MCQ On 3 Phase Induction Motor In Hindi Set-2

0

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 3 Phase Induction Motor MCQs In Hindi Set-02 से संम्बन्धित प्रश्नोत्तरी इस पोस्ट में दी गई है जो की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के फर्स्ट ईयर से समंन्धित है। यह प्रशोत्तरी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन ट्रेड से सम्बन्धित समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

3 Phase Induction Motor MCQs In Hindi Set-02

3 Phase Induction Motor MCQs In Hindi Set-02 (1-10)

1. मोटर के बाह्य केज का प्रतिरोध अधिक होने से क्या उच्च होता है?

(A) स्टार्टिग टॉर्क

(B) स्टार्टिग गति

(C) स्टार्टिग करंट

(D) स्टार्टिग वाल्टेज

उत्तर-(A)

 

2. मोटर के रनिंग के समय टॉर्क को बनाये रखता है-

(A) बाह्य केज

(B) भितरी केज

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

 

3. स्क्विरल केज मोटर की गति नियत क्यो रहती है?

(A) रोटर के एंठने से

(B) स्टेटर के एंठने से

(C) वाइंिडंग के एंठने से

(D) पोल के एंठने से

उत्तर-(A)

 

4. सिंगल व डबल केज मोटर की गति शुन्य लोड से पूर्ण लोड पर रहती है

(A) परिवर्तनीय

(B) अस्थिर

(C) स्थिर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(C)

 

5. सिंगल व डबल केज मोटरो में से स्टार्टिग टॉर्क उच्य होता है

(A) सिंगल केज

(B) डबल केज

(C) दोनो

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

 

6. सिंगल केज मोटर्स का उपयोग किया जाता है

(A) लोड पर

(B) हल्के लोड पर

(C) भारी लोड पर

(D) बिना लोड पर

उत्तर-(D)

 

7. डबल केज मोटर्स का उपयोग किया जाता है

(A) लोड पर

(B) हल्के लोड पर

(C) भारी लोड पर

(D) बिना लोड पर

उत्तर-(B)

 

8. लेथ मशीन, ग्राइंडर, वाटर पम्प में उपयोग होने वाली मोटर है

(A) सिंगल केज

(B) डबल केज

(C) दोनो

(D) कोई नही

उत्तर-(A)

 

9. टेक्सटाइल मील, स्लाटर, कटिंग टूल मशीन में उपयोग होने वाली मोटर है

(A) सिंगल केज

(B) डबल केज

(C) दोनो

(D) कोई नही

उत्तर-(B)

 

10. स्क्विरल केज मो टर मे ं कौनसा दोष प्राप्त हो ता है

(A) चुम्बकीय लॉकिंग

(B) चुम्बकीय चॉकिंग

(C) चुम्बकीय टॉकिंग

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

3 Phase Induction Motor MCQs In Hindi Set-02 (11-20)

11. चुम्बकीय लॉकिंग को दूर करने के लिए रोटर स्लॉट्स की संख्या रखी जाती है

(A) 2,4,6

(B) 10,20,30

(C) 100,200,300

(D) 11,13,17,23

उत्तर-(D)

 

12. स्लिप रिंग मोटर में प्रयोग किया जाने वाला रोटर है

(A) सिंगल केज

(B) डबल केज

(C) वाउण्ड

(D) कोई नही

उत्तर-(C)

 

13. वाइंडिग युक्त रोटर को कहते है

(A) सिंगल केज

(B) डबल केज

(C) वाउण्ड

(D) कोई नही

उत्तर-(C)

 

14. थ्री फेज सप्लाई स्लिप रिंग को देते है

(A) तांबा से

(B) कार्बन ब्रश से

(C) पीतल से

(D) अर्द्धचालक से

उत्तर-(B)

 

15. कम्प्रेसर, क्रेन, स्टिल मिल, प्रिंटिंग प्रेस में उपयोग होने वाली मोटर है

(A) स्लिप रिंग मोटर

(B) स्क्विरल केज

(C) स्टेपर मोटर

(D) रिपल्शन मोटर

उत्तर-(A)

 

16. कौनसी मोटर का अनुरक्षण शुन्य या नगण्य होता है

(A) स्लिप रिंग मोटर

(B) स्क्विरल केज

(C) स्टेपर मोटर

(D) रिपल्शन मोटर

उत्तर-(B)

 

17. स्लिप रिंग मोटर को स्टार्ट करने के लिए उपयोग लेते है

(A) डी.ओ.एल.

(B) स्टार डेल्टा

(C) डाइरेक्ट करंट

(D) 3 फेज रिहोस्टेट

उत्तर-(D)

 

18. स्लिप रिंग मोटर का पावर फैक्टर होता है

(A) 0.5 से 0.6

(B) 0.4 से 0.6

(C) 0.5 से 0.8

(D) 0.8 से 0.9

उत्तर-(D)

 

19. कौनसी मोटर की घुर्णन गति बदलना कठिन है

(A) स्लिप रिंग मोटर

(B) स्क्विरल केज

(C) स्टेपर मोटर

(D) रिपल्शन मोटर

उत्तर-(B)

 

20. स्कवायरल केज मोटर का स्टार्टिंग करंट होता है

(A) लोड करंट के 5 गुणा

(B) लोड करंट के 4 गुणा

(C) लोड करंट के 3 गुणा

(D) लोड करंट के 2 गुणा

उत्तर-(A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !