ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-14||

0


ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-13||

1. एक हाइड्रो पॉवर प्लांट मे किस प्रकार का ईंधन प्रयोग किया जाता है ?
(A) आण्विक
(B) जैविक
(C) रासायनिक
(D) काई भी नही
उत्तर - (D)

2. निम्न मे से गतिज प्रेरित विधुत वाहक बल ज्ञात करने का सूत्र है ?
(A) e = B.L.v. cosθ
(B) e = B.L.v. sinθ
(C) e = B.L.t. sinθ
(D) e = B.L.v.
उत्तर - (B)

3. बैट्री के आ. घनत्व का मान किस मान से कम होने पर उसे काम मे लेना बंद कर देना चाहिए ?
(A) 1.25
(B) 1.22
(C) 1
(D) 1.18
उत्तर - (D)

4. डीसी सिरिज मोटर का गति नियंणत्र निम्न मे से किस विधि द्वारा नही किया जाता ? (A) आरर्मेर डायर्वटर
(B) सप्लाई वोल्टेज नियंत्रण
(C) फिल्ड नियंत्रण
(D) फिल्ड टेपिंग
उत्तर - (C)

5. 1 जूल/से. बराबर होगा ?
(A) 1 वॉट
(B) 1 वोल्ट
(C) 1 एम्पीयर
(D) 1 न्युटन मीटर
उत्तर - (A)

6. 20 ओम प्रतिरोध के तार की लम्बाई बढा कर चार गुणी व कटाक्ष क्षेत्रफल आधा करने पर उसका नया प्रतिरोध होगा ?
(A) 80 ओम
(B) 40 ओम
(C) 160 ओम
(D) 20 ओम
उत्तर - (C)

7. निकिल आयरन सेल के आन्तरिक प्रतिरोध का मान लैड एसिड सेल के आन्तरिक प्रतिरोध से होता है ?
(A) बराबर
(B) कम
(C) बहुत कम
(D) अधिक
उत्तर - (D)

8. कम्युटेटर सैगमैंट्स के बीच प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ होता है ?
(A) लैड
(B) बैकेलाइट
(C) माइका
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - (C)

9. लम्बी दुरी के लोड को सप्लाई प्रदान करने के लिए किस जनेरेटर के अनुक्षंशा की जाती है ?
(A) डीसी शंट
(B) लेवल कम्पाउण्ड
(C) ओवर कम्पाउण्ड
(D) फ्लैट कम्पाउण्ड
उत्तर - (C)

10. किसी डीसी मोटर से प्राप्त बैक ईएमएफ किस समीकरण से ज्ञात की जा सकती है ? (A) Eb = V – Ia.Ra
(B) Eb = V + Ia.Ra
(C) Eb = V × Ia.Ra
(D) Eb = I2 – Ia.Ra
उत्तर - (A)

11. आरर्मेचर प्रतिक्रिया के विक्षोभ प्रभाव मे किसकी स्थिती बदलती है ?
(A) चुम्बकीय उदासीन अक्ष की
(B) ज्यमीतिय उदासीन अक्ष की
(C) ध्रुवो की
(D) आरर्मेचर के चुम्बकीय क्षेत्र की
उत्तर - (A)

12. कम समय मे अधिक धारा पर बैट्री को चार्ज करने की विधी कहलाती है ?
(A) ट्रीकील चार्जिंग
(B) स्थिर करंट चार्जिंग
(C) बूस्ट चार्जिंग
(D) स्थिर वोल्टेल चार्जिंग
उत्तर - (C)

13. किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लम्बाई के होता है ?
(A) सीधे समानुपात मे
(B) सीधे विलोमानुपात मे
(C) समानान्तर
(D) बराबर 
उत्तर - (A)

14. डीसी मोटर की गति निम्न मे से किस कारक पर निर्भर नही करती ?
(A) बैक ईएमएफ पर
(B) लोड पर
(C) फलक्स के मान पर
(D) कम्युटेटर पर
उत्तर - (D)

15. दो अर्थो के बीच की न्युनतम दुरी होनी चाहिए ?
(A) 1.5 मीटर
(B) 5 मीटर
(C) 2 मीटर
(D) 1.3 मीटर
उत्तर - (B)

16. एडी करंट के मान को कम करने के लिए कोर रखी जाती है ?
(A) मोटी
(B) अधिक क्षेत्रफल वाली
(C) लेमिनेटिड
(D) शार्ट सर्किट
उत्तर - (C)

17. कार्बन ग्रेफाइट ब्रश कितने वोल्ट की वोल्टेज ड्राप करता है ?
(A) 10 वोल्ट
(B) 0.5 वोल्ट
(C) 1 वोल्ट
(D) 5 वोल्ट
उत्तर - (C)

18. न्युटल तार का रंग होता है ?
(A) काला
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
उत्तर - (A)

19. विधुत चुम्बक का प्रयोग निम्न मे से किस उपकरण मे नही कर सकते ?
(A) घण्टी मे
(B) कम्पास मे
(C) रिले मे
(D) सिक्रोनस मोटर मे
उत्तर - (B)

20. मैगर से जनेरेटर के इन्सुलेशन की जांच करने पर उसका पाठ्यांक शून्य आता है इसका तात्पर्य है ?
(A) अर्थ है
(B) मशीन ठीक है
(C) वाईडिंग ओपन है
(D) मीटर खराब है
उत्तर - (A)
 ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi ||Series-13||

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !