JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022-(04)- आपके लिए JVVNL Technical Helper भर्ती परीक्षा को क्रैक करने के लिए फ्री Electrician MCQs Question Bank लेकर आए है ।
हमारी JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank श्रृंखला मूल्यवान प्रश्नों से सुसज्जित हैं, जो वास्तविक परीक्षा के मानकों से मेल खाते हैं।
हमारे JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank का निरंतर अभ्यास करने वाले उम्मीदवार परीक्षा को क्रैक करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस हो जाते हैं। JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bankt सीरीज़ में हर संभावित क्षेत्र से प्रश्न आते हैं ।
JVVNL Technical Helper Electrician MCQs Question Bank 2022- (04)
1. चुम्बकीय विक्षोभ (Magnetic Disturbance) प्रभाव मे किसकी स्थिती बदलती है
(A) जी एन ए (GNA)
(B) एम एन ए (MNA)
(C) पी एन ए (PNA)
(D) ए एन ए (ANA)
उत्तर- (B)
2. निम्न मे से कौन सा लैम्प अधिक करंट लेगा
(A) 100वाट
(B) 40वाट
(C) 90वाट
(D) 110वाट
उत्तर- (D)
3. बैट्री चार्जिंग के समय इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) का आ.घ.
(A) घटता है
(B) बढता है
(C) अप्रवर्तित रहता है
(D) कमजोर होती है
उत्तर- (B)
4. जैनेरेटर मे फलेमिंग (Fleming) का कौन सा नियम लगता है-
(A) बाये हाथ का
(B) दाये हाथ का
(C) चु. प्रेरण का
(D) अंगुठे का
उत्तर- (B)
5. एक केबिल पर अंकित है 7/22 इसमे अंश क्या है-
(A) तार का व्यास
(B) तार की लम्बाई
(C) तार की संख्या
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (C)
6. चालकता का प्रतिक है-
(A) S
(B) G
(C) Ø
(D) μ
उत्तर- (B)
7. जस्ता (Zinc) मिश्रण है-
(A) तांबा पीतल
(B) तांबा टिन
(C) किसी का भी नही
(D) सीसा निकिल
उत्तर- (C)
8. आर्मेचर कोर (Armature Core) की अधिकतम मोटाई होती है-
(A) 0.3एमएम
(B) 0.35एमएम
(C) 0.5एमएम
(D) 0.6एमएम
उत्तर- (D)
9. कार्बन ग्रेफाइट ब्रश की वोल्टेज ड्राप का मान क्या होता है-
(A) 0.5वोल्ट
(B) 0.55वोल्ट
(C) 1वोल्ट
(D) 0.1वोल्ट
उत्तर- (C)
10. हिस्टरैसिस नियतांक का प्रतिक क्या होता है-
(A) Σ
(B) π
(C) η
(D) €
उत्तर- (C)
11. लाईट एण्ड फैन व पावॅर की सप्लाई एक साथ प्राप्त करने हेतु निम्न मे से कौन सा संयोजन प्रयोग करते है ?
(A) स्टार
(B) डेल्टा
(C) आगज्लरी
(D) स्काटॅ
उत्तर- (A)
12. भारतीय विधुत के नियम के अनुसार सामान्य भुमि पर अर्थिंग प्रतिरोध का मान होना चाहिए ?
(A) 1 ओम
(B) 3 ओम
(C) 5 ओम
(D) 8 ओम
उत्तर- (B)
13. ओवर कम्पाउंण्ड जैनेरेटर (Over Compound Generator) मे कौन सी वाईडिंग का आकार बडा रखा जाता है ?
(A) इंटरपोल
(B) शंट
(C) आरर्मेचर
(D) सिरिज
उत्तर- (D)
14. स्टार संयोजन (Star Connection) मे लाईन वोल्टेज (Line Voltage) बराबर होती है ?
(A) फेज वोल्टेज (Phase Voltage)
(B) √3 फेज वोल्टेज (Phase Voltage)
(C) √3 लाईन वोल्टेज (Line Voltage)
(D) √3 फेज करंट (Phase Current)
उत्तर- (B)
15. गति नियंत्रण की आरर्मेचर डायर्वटर विधि का प्रयोग कौन सी मोटर मे किया जाता है ?
(A) शंट
(B) कम्पाउण्ड
(C) सिरिज
(D) थ्री फेज इन्डक्शन
उत्तर- (C)
16. 500 वोल्ट कि वोल्टता से जुडे एक 12 फैरड कैपेसिटैंस वाले कैपेसिटर द्वारा ग्रहण किये गये आवेश का मान होगा ?
(A) 41.66 कूलाम
(B) 0.024 कूलाम
(C) 6000 कूलाम
(D) 166.66 कूलाम
उत्तर- (C)
17. दो वॉट मीटर शक्ति मापन विधि मे यदि पावॅर फैक्टर का मान 0.5 हो तो कुल शक्ति ?
(A) P1+P2
(B) P1-P2
(C) P2
(D) 0
उत्तर- (C)
18. सेलिएण्ट पोल आल्टरनेटर (Salient Pole Alternator) के रोटर की अधिकतम गति रखी जाती है ?
(A) 1500 आरपीएम
(B) 1000 आरपीएम
(C) 3000 आरपीएम
(D) 10000 आरपीएम
उत्तर- (B)
19. एसी परिपथो का कुल अवरोध कहलाता है ?
(A) प्रतिघात
(B) प्रेरक्तव
(C) प्रतिबाधा
(D) प्रवेशियता
उत्तर- (C)
20. प्रेरित
धारा की दिशा सदेव इस प्रकार की होती है की वह उस कारण का विरोध करती है
जिसके कारण पैदा हुई। यह नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
(A) लैंज
(B) जूल
(C) फैराडे
(D) फलेमिंग
उत्तर- (A)