MCQ On Illumination In Hindi Set-03 :- Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Illumination की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Illumination से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
MCQ On Illumination In Hindi Set-03 (1-10)
1. वोल्टता जो निऑन साईन ट्यूब के
प्रचालन के लिए आवश्यक है किस पर निर्भर करती है ?
(A) नली में भरी गैंस पर
(C) नली की लम्बाई पर
(D) प्रचालन के समय पर
Ans :- (C)
2. प्रकाश का रंग जो निऑन साईन ट्यूब द्वारा उत्पन्न होती है
किस पर निर्भर करती है ?
(A) नली के प्रचालन के समय पर
(B) नली के तापमान पर
(C) नली में भरी गई गैंस पर
(D) नली में से प्रवाहित होने वाली धारा पर
Ans :- (C)
3. उस लैम्प का तुरंत बंद कर देगें जो जल्दी-जल्दी जलता
बुझ्ाता है क्यों ?
(A) वोल्टता वृद्धि के कारण दूसरे लैम्प भी खराब हो सकते है
(B) पावर फैक्टर घटता है
(C) चोक अथवा स्टार्टर खराब हो जायेगा
(D) दीप के तंतु फुंक जाऐगें
Ans :- (D)
4. क्या होगा अगर एक प्रतिदीप्त लैम्प की चोक कुंडली शॉट
सर्किट हो जाए ?
(A) लैम्प को पुनः चालू करने पर उसका तंतु फुंक जाऐगा
(B) उसका रंग बदल जायेगा
(C) लैम्प कम प्रकाश देगा
(D) उसकी दक्षता बढ जायेगी
Ans :- (A)
5. लैम्प होल्डर जो एडीसन स्क्रू प्रकार का है के बाहरी
चूडीदार संपर्क को हमेशा किससे जोडना चाहिए ?
(A) सर्किट के न्यूट्रल तार से
(B) सर्किट के अर्थ तार से
(C) किसी से भी नहीं
(D) सर्किट के फेज तार से
Ans :- (A)
6. तापमान जो एक गैंस भरे टंगस्टन लैंम्प के प्रचालन के लिए
आवश्यक है?
(A) 135 0C
(B) 1000 0C
(C) 1500 0C
(D) 2300 0C
Ans :-(D)
7. निम्न में से कौन प्रकाश का वेग दर्शाता है ?
(A) 3X108 m/sec
(B) 6X108 m/sec
(C) 10X108 m/sec
(D) 50X108 m/sec
8. तरंग दैर्ध्य को किस ईकाई में मापा जाता है ?
(A) किलोमीटर
(B) अंगस्ट्रोम
(C) स्टिरेडियन
(D) जूल
Ans :- (B)
9. मानव आंख कितना तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के लिए अधिक संवेदनशील है ?
(A) 7800 Ǻ
(B) 3900 Ǻ
(C) 5500 Ǻ
(D) 2000 Ǻ
Ans :- (C)
10. किस ईकाई में घन कोण को मापा जाता है ?
(A) रेडियन
(B) स्टेडियन
(C) मीटर
(D) एंगस्ट्राम
Ans :- (B)
MCQ On Illumination In Hindi Set-03 (11-20)
11..........दृश्य प्रकाश का तरंगदैर्ध्य है
?
(A) 3900 Ǻ से 7800 Ǻ के बीच
(B) 7800 Ǻ से 8800 Ǻ के बीच
(C) 9800 Ǻ से 12000 Ǻ के बीच
(D) 12000Ǻ से 15000 Ǻ के बीच
Ans :- (A)
12. इल्युमिनेशन की ईकाई एम.के.एस. पद्धति में क्या होती है ?
(A) मीटर2
(B) लक्स
(C) ल्यूमेन
(D) स्टेरेडियन
Ans :- (B)
13. किसी लैम्प की दक्षता .........में मापी जाती है ?
(A) कैंडल पॉवर/वाट
(B) ल्यूमेन/वाट
(C) लक्स/वाट
(D) मीटर/सेकेंड
Ans :- (B)
14. स्टेरेडियन की संख्या त अर्द्धव्यास के गोले में कितनी
होगी ?
(A) π स्टेरेडियन
(B) 4π स्टेरेडियन
(C) 6π स्टेरेडियन
(D) 3π स्टेरेडियन
Ans :- (B)
15. किस ईकाई में इल्युमिनेशन की तीव्रता मापी जाती है ?
(A) लक्स/स्टिरेडियन
(B) मीटर/सेकेंड
(C) ल्यूमेन/स्टेरेडियन
(D) ल्यमेन
Ans :- (C)
16. एक फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube) में किस क्रम
में चोक का संजोजन किया जाता है ?
(A) सामांतर क्रम
(B) श्रेणी क्रम
(C) मिश्रित क्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B)
17. निम्न में कौनसा इल्युमिनेशन का दूसरा नियम है ?
(A) वर्ग का व्युत्क्रम नियम
(B) आकर्षण का नियम
(C) लैंम्बर्ट का कोसाईन नियम
(D) ओह्म का नियम
Ans :- (C)
18. क्या कारण है कि ताप दीप्त लैम्प में वायुरहित कांच के बल्ब
का प्रयोग किया जाता है ?
(A) यह धारा का संवहन रोकता है
(B) यह फिलामेंट पदार्थ का ऑक्सीकरण होने से बचाता है
(C) यह विकिरण द्वारा तापमान के कम होने को रोकता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans :- (D)
19. क्या कारण है कि ताप दीप्त लैम्पों में फिलामेंट में
टंगस्टन का उपयोग किया जाता है ?
(A) इसमें कंपन को सहने के लिए पर्याप्त यांत्रिक सामर्थ्य
होती है
(B) इसका गलनांक उच्च होता है
(C) यह बहुत सस्ता होता है
(D) अ व ब दोनों
Ans :- (D)
20. किस कारणवश लैम्प के फिलामेंटों के लिए कार्बन का प्रयोग
नहीं किया जाता है ?
(A) यह बहुत महंगा होता है
(B) इसका तापमान गुणांक ऋणात्मक होता है
(C) यह उच्च तापमान पर विघटित हो जाता है और लैम्प की आंतरिक
सतह को काला कर देता है
(D) ब व स दोनों
Ans :- (D)