February 2017 मे आयोजित NCVT Exam (ITI) का इलेक्ट्रिशियन थ्यौरी सेमेस्टर 3rd का solved paper नीचे दिया गया है, इस प्रकार के प्रश्न आगामी ITI की CBT Online Exam मे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
मुझे आशा है की आप इस प्रश्न पत्र का अध्यन कर न केवल आईटीआई की cbt based परीक्षा मे सफलता प्राप्त करोगे अपितु इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन ओर इलैक्ट्रिकल से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षा मे भी अछे अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाओगे ।
इन्ही आशाओ के साथ हम आपके लिए ओर भी solved paper शीघ्र ही लेकर आएंगे आप ऐसे ही निरंतर हमारे इस ब्लॉग पर visit करते रहिए ।
Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2017 (1-25)
1. निम्नलिखित में से कौन - सी युक्ति ट्रांजिस्टर (Transistor) परिवार से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) IGBT
(B) MOSFET
(C) GTO
(D) BJT
Answer -(C)
2. एक पावर ट्रांजिस्टर (Power Transistor) है
(A) तीन लेयर, तीन जंक्शन युक्ति
(B) तीन लेयर, दो जंक्शन युक्ति
(C) दो लेयर, एक जंक्शन युक्ति
(D) चार लेयर, तीन जंक्शन युक्ति
Answer -(D)
3. एक पावर ट्रांजिस्टर में....... एक नियन्त्रित पैरामीटर होता है ।
(A) VBE
(B) VCE
(C) IB
(D) IC
Answer -(D)
4. एक SCR एक…………स्विच के रूप में व्यवहार करता है ।
(A) एक - दिशात्मक (Unidirectional)
(B) द्वि - दिशात्मक (Bidirectional)
(C) यांत्रिक (Mechanical)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer -(A)
5. SCR के बने होते हैं ।
(A) जर्मेनियम
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -(B)
6. एक SCR का नियंत्रक तत्व (Control element) है
(A) कैथोड
(B) एनोड
(C) एनोड आपूर्ति
(D) गेट
Answer -(D)
7. नीचे दिए संकेत को पहचानिए ।
(A) SCS
(B) PUT
(C) LASCR
(D) DIAC
Answer -(A)
8. ……..को एक इच्छित (Desired) एनोड - टू - गेट पर टर्न करने के लिए बाहरी रूप से प्रोग्राम (Externally programmed) किया जा सकता है ।
(A) UJT
(B) PUT
(C) SCR
(D) SCS
Answer -(B)
9. एक प्रेरण मोटर में प्रेरित वि.वा.ब. की आवृत्ति होती है
(A) सप्लाई आवृत्ति से अधिक
(B) सप्लाई आवृत्ति से कम
(C) सप्लाई आवृत्ति के बराबर
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Answer -(B)
10. प्रेरण मोटर में स्कीविंग (Skewing) का लाभ है
(A) जैसे ही चुम्बकीय हमिंग कम हो जाती है तो मोटर बिना किसी रुकावट के चलने लगती है
(B) रोटर दाँतों को स्टेटर दाँतों के नीचे रखने की प्रवृत्ति प्रत्यक्ष चुम्बकीय आकर्षण के कारण कम हो जाती है
(C) मोटर की प्रचालित अवस्था में अधिक एकसमान टॉर्क प्राप्त होता है
(D) उपरोक्त सभी
Answer -(D)
11. फीडर के लिए निम्न में से कौन - सा रिले उपयोग किया जाता है ?
(A) MHO रिले
(B) ट्रांसले रिले (translay relay)
(C) मर्ज प्राइस रिले (merz price relay)
(D) बुकोल्ज़ रिले (Buchholz relay)
Answer -(B)
12. निम्नलिखित में से किस रिले का उपयोग ट्रांसफॉर्मर पर किया जाता है ?
(A) बुकोल्ज रिले
(B) MHO रिले
(C) मर्ज प्राइस रिले
(D) इनमें से कोई नही
Answer -(A)
13. MHO रिले का उपयोग के लिए किया जाता है ।
(A) रेक्टिफायर (Rectifier )
(B) सर्किट ब्रेकर (Circuit Breaker)
(C) ट्रांसमिशन लाइन (Transmission line )
(D) फीडर (Feeder)
Answer -(C)
14. निम्नलिखित में से कौन - सा सर्किट ब्रेकर का भाग नहीं है ?
(A) एक्सप्लोजन पॉट (Explosion pot)
(B) फिक्स्ड और मूविंग सम्पर्क ( Fixed and moving contacts )
(C) कन्जरवेटर (Conservator)
(D) प्रचालन यन्त्रावली (Operating mechanism)
Answer -(C)
15. एक सर्किट ब्रेकर सामान्यतः प्रचालित होता है जब
(A) स्विच ऑन किया जाता है
(B) लाइन की जाँच की जाती है
(C) पावर की आपूर्ति की जाती है
(D) लाइन में खराबी आती है
Answer -(D)
16. LED लैम्प का शक्ति गुणक होता है
(A) इकाई
(B) अग्रगामी
(C) पश्चगामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -(C)
17. केबिल में इंटर शीथ (Inter sheaths) उपयोग किए जाते हैं
(A) उपयुक्त तनाव वितरण प्रदान करने के लिए
(B) तनाव को न्यूनतम करने के लिए
(C) नमी , धारा और वोल्टेज सर्ज (Voltage Surges) के विरूद्ध सुरक्षा प्रदान करने के लिए
(D) इन्सुलेशन में सुधार करने के लिए
Answer -(A)
18. सभी वायुमण्डलीय स्थितियों से केबिल को बचाने के लिए बेडिंग (Bedding) के समान ऑर्मरिंग पर एक लेयर प्रदान की जाती है, यह लेयर कहलाती है
(A) इन्सुलेशन (Insulation)
(B) जूट (Jute) की एक लेयर
(C) सर्विंग (Serving)
(D) शीथ (Sheath)
Answer -(B)
19. आयरन बॉक्स का हैण्डिल का बना होता है ।
(A) बेकेलाइट (Bakelite)
(B) एबोनाइट (Ebonite)
(C) क्रोमियम (Chromium)
(D) (A) और (B) दोनो
Answer -(B)
20. एक ट्यूब लाइट की ट्यूब को से भरा जाता है
(A) प्रतिदीप्ति पेस्ट
(B) निम्न दाब अक्रिय गैस
(C) मरकरी
(D) केवल (B) और (C)
Answer -(D)
21. विद्युत ऊर्जा को ……………….में परिवर्तित किया जा सकता है
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा
(C) विद्युत रासायनिक ऊर्जा
(D) ये सभी ।
Answer -(D)
22. निम्नलिखित में से कौन - सा एक ऊर्जा का अपारम्परिक (Non-Conventional) स्रोत नहीं है ?
(A) ज्वारीय शक्ति
(B) भू - तापीय ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) पवन शक्ति
Answer -(D)
23. पल्वेराइज्ड (Pulverized) कोयला होता है
(A) राख से मुक्त कोयला
(B) धुआँ रहित कोयला
(C) वह कोयला, जिसे लम्बे समय तक जलाया जाता है ।
(D) छोटे - छोटे टुकड़ों में टूटा हुआ कोयला
Answer -(C)
24. कण्डेन्सर (Condensor) में भाप का दाब होता है
(A) वायुमण्डलीय दाब के समान
(B) वायुमण्डलीय दाब से अधिक
(C) वायुमण्डलीय दाब से हल्का - सा कम
(D) वायुमण्डलीय दाब से अत्यधिक कम
Answer -(D)
25. कोयले को पल्वेराइज्ड (Pulverized) करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है
(A) बॉल मिल (Ball mill)
(B) हॉपर (Hopper)
(C) बर्नर (Burner)
(D) स्टॉकर (Stoker)
Answer -(A)
Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2017 (26-50)
26. कभी - कभी पम्प हाइड्रो - स्कीम की दक्षता लगभग अधिक हो जाती है
(A) 10 %
(B) 15 %
(C) 25 %
(D) 65 %
Answer -(D)
27. निम्न में से कौन - सा शक्ति संयन्त्र वातावरणीय प्रदूषण की समस्या से मुक्त होता है
(A) तापीय शक्ति संयन्त्र
(B) नाभिकीय शक्ति संयन्त्र
(C) हाइड्रो - शक्ति संयन्त्र
(D) भू - तापीय ऊर्जा शक्ति संयन्त्र
Answer -(C)
28. निम्नलिखित में से कौन - सी ईंधन सामग्री प्राकृतिक रूप में पाई जाती है ?
(A) U235
(B) Pu 239
(C) Pu241
(D) U233
Answer -(A)
29. एक मोडेरेटर (Moderator) का कार्य है
(A) न्यूट्रॉन्स की गतिज ऊर्जा के भागों को अवशोषित करना
(B) ताप निकालना
(C) कुछ न्यूट्रॉन्स को वापस भेजना
(D) रिएक्टर चालू करना
Answer -(A)
30. निम्नलिखित में से किसे एक मोडेरेटर के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) पानी
(B) भारी पानी
(C) ग्रेफाइट
(D) बोरोन
Answer -(D)
31. गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से ऊर्जा से प्राप्त की जाने वाली ऊर्जा है ।
(A) पवन
(B) बायोमास
(C) कोयला
(D) ज्वारीय
Answer -(D)
32. अमेरिका में निम्न में से कौन - सी ट्रांसमिशन वोल्टेज प्रयोग नहीं की जाती है ।
(A) 66 kV
(B) 132 kV
(C) 264 kV
(D) 400kV
Answer -(C)
33. निम्न में से कौन - सी वोल्टेज आमतौर पर उत्पन्न नहीं की जाती है ?
(A) 6.6 kV
(B) 9.9 KV
(C) 11 kV
(D) 13.2 kV
Answer -(B)
34. बूस्टर मूल रूप से होते हैं
(A) प्रेरक (Inductor)
(B) संधारित्र (Capacitor )
(C) ट्रांसफॉर्मर (Transformer)
(D) तुल्यकालिक मोटर (Synchronous motor)
Answer -(C)
35. निम्नलिखित में से कौन - सी वितरण प्रणाली सामान्यतः उपयोग नहीं की जाती है ?
(A) 3 - फेज, 4 - तार प्रणाली
(B) 3 - फेज, 3 - तार प्रणाली
(C) सिंगल - फेज, 3 - तार प्रणाली
(D) सिंगल - फेज, 4 - तार प्रणाली
Answer -(D)
36. उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइनों के लिए चालकों को टॉवर से निलम्बित (suspended) किया जाता है ।
(A) भूमि से अवकाश (Clearance) कम करने के लिए
(B) भूमि में अवकाश की वृद्धि करने के लिए
(C) पवन और बर्फ (Snow) भारों को कम करने के लिए
(D) गर्मी के समय तारों की लम्बाई में विस्तार होने का ध्यान रखने के लिए
Answer -(B)
37. ट्रांसमिशन दक्षता बढ़ती है जब
(A) वोल्टेज और शक्ति गुणक दोनों बढ़ते हैं
(B) वोल्टेज और शक्ति गुणक दोनों घटते हैं
(C) वोल्टेज बढ़ती है, परन्तु शक्ति गुणक घटता है
(D) वोल्टेज घटती है, परन्तु शक्ति गुणक बढ़ता है
Answer -(A)
38. भारत में उत्पन्न की जाने वाली वोल्टेज और आवृत्ति लगभग होते हैं
(A) 11 kV और 60 Hz
(B) 11kv और 50Hz
(C) 220 kV और 60 Hz
(D) 220kV और 50Hz
Answer -(B)
39. किसी चालक का सबसे किफायती क्षेत्र वह होता है जिसमें ट्रांसमिशन लाइन की कुल वार्षिक लागत न्यूनतम होती है । यह कथन निम्न में से किस नियम से सम्बन्धित है ?
(A) लैन्ज का नियम
(B) केल्विन का नियम
(C) फैराडे का नियम
(D) ओम का नियम
Answer -(B)
40. निम्न में से कौन - सा ओवरहैड ट्रांसमिशन लाइनों का घटक नहीं है ?
(A) चालक
(B) क्रॉस आर्म
(C) खतरा प्लेट
(D) ट्रांसफॉर्मर
Answer -(D)
41. निम्न में से कौन - सा गुण चालक सामग्री के लिए उपयुक्त नहीं होता
(A) उच्च विद्युत चालकता (High Electrical Conductivity)
(B) उच्च विशिष्ट गुरुत्व (High Specific Gravity)
(C) कम लागत (Low Cost)
(D) उच्च तनन सामर्थ्य (High Tensile Strength)
Answer -(B)
42. उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन स्ट्रेन्डेड (stranded) के लिए चालकों का उपयोग करने का मुख्य कारण है
(A) हैण्डलिंग (handling ) करने में आसानी
(B) निम्न लागत
(C) निम्न प्रतिरोधकता
(D) तनन सामर्थ्य में वृद्धि
Answer -(A)
43. भूमिगत तार के निर्माण के लिए निम्न में से किस सामग्री का उपयोग किया जाता है ?
(A) एल्युमीनियम
(B) गैल्वेनाइज्ड स्टील
(C) ढलवाँ लोहा
(D) स्टेनलेस स्टील
Answer -(A)
44. केबिल में बेडिंग (Bedding) के ऊपर ऑर्मरिंग प्रदान की जाती है । ऑर्मरिंग में निम्न में से किस तार या टेप के एक या दो लेयर होते
(A) गैल्वेनाइज्ड स्टील का तार
(B) ताँबे का पतला तार
(C) एल्युमीनियम का तार
(D) ताँबे और कैडमियम दोनों के बने हुए तार
Answer -(A)
45. 3 फीट फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के लिए मानक वाटेज (Wattage) होती है ।
(A) 10 वाट
(B) 40 वाट
(C) 65 वाट
(D) 100 वाट
Answer -(B)
46. ल्यूमेन/वाट इकाई होती है
(A) प्रदीप्ति फ्लक्स की
(B) प्रदीप्ति तीव्रता की
(C) चमकीलेपन की
(D) प्रदीप्ति दक्षता की
Answer -(D)
47. एक सर्किट ब्रेकर होता है
(A) शक्ति गुणक (Power factor) सुधारने वाली युक्ति
(B) ट्रांजिएन्ट (Transients ) के प्रभाव को नगण्य करने वाली युक्ति
(C) तरंग को सुधारने वाली युक्ति
(D) एक धारा बाधित युक्ति
Answer -(D)
48. एक सर्किट ब्रेकर में सुरक्षात्मक रिले का कार्य होता है
(A) किसी स्ट्रे वोल्टेज (Stray voltage) तक पहुँचना
(B) जब कोई वैद्युतिक क्रियाशील राशि (Actuating quantity) एक निश्चित पूर्व - निर्धारित मान तक पहुँचती है, तब सम्पर्कों को बन्द करना
(C) सर्किट ब्रेकर के प्रचालन के समय धारा सीमित करना
(D) सर्किट ब्रेकर के प्रचालन में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना
Answer -(B)
49. निम्न वोल्टेज सर्किट ब्रेकर की रेटिड वोल्टेज....से कम होती है ।
(A) 220V
(B) 400 V
(C) 1000 V
(D) 10000 V
Answer -(C)
50. SF6 गैस होती है
(A) सल्फर फ्लोराइड (Sulphur Fluoride)
(B) सल्फर डाईफ्लोराइड (Sulphur Difluoride)
(C) सल्फर हेक्साफ्लोरिन (Sulphur Hexafluorine)
(D) सल्फर हेक्साफ्लोराइड (Sulphur Hexafluoride)
Answer -(D)