General Science Questions And Answers PDF In Hindi -03

0

General Science Questions And Answers PDF In Hindi -03, किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में पास होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण General Science की जानकारी होना है । 

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK के साथ साथ General Science भी एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में अभ्यर्थी को मंजिल तक पहुंचा भी सकता है और मंजिल पर पहुंचने से रोक भी सकता है।

अगर आप भी अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप General Science के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । 

आप सभी अभ्यर्थिओ को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए General Science Questions In Hindi Pdf इस आर्टिकल में लेकर आये है। 

मुझे आशा है की इस General Science Questions And Answers PDF In Hindi -03 प्रश्नोत्तरी के माध्यम से आपको आपकी प्रतियोगिता परीक्षा में अवश्य सफलता मिलेगी।

General Science Questions And Answers PDF In Hindi -03

General Science Questions And Answers PDF In Hindi -03

1. निम्न में से कौन - सी धातु अर्द्धचालक के रूप में ट्रांजिस्टर में प्रयोग होता है ?

(A) ताँबा

(B) ग्रेफाइट

(C) जर्मेनियम

(D) चाँदी

उत्तर-(C)


2. टरबाइन एवं डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करते हैं ?

(A) रासायनिक ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) मेकैनिकल ऊर्जा

(D) मैगनेटिक ऊर्जा

उत्तर-(C)


3. दूरदृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं –

(A) अवतल लेन्स

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेन्स

(D) अवतल दर्पण

उत्तर-(C)


4. सर सी० वी० रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था –

(A) 1928 में

(B) 1930 में

(C) 1932 में

(D) 1950 में

उत्तर-(B)


5. प्राकृतिक कीटनाशक एजाडिरकटिन प्राप्त होता

(A) तम्बाकू से

(B) नीम से

(C) आम से

(D) पपीते से

उत्तर-(B) 


6. एंटीबायोटिक होती है

(A) पौधे

(B) दवाएँ

(C) सीरप्स

(D) टॉकसिन्स

उत्तर-(B)

 

7. महासागर में ऊँची जल तरंगें कैसे होती हैं ?

(A) भूकम्प से

(C) तारों से

(B) सूर्य से

(D) चन्द्रमा से

उत्तर-(D)

 

8. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब –

(A) ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती

(B) 50 % ऊष्मा की हानि होती है

(C) 30 % ऊष्मा की हानि होती है

(D) 80 % उष्मा की हानि होती है

उत्तर-(C)


9. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है –

(A) इथाइल अल्कोहल

(B) मिथाइल अल्कोहल

(C) एसिटिक एसिड

(D) क्लोरोफिल

 उत्तर-(A)


10. अम्ल वर्षा होती है –

(A) कारखानों से

(B) पेट्रोल से

(C) कोयला जलाने से

(D) लकड़ी से 

उत्तर-(A)


11. कमरे को ठण्डा किया जा सकता है

(A) पानी के बहने से

(B) सम्पीडित गैस को छोड़ने से

(C) रसोई गैस से

(D) ठोस को पिघलाने से 

उत्तर-(B)


12. निम्नलिखित में कौन दूध को दही बनाता है ?

(A) खमीर

(B) राइजोपस

(C) लैक्टोबैसिलस

(D) राइबोजियम 

उत्तर-(C)


13. दूध उदाहरण है , एक –

(A) विलयन का

(B) कालायड विलियन का

(C) इमल्सन का

(D) वायु विलयन का 

उत्तर-(C)


14. फ्यूज का सिद्धांत है –

(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव

(B) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव

(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव

(D) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव 

उत्तर-(C)


15. पढ़ने में काम आने वाले ग्लास लेन्स किस प्रकार के लेन्स से बनते हैं ?

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) साधारण

(D) a और b

उत्तर-(B)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !