सूत्र है

(A)  Number of coils/Number of phases

(B)  Number of coils x number of poles

(C)  Number of phases x number of poles

(D)  Number of coil/ (Number of phases x number of poles)

उत्तर - (B)

 

31. यदि किसी वाइंडिंग में क्वॉयल/पोल/फेजों की संख्या एक हो, तो ऐसी वाइंडिंग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A)  वितरित वाइंडिंग

(B)  स्कीन वाइंडिंग

(C)  विकेंद्रित वाइंडिंग

(D)  संकेद्रित वाइंडिंग

उत्तर - (C)

 

32. AC मोटर के 6 पोल की इलैक्ट्रीकल डिग्री होती है

(A) 1080°

(B) 720°

(C) 540°

(D) 360°

उत्तर - (A)

 

33. निम्न में से किस प्रकार की वार्निश की निम्न सामर्थ्य और उच्च पोरोसिटी होती है ?

(A) बेकिंग वार्निश

(B) थर्मोसेटिंग वार्निश

(C) सॉल्वेन्ट वार्निश

(D) एयर - ड्राईंग वार्निश

उत्तर - (A)

 

34. निम्न में से कौन - सी अचालक सामग्री का सम्बन्ध 'E' श्रेणी के अचालक से है ?

(A)  कॉटन का

(B)  सिलिकॉन एलास्टोमेर का

(C)  लेदरॉयड पेपर का

(D)  ग्लास फाइबर का

उत्तर - (A)

 

35. 36 स्लॉट 4 पोल 3 - फेज वाली सिंगल लेयर वितरण वाइंडिंग के लिए, निम्न में से कितने क्वॉयल की आवश्यकता होती है ?

(A) 36 क्वॉयल

(B) 28 क्वॉयल

(C) 24 क्वॉयल

(D) 18 क्वॉयल

उत्तर - (D)

 

36. नीचे चित्र में दिखाई गई आर्मेचर वाइंडिंग निम्न में से किस प्रकार की है ?

(A) सिम्पलेक्स लैप वाइंडिंग

(B) सिम्पलेक्स वेव वाइंडिंग

(C) डुप्लेक्स प्रोगेसिव लैप दाइंडिंग

(D) सिम्पलेक्स रिट्रोग्रेसिव वेव वाइंडिंग

उत्तर - (D)

 

37. 4 पोल वाले डुप्लेक्स वेव वाउण्ड आर्मेचर में, निम्न में से कितने समानान्तर पाथ होते हैं ?

(A) 2

(B) 0

(C) 6

(D) 8

उत्तर - (A)

 

38. प्रदीप्ति या प्रदीपन की मीट्रिक इकाई है

(A)  लक्स

(B)  ल्यूमन

(C)  कैण्डिला

(D)  ल्यूमन/वाट

उत्तर - (A)

 

39. नीला रंग प्राप्त करने के लिए, नियोन साइन लैम्प में, कौन - सा मुख्य बेसिक फ्लोरसेन्ट पाउडर का प्रयोग किया जाता है ?

(A)  कैडमियम सिलिकेट

(B)  कैल्शियम सिलिकेट

(C)  कैल्शियम टंगस्टेट

(D)  जिंक सिलिकेट

उत्तर - (C)

 

40. सोडियम पेपर लैम्प की औसत जीवन अवधि है

(A)  1000 घण्टे

(B) 2000 घण्टे

(C) 3000 घण्टे

(D) 6000 घण्टे

उत्तर - (C)

 

41. किसी फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के लैम्प में स्ट्रोबो स्कोपिक प्रभाव को रोका जा सकता है

(A) 40 वाट की सीरीज में चोक के साथ दो 20 वाट के लैम्पों के द्वारा

(B  दो - ट्यूब लाइटों को , लैग - लीड सर्किट के रूप में समानान्तर जोड़ कर

(C) उच्च वेल्यू रेन्ज के कैपेसिटर को जोड़ कर

(D) थर्मल प्रकार के स्टार्टर का प्रयोग करके

उत्तर - (B)

 

42. यार्ड में प्रकाश के उद्देश्य से किस प्रकार के रिफ्लेक्टर का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डिस्पर्सिव टाइप

(B) मिरर टाइप

(C) पैराबोलिक टाइप

(D) सॉफ्ट लाइट टाइप

उत्तर - (C)

 

43. लाल रंग के LED की फॉरवर्ड वोल्टेज ड्रॉप होती है

(A) 2.2 वोल्ट

(B) 2.1 वोल्ट

(C) 1.8 वोल्ट

(D) 1.6 वोल्ट

उत्तर - (C)

 

44. IE के नियम संख्या 54 के अनुसार , निम्न व मध्यम वोल्टेज के लिए , सप्लाई आरम्भ करने के बिन्दु पर , वोल्टेज में किससे अधिक विचलन नहीं होगा ?

(A) 3.0 %

(B) 4.0 %

(C) 5.0 %

(D) 12.5 %

उत्तर - (C)

 

45. गीले ग्राइंडरों में , किस प्रकार की AC सिंगल फेज इण्डक्शन मोटर का प्रयोग होता है ?

(A) कैपेसिटर स्टार्ट - केपेसिटर रन मोटर

(B)  कैपेसिटर स्टार्ट - इण्डक्शन रन मोटर

(C) स्थाई कैपेसिटर मोटर

(D) यूनिवर्सल मोटर

उत्तर - (D)

 

46. किसी भी सर्किट ब्रेकर की क्षमता को आम तौर पर व्यक्त किया जाता है .........

(A) मेगा वोल्ट एम्पियर (MVA) में

(B) किलो वोल्ट एम्पियर (KVA) में

(C) किलो एम्पियर (KA) में

(D) वोल्ट एम्पियर (VA) में

उत्तर - (A)

 

47. XLPE केबल का विस्तारित रूप है

(A)  X - Line Power Electrical cable

(B) Cross - Line Polythene Enameled cable

(C) Cross - Linked Poly Ethylene cable

(D) X - Layers of Poly Ethylene cable

उत्तर - (C)

 

48. AC रिले में, चैटरिंग शोर को किसके द्वारा कम किया जा सकता

(A) कॉन्टेक्टस् के बीच में एबेस्टॉस को रखकर

(B) चुम्बकीय फील्ड की टिप के समीप क्वॉयल की शेडिंग प्रदान करके

(C) क्वॉयल और कॉन्टेक्ट्स के ऊपर से गंदे कणों को साफ करके

(D) क्वॉयल के कोर पर वार्निश को लगाकर

उत्तर - (B)

 

49. किस प्रकार के बहु - मंजिलों वाले भवनों में, किस प्रकार की मेन टाइप की वितरण प्रणाली को बढावा देना उचित होगा ?

(A) वर्कशॉप बिल्डिंग

(B) उपकेन्द्र वाली बिल्डिंग

(C) आवासीय फ्लैट

(D) शॉपिंग कॉम्पलेक्स की बिल्डिग

उत्तर - (C)

 

50. PVC केबल की उच्चतर शॉर्ट सर्किट रेटिंग 160° C है, परन्तु XLPE केबल के लिए यह है

(A) 250° C

(B) 200° C

(C) 180° C

(D) 160° C

उत्तर - (A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !