What is the work in Electrician Trade

0

Electrician Trade में क्या कार्य होता है -
दोस्तों पॉलिटेक्निक कॉलेज में जैसे इलेक्ट्रिकल (Electrical) ब्रांच होती है इसी प्रकार आईटीआई (ITI) में एक इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade) होती है इस ट्रेड में एडमिशन के लिए अभ्यार्थी की आयु 14 वर्ष व शेक्षिणक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है इस ट्रेड में प्रशिक्षण की अवधि दो वर्ष होती है जिसमे ट्रेनी को थ्योरी के साथ साथ प्रक्टिकल कार्य भी सिखाया जाता है
Electrician Trade की पॉपुलिरिटी-


दोस्तों आईटीआई (ITI) में  प्रशिक्षण के लिए आज का युवा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade) को बहुत पसंद करता है इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade) आज के युग में बहुत ही पॉपुलर ट्रेड है इस ट्रेड का पॉपुलर होने का मुख्य कारण रोजगार के अवसर है दो वर्ष की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade) में आईटीआई करने के बाद युवा रोजगार के लिए सक्षम हो जाता है  


इलेक्ट्रीशियन का कार्य-

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade) में प्रशिक्षण प्राप्त करने  पर प्रशिक्षु (Trainees) को विभिन्न प्रकार के इंसुलेटरों के निर्माण, पारेषण और वितरण लाइन का ज्ञान हो जाता है। सबस्टेशन, पावर स्टेशन, लाइटिंग अरेस्टर, रिएक्टर और उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन में इस्तेमाल होने वाले एसी / डीसी सर्किट में विभिन्न प्रकार के कैपेसिटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है। 

विभिन्न प्रकार की बैटरी और इलेक्ट्रोलाइट्स (Electrolytes) का निर्माण, वह कार्यशाला में बैटरी तैयार करने और मरम्मत करने में सक्षम हो जाता है । टेबल फैन, सीलिंग फैन, एग्जॉस्ट फैन, हेयर ड्रायर, मिक्सर, लिक्विडाइजर, ग्राइंडर, वॉटर पंप, वॉशिंग मशीन, एसी / डीसी जेनरेटर, ट्रांसफार्मर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्लच और रिले की सर्विसिंग और मरम्मत का कार्य भी वह निपूर्णता के साथ कर सकता है । 

वह उद्योगों / कार्यशाला के लिए उपयोग किए जाने वाले एचटी / सीटी पैनल बोर्ड तैयार कर सकेंगे। कारखानों और कार्यशाला में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के एसी और डीसी स्टार्टर और मोटर टाइमर में दोष का पता लगा सकता है और खराद, मशीन, मिलिंग मशीन, कैपसन लेथ, सीएनसी मशीन जैसी मशीनरी का रखरखाव, पैनल बोर्डों पर विभिन्न प्रकार के मापने के उपकरण इनस्टॉल कर उनके कनेक्शन को निपूर्णता के साथ कर सकता है । 

वह ट्रांसफॉर्मर की हैंड वाइंडिंग और मशीन वाइंडिंग, डीसी मोटर्स के फील्ड कॉइल, आर्मेचर स्टेटर वाइंडिंग बेल / बजर / एनवीसी, डीसी स्टार्टर के ओएलसी की सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है ।

रोजगार के विकल्प (Employment Options)-

एक लाइनमैन / वायरमैन / मेंटेनेंस इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर / सर्विस टेक्नीशियन / एक्सपर्ट रि-वाइन्डर / लैब टेक्नीशियन / इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस का काम प्राइवेट इंडस्ट्रीज और गवर्नमेंट क्षेत्र में कर सकते हैं।


स्वरोजगार के विकल्प (Self Employment Options)-

वह फाइव स्टार होटलों में घरेलू वायरिंग और औद्योगिक वायरिंग और डिस्को लाइटिंग के ठेकेदार बन सकते हैं। वह अपनी स्वयं की विद्युत कार्यशाला चलाने और लाइनों पर ट्रांसफार्मर का oil filtration करने में सक्षम हो जाता है । 

विभिन्न प्रकार के एसी / डीसी मोटर्स, जनरेटर और ट्रांसफार्मर, पैनल बोर्ड वायरिंग, बस बार वायरिंग और मापने वाले उपकरण वायरिंग की रिवाइंडिंग के लिए खुद की दुकान स्थापित कर सकता है 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !