JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022-(02)

0

JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022-(02) - आपके लिए JVVNL Technical Helper भर्ती परीक्षा को क्रैक करने के लिए फ्री Electrician MCQs Question Bank लेकर आए है  

हमारी JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank श्रृंखला मूल्यवान प्रश्नों से सुसज्जित हैं, जो वास्तविक परीक्षा के मानकों से मेल खाते हैं।

हमारे JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank का निरंतर अभ्यास करने वाले उम्मीदवार परीक्षा को क्रैक करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस हो जाते हैं। JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bankt सीरीज़ में हर संभावित क्षेत्र से प्रश्न आते हैं ।
JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022-(02)

JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022-(02)

1. एक केबिल में अधिकतम प्रवणता (Potential Gradient) होती
(A) चालक में
(B) बाह्य आवरण में
(C) इनसुलेशन में
(D) सभी स्थानों पर समान
उत्तर -(A)

2. निम्नलिखित में अधिकतम परावैद्युत सामर्थ्य (K) का माध्यम है
(A) काँच
(B) माइका
(C) क्वार्ट्स
(D) पोर्सीलेन
उत्तर -(B)

3. निम्नलिखित में से सबसे कम परावैद्युत सामर्थ्य का माध्यम है
(A) हवा
(B) पैराफीन
(C) काँच
(D) क्वार्ट्ज
उत्तर -(A)

4.यदि वायु संधारित्र की प्लेटों के बीच कोई अन्य माध्यम लगायें तब संधारित्र की धारिता पहले की अपेक्षा
(A) बढ़ जायेगी
(B) कम हो जायेगी
(C) शून्य हो जायेगी
(D) अपरिवर्तित रहेगी
उत्तर -(A)

5. विद्युत शीलता (Permitivity) का मात्रक है
(A) न्यूटन/मीटर
(B) फैरड/मीटर
(C) वेबर/मीटर
(D) फैरड/मीटर
उत्तर -(B)

6. एक वोल्ट समान (Equals) है
(A) एक जूल के
(B) एक कूलॉम के
(C) एक कूलॉम प्रति जूल के
(D) एक जूल प्रति कूलॉम के
उत्तर -(D)

7. एक समानान्तर प्लेट संधारित्र, जिसकी धारिता 5μF है, की प्लेटों के मध्य के स्थान को लैड से पूर्णतया भर देने पर इसका विभवान्तर मूल विभवान्तर 1/8 का हो जाता है । शीशे का परावैद्युत स्थिरांक होगा
(A) 8
(B) 10
(C) 1.9
(D) 2.5
उत्तर -(A)

8. दो समान्तर में संयोजित कैपेसिटर्स (प्रत्येक 2μF ) की तुल्य धारिता
(A) 2uF
(B) 1μF
(C) 4μF
(D) 6uF
उत्तर -(B)

9. दो संधारित्रों की धारिताएँ क्रमश: 3μF तथा 6μF हैं । श्रेणी क्रम में संयोजित किये जाने पर इनकी तुल्य धारिता का मान होगा
(A) 2μF
(B) 5μF
(C) 9μF
(D) 6uF
उत्तर -(A)

10. माइका तथा सिरेमिक कैपेसिटर
(A) परिवर्ती (Variable) कैपेसिटर होते हैं ।
(B) विद्युत अपघटनी (Electrolytic) कैपेसिटर होते हैं ।
(C) स्थिर कैपेसिटर होते हैं ।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।
उत्तर -(C)
 
11. सिंगल फेज AC मोटर में कन्डैन्सर का उपयोग किस कारण से किया जाता है ?
(A) हानियाँ कम करने के लिए
(B) धारा कम करने के लिए
(C) फेज स्पलिट (Split) करने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर -(C)

12. सीलिंग फैन की मोटर्स में फेज स्पलिट करने के लिए किस प्रकार का कैपेसिटर प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) Electrolytic
(B) Paper
(C) Ceremic
(D) Mica
उत्तर -(B)

13. विद्युत शीलता (Permittivity) के मात्रक (Units) हैं
(A) Newton/meter
(B) Weber/meter
(C) Farad/meter
(D) Farad/m3
उत्तर -(C)

14. निम्न में उत्तम परावैद्युत (Dielectric) माध्यम.....है
(A) वायु
(B) ग्लास
(C) पेपर
(D) बैंकेलाइट
उत्तर -(D)

15. पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक क्षमता (Strength) ......पर निर्भर करती है
(A) ताप
(B) नमी की मात्रा
(C) पदार्थ की मोटाई
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर -(D)

16. केबिल में अधिकतम विभव प्रवणता (Potential Gradient) किस स्थान पर होती है ?
(A) चालक (Conductor) पर
(B) इनसुलेशन में
(C) केबिल के बाहरी आवरण (Outer Sheath) पर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।
उत्तर -(A)

17. किसी जाँब को पकड़ने, काटने व फाइलिंग (Filling) कौन-सा औज़ार  प्रयोग किया जाता है ?
 (A) पाइप वाईस
 (B) बाल पैन हैमर
 (C) पिन वाईस
 (D) बैंच वाईस
 उत्तर -(D)

 18. पत्थर की दीवार या कंक्रीट की दीवार में छेद करने के लिए कौन-सा     औज़ार प्रयोग करते हैं ?
 (A) कोल्ड छैनी (Cold Chisel)
 (B) फर्मर चीज़ल (Firmer chisel)
 (C) हॉट चीज़ल (Hot chisel)
 (D) रावल प्लग टूल (Rawal plug tool)
 उत्तर -(D)

19. यदि एक L लम्बाई के धारावाही चालक में i एम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही हो तब इस चालक को  चुम्बकीय क्षेत्र (B) के समान्तर रखने पर चालक   पर लगने वाला बल होगा
 (A) BIL
 (B) BIL^2
 (C) B^2IL
 (D) Zero
 उत्तर -(D)

 20. आपेक्षिक चुम्बकशीलता (Relative Permeability ) का मात्रक ?
(A) हेनरी

(B) हेनरी/मीटर

(C) हेनरी/मीटर2
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर -(D)

Conclusion

मुझे आशा है की आपको JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022- (02) प्रश्नोत्तरी पसंद आयी होगी यदि आपको अच्छी लगी हो तो इसे आप  दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !