General Science Questions And Answers PDF In Hindi -01

0

General Science Questions And Answers PDF In Hindi -01:- किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में पास होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण General Science की जानकारी होना है । प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK के साथ साथ General Science भी एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में अभ्यर्थी को मंजिल तक पहुंचा भी सकता है और मंजिल पर पहुंचने से रोक भी सकता है।

अगर आप भी अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप General Science के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी अभ्यर्थिओ को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए General Science Questions In Hindi Pdf इस आर्टिकल में लेकर आये है। मुझे आशा है की इस General Science Questions And Answers PDF In Hindi -01 प्रश्नोत्तरी के माध्यम से आपको आपकी प्रतियोगिता परीक्षा में अवश्य सफलता मिलेगी।

General Science Questions And Answers PDF In Hindi

General Science Questions And Answers PDF In Hindi -01(1-10)

1. जब दुध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है इसका कारण है ?
(A) गुरूत्वाकर्षण बल
(B) केन्द्रापसारी बल
(C) घर्षण बल
(D) ऊष्मा
उत्तर-(B)

 2. पेस मेकर का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास क्रिया प्रारंभ करना
उत्तर – (C)

3. वृतीय सडक पर बंकन करने का उद्देश्य है?
(A) केन्द्रापसारी बल प्रदान करना
(B) केन्द्राभिसारी बल प्रदान करना
(C) कोणीय वेग प्रदान करना
(D) केन्द्रापसारी त्वरण देना
उत्तर-(B)

4. गति प्रेरक किससे सम्बंधित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा
उत्तर – (C) 

5. लकडी के सिलैंडराकार पात्र को खीचने की जगह लुढकाना आसान होता है क्योंकि ?
(A) जब उसे खींचा जाता है तो वस्तु का भार कार्यकारी होता है
(B) लुढकन अवस्था का घर्षण बल फिसलन अवस्था के घर्षण बल की तुलना में बहुत कम होता है
(C) खींचने की अवस्था में सडक के सम्पर्क में बैरल का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिक होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)

6. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को 'रक्त दाब' (Blood Pressure) कहते हैं 
(A) हृदय
(B) शिरा
(C) धमनी
(D) कोशिका
उत्तर – (C)

7. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुन्द्र में आता है जब जहाज का स्तर?
(A) पहले जितना होगा
(B) थोडा उपर होगा
(C) थोडा नीचे होगा
(D) उपर या नीचे होगा जो उसमें पडे हुए भार पर निर्भर करता है
उत्तर-(B)

 8. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है , वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) ऑस्ट्रिच
(D) एमू
उत्तर – (C)

9. बल गुणनफल है ?
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का
उत्तर-(B)

10. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन - सा
(A) शार्क
(B) साँप
(C) छिपकली
(D) चमगादड़
उत्तर – (D)
General Science Questions And Answers PDF In Hindi -01 (11-20)
11. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है क्योंकि ?
(A) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता है
(B) चारों और बंद होनें के कारण वायु का प्रभाव नहीं पडता है
(C) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ जाता है
(D) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है
उत्तर-(C)

12. जूल निम्न की ईकाई है ?
(A) ऊर्जा
(B) बल
(C) दाब
(D) तापमान
उत्तर-(A)
 
13. पहाडों पर कभी कभी व्यक्तियों के नाक व मुंह से खून निकलने लगता है क्योंकि ?
(A) ऊंचाई बढने से रक्त दाब बढता है
(B) ऊंचाई बढने से रक्त दाब घटता है
(C) ऊंचाई बढने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढता है
(D) ऊंचाई बढने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है
उत्तर-(D)

14. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती है :
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
उत्तर – (B)

15. हवाई जहाज में फाउन्टन पेन से स्याही बाहर निकल आती है क्योंकि ?
(A) ऊंचाई बढने से वायुदाब में कमी आती है
(B) ऊंचाई बढने से वायुदाब में वृद्धि होती है
(C) ऊंचाई बढने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A)

16. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4प्रतिशत बढा दी जाए तो उसका आवर्तकाल ?
(A) 8 प्रतिशत बढ जाएगा
(B) 2प्रतिशत बढ जाएगा
(C) 4प्रतिशत बढ जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

17. मनुष्य की खोपड़ी में कितनो अस्थियाँ होती है ?
(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34
उत्तर – (A)

18. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढाने पर बर्फ का गलनांक ?
(A) बढ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढता है
उत्तर-(B)

19. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 11
उत्तर – (A)

20. बांध के नीचे की दीवार मोटी बनायी जाती है क्योंकि ?
(A) गहराई बढने के साथ द्रव का दाब बढता है
(B) गहराई बढने के साथ द्रव का दाब घटता है
(C) गहराई बढने के साथ द्रव का घनत्व बढता है
(D) गहराई बढने के साथ द्रव का घनत्व घटता है
उत्तर-(A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !