July 2019 मे आयोजित NCVT Exam (ITI) का इलेक्ट्रिशियन थ्यौरी सेमेस्टर 3rd का solved paper नीचे दिया गया है, इस प्रकार के प्रश्न आगामी ITI की CBT Online Exam मे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
मुझे आशा है की आप इस प्रश्न पत्र का अध्यन कर न केवल आईटीआई की cbt based परीक्षा मे सफलता प्राप्त करोगे अपितु इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन ओर इलैक्ट्रिकल से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षा मे भी अछे अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाओगे ।
इन्ही आशाओ के साथ हम आपके लिए ओर भी solved paper शीघ्र ही लेकर आएंगे आप ऐसे ही निरंतर हमारे इस ब्लॉग पर visit करते रहिए ।
1. 3 फेज इंडक्शन मोटर में समकालिक गति (Synchronous Speed) कौन सी गति को कहा जाता है ?
(A) बिना भार के साथ वाली गति
(B) पूर्ण भार के साथ वाली गति
(C) घूर्णी आवर्ती वाली चुम्बकीय क्षेत्र की गति
(D) स्टेटर और रोटर के बीच की सम्बंधित गति
Ans:-(C)
2. 3 फेज स्क्वायरल केज इंडक्शन मोटर (3 Phase Squirrel Cage Induction Motor) की स्लिप की गति ( Nslip ) की गणना करने के लिए क्या फार्मूला है ?
(A) Nslip = Ns – Nr
(B) Nslip = (Ns - Nr)/Nr
(C) Nslip =Nr - Ns
(D) Nslip =Ns - Nr/Ns
Ans:-(A)
3. दिए गए स्टार्टर चिन्ह का क्या नाम है ?
(A) DOL स्टार्टर
(B) ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
(C) आटोमेटिक स्टार / डेल्टा स्टार्टर
(D) सेमी आटोमेटिक स्टार / डेल्टा स्टार्टर
Ans:-(B)
4. एक 7.5 HP स्क्वायरलन केज मोटर का टार्क न्यूटन मीटर में ज्ञात करें यदि यह 1440 rpm पर घूर्णन कर रही है ?
(A) 21.63 Nm
(B) 24.4 Nm
(C) 33.05 Nm
(D) 36.6 Nm
Ans:-(D)
5. दिए गए चित्र में रोटरी स्विच का किस प्रकार का हैंडल डिज़ाइन सचित्र किया गया है ?
(A) नॉब
(B) लीवर
(C) कॉइन स्लॉट
(D) की ऑपरेशन
Ans:-(C)
6. 3 फेज स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर को प्रारंभ करने के लिए उपयोग किये गए रोटर रेजिस्टेंस का क्या उद्देश्य है ?
(A) रोटर के वोल्टेज को कम करना
(B) रोटर के करंट को कम करना
(C) टार्क को बढ़ाना
(D) ऊर्जा की हानि को कम करना
Ans:-(C)
7. 3 फेज मोटर स्टार्टर के साथ निरंतर सिंगल फेज पूर्वनिवारण ट्रिप्स का क्या कारण है ?
(A) गलत फ्यूज रेटिंग
(B) रेखा के असंतुलित वोल्टेज
(C) OLR की गलत सेटिंग
(D) अनुपयुक्त फेज अनुक्रम
Ans:-(C)
8. गति नियंत्रण का कौन सा तरीका केवल 3 फेज स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर के लिए लागू होता है ?
(A) कास्केड ऑपरेशन पद्धति
(B) रोटर रियोस्टेट गति नियंत्रण पद्धति
(C) लागू की गयी आवृति को बदलने की पद्धति
(D) स्टेटर पोल की संख्या बदलने की पद्धति
Ans:-(B)
9. चित्र में किस प्रकार की सिंगल फेज मोटर दर्शायी गयी है ?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) स्थायी कैपासिटर मोटर
(C) कैपासिटर स्टार्ट इंडक्शन रन मोटर
(D) कैपासिटर स्टार्ट कैपासिटर रन मोटर
Ans:-(D)
10. शेडेड पोल मोटर का उपयोग कहाँ होता है ?
(A) हेयर ड्रायर में
(B) सीलिंग फैन में
(C) वेट ग्राइंडर में
(D) वाशिंग मशीन में
Ans:-(A)
11. हार्ड डिस्क ड्राइव के लिए किस प्रकार की सिंगल फेज मोटर का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टेपर मोटर
(B) रिपलशन मोटर
(C) हिसटेरिसिस मोटर
(D) रिलकटेंस मोटर
Ans:-(A)
12. कैपासिटर स्टार्ट कैपासिटर रन इंडक्शन मोटर में उपयोग में लाये जाने वाले सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच का क्या कार्य है ?
(A) 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक पहुँचने के बाद परिचालन वाइंडिंग को बंद करना
(B) 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक पहुँचने के बाद आरंभिक वाइंडिंग को बंद करना
(C) 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक पहुँचने के बाद आरंभिक कैपासिटर को बंद करना
(D) 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक पहुँचने के बाद आरंभिक वाइंडिंग और परिचालन वाइंडिंग को बंद करना
Ans:-(C)
13. कौन से प्रकार की सिंगल फेज मोटर का किसी और प्रकार के सिंगल फेज मोटर से बहुत उच्च प्रारंभिक टार्क होता है ?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) रिलकटेंस मोटर
(C) रिपलशन स्टार्ट इंडक्शन रन मोटर
(D) कैपसिटर स्टार्ट इंडक्शन रन मोटर
Ans:-(A)
14. यूनिवर्सल मोटर के गति नियंत्रण की सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच पद्धति में रेडियो हस्तक्षेप का कैसे उन्मूलन किया जा सकता है ?
(A) कैपसिटर को सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच के आर पार जोड़ कर
(B) कैपसिटर को सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच के साथ श्रेणी में जोड़ कर
(C) आर्मेचर के साथ क्षतिपूर्ति वाइंडिंग को जोड़ कर
(D) इंडक्टर को सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच के साथ श्रेणी में जोड़ कर
Ans:-(A)
15. एक अल्टरनेटर जो 6 पोल्स के साथ 1000 rpm पर चलता है की संभरण आवृति क्या होगी ?
(A) 25 Hz
(B) 40 Hz
(C) 50 Hz
(D) 60 Hz
Ans:-(C)
16. rps में 2 पोल 50Hz वाले अल्टरनेटर की गति की गणना करें ?
(A) 50 rps
(B) 100 rps
(C) 1500 rps
(D) 3000 reps
Ans:-(A)
17. घूर्णी आवर्ती प्रकार के अल्टरनेटर का क्या लाभ है ?
(A) क्षेत्र में कमी का आसानी से पता लगाता है
(B) अल्टरनेटर के साथ भार को आसानी से जोड़ा जा सकता है
(C) ऊष्मा को चाल के दौरान आसानी से मिटाया जा सकता है
(D) फेज की संख्या का ध्यान किये बिना केवल 2 स्लिप रिंग्स की आवश्यकता होती है
Ans:-(D)
18. अल्टरनेटर में फील्ड एक्साईटेशन करंट को बढ़ाने का क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) विचुम्बकन से बचाता है
(B) prime over speed reduces
(C) वोल्टेज रेगुलेशन कम करता है
(D) अल्टरनेटर पर अतिरेक भार होता है
Ans:-(A)
19. समकालिक मोटर (Synchronous Motor) को मुख्यतः कहाँ उपयोग में लाया जाता है ?
(A) एलीवेटर में
(B) पेपर रोलिंग मिल में
(C) AC से DC कनवर्टर में
(D) पॉवर फैक्टर संशोधन उपकरण में
Ans:-(D)
20. वाइंडिंग में उपयोग की गयी कौन सी रोधक वस्तु अधिक नॉन हाइग्रोस्कोपिक होती है और अच्छा विदयुतीय बल रखती है
(A) एम्पायर क्लॉथ
(B) ट्रिपलेक्स पेपर
(C) मिल्लिनेक्स पेपर
(D) लेदरोइड पेपर
Ans:-(C)
21. दी गयी वाइंडिंग का क्या नाम है ?
(A) स्क्यू वाइंडिंग
(B) स्कीन वाइंडिंग
(C) इन्वो ल्यूट वाइंडिंग
(D) डायमंड कोइल वाइंडिंग
Ans:-(B)
22. मोटर जनरेटर सेट का क्या लाभ है ?
(A) ध्वनिरहित
(B) उच्च कार्यक्षमता
(C) निम्न रखरखाव की आवश्यकता
(D) DC आउटपुट वोल्टेज को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है
Ans:-(D)
23. रोटरी कनवर्टर के चिन्हित भाग x का क्या कार्य है ?
(A) AC को DC में बदलता है
(B) वोल्टेज ड्रॉप को कम करता है
(C) बिना ध्वनि के कार्य करने में मदद करता है
(D) सौंपे हुए करंट का संकलन करता है
Ans:-(A)
24 . वाइंडिंग मशीन के चिन्हित भाग X का नाम बताएं
(A) मैनड्रिल
(B) वायर फ़ीड
(C) वायर गाइड
(D) स्पूल कैरिएर
Ans:-(A)
25. 6 पोल स्टार्टर मोटर की विद्युत् डिग्री क्या है ?
(A) 360°
(B) 720°
(C) 108°
(D) 144°
Ans:-(C)
26. कौन से प्रकार की आरमेचर वाइंडिंग दर्शाई गयी है ?
(A) ट्रिपलेक्स वेव वाइंडिंग
(B) डुप्लेक्स वेव वाइंडिंग
(C) प्रगतिशील लैप वाइंडिंग
(D) अवनति लैप वाइंडिंग
Ans:-(C)
27 . अवनति लैप वाइंडिंग के लिए औसत पिच ( YA) की गणना करें यदि
आरमेचर कंडक्टर की संख्या = 14
स्लॉट्स की संख्या = 7
पोल्स की संख्या = 2
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 14
Ans:-(B)
28. रिवाउंड के बाद आरमेचर के लिए दर्शाए गए टेस्ट का क्या प्रकार है ?
(A) ओपन कोइल टेस्ट
(B) शोरटेड कोइल टेस्ट
(C) वोल्टेज ड्रॉप टेस्ट
(D) ग्राउंडेड को इल टेस्ट
Ans:-(B)
29. नए रिवाउंड किये गए आरमेचर को वारनिशिंग से पहले गर्म क्यों किया जाता है ?
(A) नमी को इस से बाहर निकालने के लिए
(B) वारनिश को शीघ्र सुखाने के लिए
(C) वारनिश को आसानी से अन्दर घुसाने के लिए
(D) वारनिशिंग के एक समान विस्तार के लिए
Ans:-(A)
30. 3 फेज मोटर वाइंडिंग का क्या नाम होगा यदि कोइल की पिच पोल की पिच से कम है
(A) पूर्ण पिच की वाइंडिंग
(B) सम्पूर्ण कोइल वाइंडिंग
(C) लम्बे तार की वाइंडिंग
(D) छोटे तार की वाइंडिंग
Ans:-(D)
31. 3 फेज मोटर जिसके 2 पोल हैं, 24 स्लॉट्स हैं, 12 कॉइल्स हैं के पोल्स के प्रति जोड़े के प्रति फेज की कोइल्स की संख्या की गणना करें
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans:-(D)
32. 3 फेज कोन्सन्ट्रिक वाइंडिंग का कौन सा अवगुण है ?
(A) अधिक स्थान की आवश्यकता
(B) एक स्टेप्ड फॉर्मर की आवश्यकता
(C) कोइल को एक समान आकार में लाने के लिए अधिक कठिन
(D) अंतिम जोड़ बनाना आसान नहीं है
Ans:-(B)
33. 3 फेज मोटर वाइंडिंग के लिए उपयोग किये गए रूपरेखा का नाम क्या है ?
(A) रिंग डायग्राम
(B) डेवलपमेंट डायग्राम
(C) कोइल कनेक्शन डायग्राम
(D) एंड कनेक्शन डाय ग्राम
Ans:-(A)
34. 3 फेज, 36 स्लॉट्स, 12 कोइल्स, 4 पोल वाले स्टेटर वाइंडिंग के लिए स्लॉट्स के निबंधन में फेज विस्थापन का गणना करें
(A) 3 स्लॉट्स
(B) 4 स्लॉट्स
(C) 6 स्लॉट्स
(D) 8 स्लॉट्स
Ans:-(C)
35. कौन से प्रकार की AC मोटर वाइंडिंग में कोइल/पोल/फेज की संख्या भिन्न स्लॉट्स में व्यवस्थित किये गए AC मोटर वाइंडिंग के कोइल/पोल/फेज की संख्या से अधिक होती है ?
(A) बास्केट वाइंडिंग
(B) कोन्सन्ट्रिक वाइंडिंग
(C) डिस्ट्रीब्यूटेड वाइंडिंग
(D) कंसन्ट्रेटेड विन्डिंग
Ans:-(C)
36. हैकसॉ ब्लेड के द्वारा इंटरनल ग्रोव्लेर टेस्टिंग के दौरान, 3 फेज मोटर स्टेटर वाइंडिंग में शोरटेड कोइल दोष को क्या दर्शाता है ?
(A) हैकसॉ ब्लेड का अधिक गरम होना
(B) हैकसॉ ब्लेड की तीव्र कम्पन
(C) हैकसॉ ब्लेड स्लॉट्स के विरुद्ध प्रतिरोध करता है
(D) स्लॉट पर वाइंडिंग टर्न द्वारा आकर्षित होती हैं
Ans:-(B)
37. नीचे दिए गए चित्र में विन्डिंग की कौन सी टेस्टिंग दर्शाई गयी है ?
(A) पोलारिटी टेस्ट
(B) रेजिस्टेंस टेस्ट
(C) शोर्ट सर्किट टेस्ट
(D) वोल्टेज ड्रॉप टेस्ट
Ans:-(B)
38. लुमिनस एफिशिएंसी का मात्रक क्या है ?
(A) लक्स
(B) कैन्डेला
(C) लुमेन
(D) लु में स/वाट
Ans:-(D)
39. टंगस्टन फिलामेंट लैंप में चिन्हित भाग 'x' का नाम बताएं
(A) फ्यूज
(B) स्पाइडर
(C) ग्लास स्टेम
(D) तारों में लेड
Ans:-(A)
40. सीरीज लैंप के सर्किट में फ्लैशर का क्या कार्य है ?
(A) टिमटिमाता हुआ प्रकाश देता है
(B) दूसरे लैंप के लिए स्विच की तरह कार्य करता है
(C) बल्ब को निरंतर फ्यूज होने से बचाता है
(D) फ्यूज के लिए वोल्टेज ड्रॉप की क्षतिपूर्ति करता है
Ans:-(B)
41. हाई प्रेशर सोडियम वेपर लैंप ( HPSV ) का कौन सा भाग प्रारंभ में इग्निशन वोल्टेज प्रदान करता है और करंट को सीमित करता है ?
(A) आर्क ट्यूब
(B) कैपासिटर
(C) कोइल्ड इलेक्ट्रोड
(D) लीक ट्रांसफार्मर
Ans:-(D)
42. ट्यूब लैंप की टिमटिमाहट का क्या कारण है ?
(A) खराब ब्लास्ट
(B) गलत कनेक्शन
(C) ख़राब स्टार्टर होल्डर
(D) ट्यूब पिन का ढीला संपर्क
Ans:-(D)
43. हरे रंग के LED लैंप का प्रगतिशील वोल्टेज ड्रॉप क्या होता है ?
(A) 2.2 V
(B) 2.1 V
(C) 2.0 V
(D) 1.8 V
Ans:-(A)
44. DC सप्लाई सिस्टम के लिए नकारात्मक लेड का रंग क्या होता है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) हरा
Ans:-(B)
45. नीचे दिए गए सर्किट ब्रेकर का क्या नाम है ?
(A) आयल सर्किट ब्रेकर
(B) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(C) एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर
(D) मिनीएचर सर्किट ब्रेकर
Ans:-(B)
46. IE नियम 1956 के अनुसार उच्च (या) अतिरिक्त उच्च वोल्टेज के लिए सप्लाई के प्रारंभ में उचित घोषित वोल्टेज क्या होता है ?
(A) 3 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए
(B) 5 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए
(C) 12.5 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए
(D) 13.5 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए
Ans:-(C)
47. XLPE केबल का क्या लाभ है ?
(A) परिवहन के लिए आसानी
(B) अधिक तनन बल
(C) नमी मुक्त और लचीला
(D) जल और जंग रोधक
Ans:-(D)
48. कौन से प्रकार के रिले का संचालन AC (या) DC आपूर्ति से किया जा सकता है ?
(A) फेरींद रिले
(B) इम्पल्स रिले
(C) ड्राई रीड रिले
(D) लैचिंग रिले
Ans:-(B)
49. वायरिंग के रखरखाव का आवश्यक लाभ क्या है ?
(A) भार की क्षमता को बढ़ाना
(B) हमेशा स्थिर वोल्टेज रखना
(C) भविष्य की योजना के लिए आसान अनुमान लगाना
(D) हमेशा असुविधा से मुक्त संचालन सुनिश्चित करना
Ans:-(D)
50. कौन से विद्युत् संस्थापन को 2 वर्षों में एक बार रखरखाव की आवश्यकता होती है ?
(A) लाइट फिटिंग संस्थापन
(B) निवासस्थान इमारत की वायरिंग
(C) बहु तल इमारत की वायरिंग
(D) गैर आवासीय इमारत की वायरिंग
Ans:-(D)