MCQs On Basic Electrical In Hindi-2

0

MCQs On Basic Electrical In Hindi-2 :- Electrician ist year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Basic Electrical की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Basic Electrical से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।  

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

मुझे आशा है की आपको यह प्रश्नोत्तरी अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि आगामी परीक्षाओ में आपके सभी साथी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। मेरी तरफ से आगामी होने वाली परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाऐ।

MCQs On Basic Electrical In Hindi-2

MCQs On Basic Electrical In Hindi-2 (1-10)

1.इलैक्ट्रॉन (Electron) का चार्ज कितना होता है ?
(A) 1.6X10^-18 C
(B) 0.16X10^-19 C
(C) 16X10^-19 C
(D) -1.6X10^-19 C
Ans :- (D)

2.
इलैक्ट्रॉन (Electron) का भार कितना होता है ?
(A) 9.1X10^-31 Kg
(B) 0.91X10^-34 Kg
(C) 91X10^-35 Kg
(D) 9X10^-31 Kg
Ans :- (A)

3.
प्राटोन (Proton) का चार्ज कितना होता हैं ?
(A) 1.6X10^-18 C 
(B) 0.16X10^-19 C
(C) -16X10^-19 C
(D) +1.6X10^-19 C
Ans :- (D)

4.
प्राटोन (Proton) का भार कितना होता है ?
(A) 1.67X10^-27 Kg
(B) 16.7X10^-27 Kg
(C) 167X10^-27 Kg
(D) 1670X10^-27 Kg
Ans :- (A)

5.
न्यूट्रॉन का भार होता कितना होता है ?
(A) 1.67X10^-27 Kg
(B) 16.7X10^-27 Kg
(C) 167X10^-27 Kg 
(D) 1670X10^-27 Kg
Ans :- (A)

6. Hydrogen
तत्व में इलैक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है ?
(A)
एक
(B)
दो
(C)
तीन
(D)
चार
Ans :- (A)

7.
किसी तत्व के एक परमाणु में विद्यमान Electrons अथवा Protons की संख्या उसकी क्या कहलाती है ?
(A)
परमाणु संख्या
(B)
परमाणु भार
(C)
द्रव्यमान संख्या
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A)

8.
दो या दो से अधिक प्रकार के परमाणुओं के रासायनिक संयोग से बने पदार्थ क्या कहलाते है?
(A)
तत्व
(B)
यौगीक
(C)
मिश्रण
(D)
अणु
Ans :- (B)

9.
प्रत्येक परमाणु का केन्द्रीय संघन भाग क्या कहलाता है ?
(A)
नाभिक
(B)
कक्षा
(C)
रिक्त स्थान
(D)
कोई नहीं
Ans :- (A)

10. Resistace
की ईकाई होती है ?
(A)
ओहम
(B)
ओहममीटर
(C)
म्हो
(D)
साईमन
Ans :- (A)

Basic Electrical MCQ Question answer In Hindi Set-01 (11-20)


11. Electric Current
की चाल होती है ?
(A) 3X10^9 M/S
(B) 3X10^8 M/S
(C) 3X10^18 M/S
(D) 3X10^7M/S
Ans :- (B)

12.
पदार्थो का वह गुण, जो Electric Current प्रवाह में सुगमता प्रदान करता है कहलाता है ?
(A)
चालकता
(B)
प्रतिरोधकता
(C)
अचालकता
(D)
विभवान्तर
Ans :- (A)

13.
इलैक्ट्रॉन्स में किस प्रकार की गति विद्यमान होती है ?
(A)
चक्रण गति
(B)
कक्षीय गति
(C) A
और B दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C)

14.
प्रत्येक परमाणु सामान्य अवस्था में कैसा होता है ?
(A)
ऋणावेशित
(B)
धनावेशित
(C)
आवेश रहित
(D) A
और B दोनों
Ans :- (C)

15. EMF 
को नापा जाता है ?
(A)
म्हो
(B)
वाट
(C)
जूल
(D)
वोल्ट
Ans :- (D)

16. 1
किलोवोल्ट बराबर है ?
(A) 10
वोल्ट
(B) 100
वोल्ट
(C) 11000
वोल्ट
(D) 1000
वोल्ट
Ans :- (D)

17. 1
पीको फैरेड बराबर है ?
(A) 10^-3
फैरेड
(B) 10^-6
फैरेड
(C) 10^-9
फैरेड
(D) 10^-12
फैरेड
Ans :- (D)

18. 100
वाट, 230वोल्ट रेटिंग के दो बल्ब सीरीज में 230 वोल्ट सप्लाई से जोड़े गए है इसकी शक्ति व्यय क्या होगी ?
(A) 25
वाट 
(B) 50
वाट 
(C) 100
वाट 
(D) 200
वाट
Ans :- (B)

19.
निम्न प्रदार्थों में से किसका तापगुणांक लगभग शून्य होता है ?
(A)
कार्बन 
(B)
आयरन 
(C)
मैगनीन
(D)
सोना
Ans :- (C)

20.
दो सामान मान वाले रजिस्टरों को समांतर में जोड़ने पर उनका संयुक्त रेजिस्टेंस होगा ?
(A)
एक रेजिस्टेंस के मान का चार गुना होजायेगा
(B)
एक रेजिस्टेंस के मान का दुगना हो जायेगा
(C)
एक रेजिस्टेंस का आधा हो जायेगा
(D)
एक रेजिस्टेंस का पांच गुना हो जायेगा
Ans :- (C)

Conclusion-

मुझे आशा है की Electrician/Wireman ट्रेड के MCQs On Basic Electrical In Hindi-2 से संम्बन्धित यह प्रश्नोत्तरी आपको पसंद आयी होगी । यदि आपके कोई सुझाव हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखना न भूले आपके दिए हुए सुझाव इस ब्लॉग को और लाभदायक बनाने में सहयोग करेंगे साथ ही आप इस प्रश्नोत्तरी को शेयर अवश्य करें जिससे की अधिक से अधिक आपके साथी इस फ्री निःशुल्क प्रश्नोत्तरी का लाभ ले सके।  

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !