MCQs On Alternator In Hindi-2

0

MCQs On Alternator In Hindi-2

MCQs On Alternator In Hindi-2

1.किस प्रकार की धारा प्रत्यावर्त (Alternator) उत्पन्न करता है 

(A) डी.सी. तथा ए.सी. दोनों

(B) ए.सी.

(C) डी.सी.

(D) प्लसेटिंग डी.सी.

उत्तर-(B)

 

2.किस सिद्धान्त पर प्रत्यावर्तक (Alternator) कार्य करता है ?

(A) पारस्परिक प्रेरण

(B) फैराडे के विधुत चुंबकीय प्रेरण नियम

(C) स्वतः इंडक्शन

(D) ओहम के नियम

उत्तर-(B)

 

3.किस प्रकार की धारा की आवश्यकता प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर की होती है ?

(A) डी.सी. की 

(B) स्पंदित डी.सी. की

(C) ए.सी. की

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A)

 

4.बडे आकार के प्रत्यावर्तक (Alternator) में फलक्स किस प्रकार का होता है ?

(A) फलक्स व चालक दोनों घूमने वाले

(B) घूर्णन

(C) फलक्स और चालक दोनों स्थिर

(D) स्थिर

उत्तर-(B)

 

5.प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर में कितने स्लिप रिंग्स होते है ?

(A) एक स्लिप रिंग

(B) तीन स्लिप रिंग

(C) दो स्लिप रिंग

(D) कोई स्लिप रिंग नहीं

उत्तर-(C)

 

6.रोटर की डी.सी. सप्लाई देने वाला जनित्र क्या कहलाता है ?

(A) इंवर्टर

(B) उतेजक

(C) कनवर्टर

(D) सिक्रोंनस जनित्र

उत्तर-(B)

 

7.निम्न में से कौन एक प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर का प्रकार है ?

(A) बेलनाकार प्रकार

(B) सेलियेंट पोल टाईप

(C) दोनों सेलियंट पोल तथा बेलनाकार प्रकार के

(D) घुमावदार प्रकार के

उत्तर-(C)

 

8.किस गति के प्राईम मूवर में प्रायः सेलिएंट पोल प्रकार के रोटर प्रयोग होता है ?

(A) मध्यम गति

(B) मध्यम तथा उच्च

(C) उच्च गति

(D) निम्न व मध्य गति

उत्तर-(D)

 

9.किस गति के प्राईम मूवर में प्रायः बेलनाकार प्रकार के रोटर प्रयोग होता है ?

(A) उच्च गति

(B) मध्यम गति

(C) निम्न गति

(D) निम्न व मध्य गति

उत्तर-(A)

 

10.निम्न में से किस बात पर प्रत्यावर्तक (Alternator) में उत्पन्न विधुत वाहक बल की आवृति निर्भर करती है ?

(A) प्रत्यावर्तक के ध्रुवों की संख्या

(B) प्रत्यावर्तक की गति पर

(C) प्रत्यावर्तक के आकार पर

(D) अ व ब दोनों

उत्तर-(D)

 

11. 1500 आरपीएम पर चल रहा एक प्रत्यावर्तक (Alternator) 50हटर्ज पर वोल्टेज उत्पन्न करता है प्रत्यावर्तक (Alternator) के पोलों की संख्या होगी ?

(A) 2 पोल

(B) 6 पोल

(C) 8 पोल

(D) 4 पोल

उत्तर-(D)

 

12. 3000 आरपीएम पर चल रहे 2 पोल प्रत्यावर्तक (Alternator) की आवृत्ति होगी ?

(A) 150 हटर्ज

(B) 100 हटर्ज

(C) 50 हटर्ज

(D) 25 हटर्ज

उत्तर-(C)

 

13. सेंलियेंट पोल टाईप रोटर होते है ?

(A) टेडे शॉफ्ट वाले

(B) व्यास में छोटे

(C) अक्षीय लंबाई में बडे

(D) व्यास में बडे और अक्षीय लंबाई में छोटे

उत्तर-(D)

 

14. अगर कोई कुंडली चुम्बकीय फलक्स के समकोण पर छेदन करे तो किस प्रकार का विधुत वाहक बल उत्पन्न होगा ?

(A) शून्य होगा

(B) हमेशा 2वोल्ट होगा

(C) पिछडने वाला होगा

(D) अधिकतम होगा

उत्तर-(D)

 

15. वाष्प टरबाईन चालित प्रत्यावर्तक (Alternator) किस घूर्णन गति पर कार्य करने योग्य बनता है ?

(A) उच्च

(B) निम्न

(C) मध्यम

(D) उच्च तथा निम्न दोनों

उत्तर-(A)

 

16. निम्न किन बातों पर प्रत्यावर्तक (Alternator) द्वारा उत्पादित विधुत वाहक बल की आवृति निर्भर करती है ?

(A) केवल घूर्णन गति पर

(B) केवल घु्रवों की संख्या पर

(C) ध्रुवों की संख्या तथा घूर्णन गति पर

(D) प्रत्यावर्तक की उतेजना पर

उत्तर-(C)

 

17. निम्न में से कौन प्रत्यावर्तक (Alternator) की रेंटिंग दर्शाता है ?

(A) एच पी में

(B) किलोवाट में

(C) वी ए आर में

(D) केवीए में

उत्तर-(D)

 

18. प्राइम मूवर की घूर्णन गति को समायोजित रखना पडता है ताकि प्रत्यावर्तक (Alternator) का आउटपुट.......स्थिर रहे 

(A) आवृति

(B) वोल्टेज

(C) धारा

(D) शक्ति गुणांक

उत्तर-(A)

 

19. निम्न में से कौन सी प्रत्यावर्तक (Alternator) की मौलिक आवश्यकताएं है ?

(A) चुंबकीय क्षेत्र

(B) स्लिप रिंग तथा बु्रश

(C) आर्मेचर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

 

20. निम्न में से कौनसा सही है ?

(A) आर्मेचर क्वायल स्टेटर में स्थापित की जाती है

(B) प्रत्यावर्तक के आर्मेचर में डी.सी. धारा होती है 

(C) अ और ब दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !