ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-13||

0


1. 2.2 ओम के 5 सेलो को समान्तर में कुल विधुत वाहक बल होगा ?
(A) 5 वोल्ट
(B) 11 वोल्ट
(C) 22 वोल्ट 
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - (D)

2. लैड एसिड बैट्री की चार्जिग अवस्था की जाच हाइड्रोमीटर से करने पर हाइड्रोमीटर को फ्लोट इलैक्ट्रोलाइट मे पूरा डूब जाता है इससे पता चलता है
(A) फुल चार्ज है
(B) अर्द्ध चार्ज है 
(C) डिस्चार्ज है
(D) डैड है
उत्तर - (D)

3. ब्रश होल्डर बनाये जात है
(A) बैकेलाइट के
(B) कार्बन के
(C) पीतल के
(D) कास्ट स्टील के
उत्तर - (C)

4. निम्न में से कौनसा जनरेटर तुरंत विधुत वाहक बल प्रदान करता है ?
(A) स्थाई चुम्बकीय
(B) सीरीज
(C) शंट
(D) कम्पाउण्ड
उत्तर - (A)

5. स्ट्रेक्षतियो के अर्न्तगत कौनसी क्षतिया आती है ?
(A) लौह+ताम्र 
(B) शंट फिल्ड + लौह + यांत्रिक
(C) यांत्रिक + लौह
(D) सीरीज फिल्ड + आर्मेचर
उत्तर - (C)
6. विधुत धारा की दिशा होती है ?
(A) ऋण से धन की और
(B) धन से ऋण की और
(C) धन से धन की और
(D) ऋण से ऋण की और
उत्तर - (B)

7. सल्फेशन दोष से उत्पन्न प्रभाव है ?
(A) कम वोल्टेज
(B) टर्मिनल पर संक्षारण
(C) प्लेटो मे शार्ट सर्किट
(D) पुनः कठिन चार्जिग 
उत्तर - (D)

8. यदि किसी चालक मे धारा का मान 0 होतो व उसका प्रतिरोध 20 ओम हो तो चालक के सीरो पर उत्पन्न विभान्तर होगा ?
(A) 0 वोल्ट
(B) 20 वोल्ट
(C) A व B दोनो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (A)

9. डीसी मोटर मे उत्पन्न टार्क निर्भर करता है ?
(A) आर्मेचर धारा पर
(B) चालक की गति पर
(C) चुम्बकिय फलक्स पर
(D) A व C दोनो पर
उत्तर - (D)

10. एक 4 पोल वाले लैप वाउण्ड जनेरेटर मे 150 चालक है कुल फलक्स 0.8 वैबर है 1000 RPM पर उत्पन्न EMF होगा
(A) 12000 वोल्ट
(B) 2000 वोल्ट
(C) 4000 वोल्ट
(D) 3600 वोल्ट
उत्तर - (B)

11. विधुत धारा जनित ऊष्मीय ऊर्जा ज्ञात करने का सूत्र है ?
(A) H = I.R.t 
(B) H = R2.I.t
(C) H = I2.R.t
(D) H = V.R.t
उत्तर - (C)

12. वे पदार्थ जो चुम्बकिय क्षेत्र की तीव्रता को कम कर देते है कहलाते है ?
(A) प्रति चुम्बकिय
(B) लौह चुम्बकिय
(C) अणु चुम्बकिय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (A)

13. किस मोटर की गति लोड बढ़ने पर बढ़ जाती है ?
(A) series 
(B) शंट
(C) कम्युलेटिव कम्पाउण्ड
(D) डिफरेंशियल कम्पाउण्ड
उत्तर - (D)

14. यदि चुम्बकिय फलक्स को 0 से व क्षेत्रफल को A से प्रदर्शित किया जाये तो फलक्य घनत्व B बराबर होगा ?
(A) OXA
(B) Ø / A
(C) A / Ø
D) ØXA2
उत्तर - (B)

15. किसी मशीन में eddy current उत्पन्न होती है ?
(A) जूल के नियम से
(B) लैंज के नियम से
(C) आरेस्टेड के नियम से
(D) फैराडे के नियम से
उत्तर - (D)

16. डीसी शंट मोटर की शंट फिल्ड वाईडिंग का मानक अंकन होता है ?
(A) A1 , A2
(B) B1 , B2
(C) E1 , E2
(D) D1 , D2
उत्तर - (C)

17. फैराडे के विधुत अपघटन के नियम के अनुसार कौन सा सूत्र सही है ?
(A) Z = 1.t
(B) mz
(C) m = Z.I.t
(D) m V.I.
उत्तर - (C)

18. चुम्बकत्व वाहक बल का मात्रक है ?
(A) वैबर - मीटर
(B) एम्पीयर टर्न
(C) एम्पीयर टर्न / वैबर
(D) टेसला
उत्तर - (B)

19. यदि एक विधुत उत्पादक मशीन के आरर्मेचर पर स्लिप रिंग लगे हो तो उसका आउटपुट होगा ?
(A) एसी
(B) डीसी
(C) एसी व डीसी दोनो
(D) कुछ भी हो सकता
उत्तर - (A)

20. आर्मेचर लूप के चालक में किस अवस्था मे प्रेरित विधुत वाहक बल का मान शून्य होता है ?
(A) क्षेतिज अवस्था मे
(B) उर्ध्व अवस्था मे 
(C) समान्तर अवस्था मे 
(D) किसी भी अवस्था मे
उत्तर - (B)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !