Online Quiz Test On DC Motor In Hindi Set-6 :- Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए DC Motor की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में DC Motor से सम्बंधित MCQs टेस्ट निचे दिए गए है।
इस पोस्ट में दो टेस्ट है जिन्हे Test A और Test B से नामांकित किया गया है दोनों टेस्ट में 10-10 mcqs प्रकार के प्रश्न दिए गए है, साथ ही आईटीआई की Online Exams को ध्यान में रखते हुए इसमें टाइमर भी दिया गया है, जिसमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 60 सेकंड का समय निर्धारित किया गया है।
आपको अभ्यास करने के लिए Test A अथवा Test B में से कोई भी एक टेस्ट को सेलेक्ट करना है फिर उसके प्रश्नो का उत्तर निर्धारित समय अवधि में आपको एक एक करके देना है, 10 प्रश्नो के उत्तर देने के बाद आपको सबमिट का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपना स्कोर भी देख सकते है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा के साथ साथ यह टेस्ट सीरीज अन्य प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है।