What to do in case of fire

0

Fire लगने पर क्या करें-

दोस्तों, यदि किसी भी कार्यस्थल पर Electric के कारन लगी fire के दौरान अपनाई जाने वाली सामान्य प्रक्रिया-

1. तुरंत प्रभाव से अलार्म बजाना  चाहिए जिससे के उस कार्यस्थल पर कार्य करने वाले सदस्य अलर्ट हो जाये साथ ही नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना चाहिए -

  • अपनी आवाज में जोर जोर से सभी को आकर्षित करने के लिए आग आग आग चिल्लाना चाहिए
  • जब आग लगती  है तो अलार्म सिग्नल Alarm Signal को बजाना चाहिए ।
  • तुरंत प्रभाव से यदि संभव हो तो  मुख्य स्विच को बंद कर देना चाहिए ।


2. यदि आप कही पर कार्य कर रहे है और आपको फायर अलार्म सिग्नल (Fire Alarm Signal) सुनते  है तो निम्न करना चाहिए -

  •  तुरंत काम करना बंद कर देना चाहिए 
  •  सभी मशीनरी और इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद कर देना चाहिए 
  •  पंखे / एयर सर्क्युलेटर / एग्जॉस्ट पंखे आदि को भी बंद कर देना चाहिए अच्छा होगा यदि सभी उप परिपथों को बंद कर दे 


3. अगर आप अग्निशमन में शामिल नहीं हैं तो क्या करे :

  • जैसे ही पता लगे की आग लग चुकी है तुरंत ही आपातकालीन निकास का उपयोग करके कार्यस्थल को छोड़ देना चाहिए ।
  • परिसर को तुरंत ही खाली कर देना चाहिए
  •  दूसरे साथियों के साथ एक सुरक्षित जगह पर इकट्ठा हो जाना चाहिए 
  • जांच करें की किसी ने अग्निशमन सेवाओं को बुलाया है या नहीं 
  • दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें, लेकिन ताला या बोल्ट न लगाएं


अग्निशमन दल के सदस्य के रूप में

4. यदि आप अग्निशमन में शामिल हैं तो -

  • एक सुनियोजित तरीके से आग बुझाने के निर्देश लें
  • यदि निर्देश प्राप्त कर लिए है तो अपने आप को सुरछित रखते हुए निर्देशों की पालना करनी चाहिए 
  • अपने खुद के विचारों का उपयोग न करें।

समूह के एक नेता के रूप में-

5. यदि आप निर्देश दे रहे हैं:-

  • तुरंत 101 पर डायल कर आग लगने की Information दें 
  • co2 या कार्बन टेट्रा क्लोराइड (CTC) फायर एक्सटीन्गुइशेर का पता लगाते हुए आग को बुझाना है 
  •  फायर बिग्रेड को सूचित करते हुए पर्याप्त सहायता की तलाश करनी चाहिए 
  • यह पता लगाना चाहिए की स्थानीय रूप से कौन कौन से आग बुझाने वाले संसाधन है 
  • आग की भयावहता का आकलन करें साथ ही सुनिश्चित करें कि आपातकालीन निकास पथ बिना किसी अवरोध के स्पष्ट हैं और फिर जगह को खाली करने का प्रयास करना चाहिए (ऐसे पदार्थ जो आसानी से आग पकड़ लेते हो उनको तुरंत उस जगह से हटाकर सेफ जगह पर रखवा देना चाहिए 
  • आग को बुझाने वाली आवश्यक सभी गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए आग को बुझाना चाहिए 
  • आग लगने की सूचना से उच्च अधिकारियो को सूचित करना चाहिए

जाँच रिपोर्ट तैयार करना -

अंत में आग लगने का कारणों की विस्तृत जाँच कर जाँच रिपोर्ट बनानी चाहिए साथ ही क्या क्या सामग्री उपयोग में ली गई है उसकी भी सूची तैयार करनी चाहिए और सभी आग बुझाने वाले संयंत्रों को पुन उपयोग में लाया जा सके इसके लिए उन्हें तैयार कर लेना चाहिए साथ आग लगने के कारणों का भी पता लगाना चाहिए जिससे की भविष्य में इसकी पुनरावर्ती न हो 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !