इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 3 Phase Induction Motor से संम्बन्धित प्रश्नोत्तरी इस पोस्ट में दी गई है जो की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के फर्स्ट ईयर से समंन्धित है। यह प्रशोत्तरी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन ट्रेड से सम्बन्धित समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
3 Phase Induction Motor MCQs In Hindi (01-20)
1. सबसे अधिक प्रचलित मोटर नियन्त्रक परिपथ है ?
(A) गति नियन्त्रक
(B) स्टेटर नियन्त्रक
(C) रोटर नियन्त्रक
(D) मोटर स्टार्टर नियन्त्रक
उत्तर-(D)
2. प्रेरण मोटर की चुम्बकन धारा परिणामित्र की अपेक्षा अधिक होती है क्योंकि ?
(A) रोटर के खांचे विपरित होते है
(B) दक्षता कम होती है
(C) स्टेटर व रोटर में वायु अन्तराल होता है
(D) रोटर बियरिंग पर रखा जाता है
उत्तर-(C)
3. शुरू में मोटर की स्लिप होती है ?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) ईकाई
(D) आधी
उत्तर-(C)
4. शुरू में मोटर उच्च धारा लेती है क्योंकि शुरू में ?
(A) विरोधी वि.वा.ब. शून्य होता है
(B) सामान्य वोल्टता दी जाती है
(C) शक्ति गुणक न्यून होता है
(D) स्लिप अधिक होती है
उत्तर-(A)
5. स्टार्टिंग में रोटर वि.वा.ब. की आवृत्ति होती है?
(A) सप्लाई आवृति के समान
(B) शून्य
(C) सप्लाई आवृत्ति से आधी
(D) सप्लाई से आवृत्ति से दूगनी
उत्तर-(A)
6. चाल परिवर्तन के लिए पोल परिवर्तन विधि केवल प्रयोग करते है ?
(A) पिंजरी और स्लिपरिंग मोटर दोनों में
(B) पिंजरी प्रेरण मोटर में
(C) स्लिपरिंग मोटर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
7. वाउण्ड रोटर में वाइडिंग हमेशा होती है ?
(A) दो फेज में
(B) एक फेज में
(C) तीन फेज में
(D) किसी भी फेज में
उत्तर-(D)
8. एक मोटर का स्टार्टर कम वोल्टेज के कारण ट्रिप कर दिया है मोटर को पुनः स्टार्ट कर सकते हैं जब ?
(A) सप्लाई वोल्टेज नार्मल आ जाये
(B) ओवर लोड का रिसेट का बटन दबाना चाहिए
(C) सप्लाई नार्मल वोल्टेज की 70प्रतिशत आ जाये
(D) मोटर को डेल्टा में जोडा जाये
उत्तर-(A)
9. स्टार डेल्टा स्टार्टर की हानि होती है ?
(A) उच्च वोल्टता उत्पन्न करना है
(B) कम स्टार्टिंग टार्क मिलता है
(C) इसमें बाहरी प्रति नहीं जोड सकते
(D) मोटर कम धारा लेती है
उत्तर-(B)
10. एक प्रेरण मोटर में स्टेटर व रोटर क्रोड चुम्बकीय पदार्थ की बनाई जाति है क्योंकि ?
(A) मोटर मजबूत बनाई जा सके
(B) चुम्बकन धारा कम करने के लिए
(C) मूल्य कम करने के लिए
(D) प्रतिरोध कम रखने के लिए
उत्तर-(B)
11. यदि एक यान्त्रिक चक्कर में तीन साईकल उत्पन्न करने हों तो मोटर वाईडिंग में कितने धु्रव होने चाहिए ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) छः
उत्तर-(D)
12. एक विधुत मोटर कौन सी ऊर्जा देती है ?
(A) चुम्बकीय ऊर्जा
(B) उष्मा ऊर्जा
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा
उत्तर-(D)
13. एक ऑटोमेटिक स्टार डेल्टा स्टार्टर में कान्टैक्टर होते है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
उत्तर-(B)
14. ओवर लोड रिले का चयन..............धारा के अनुसार किया जाता है ?
(A) वाईडिंग
(B) पूर्ण भार
(C) स्टार्टिंग
(D) शून्य भार
उत्तर-(A)
15. स्टार डेल्टा स्टार्टर में उपयोग होने वाले टाईमर में न्यूनतम कान्टैक्ट होने चाहिए ?
(A) दो छव् और एक छब्
(B) दो छब् और एक छव्
(C) दो छव्
(D) एक छब् और एक छव्
उत्तर-(D)
16. टाईम डिले का उपयोग के लिए इसे इस प्रकार सैट किया जाता है कि यह...........कनैक्शन को चेंज कर सके ?
(A) स्टार से स्टार
(B) डेल्टा से स्टार
(C) स्टार से डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
17. एक प्रेरण मोटर का रोटर तुल्यकारी चाल पर नहीं चलाया जा सकता क्योंकि ?
(A) वायु घर्षण को रोकता है
(B) रोटर टार्क शून्य हो जाता है
(C) लेंज के नियम का पालन नहीं होता
(D) मोटर सिन्क्रोन्स मोटर बन जायेगी
उत्तर-(B)
18. स्लिपरिंग मोटर में स्टार्टिंग टार्क का मान उच्च कर सकते है ?
(A) स्टार डेल्टा स्टार्टर में
(B) डीओएल स्टार्टर में
(C) रोटर रिओस्टेट स्टार्टर में
(D) एक ऑटो परिणामित्र स्टार्टर में
उत्तर-(C)
19. एक पिंजरी प्रेरण मोटर की अपेक्षा वायण्ड रोटर मोटर को पहचाना जा सकता है ?
(A) छः टर्मिनल से
(B) घूमने की दिशा से
(C) स्लिप रिंग से
(D) मोटर के आकार से
उत्तर-(C)
20. एक पिंजरी प्रेरण मोटर की चाल नियन्त्रित की जा सकती है ?
(A) सप्लाई वोल्टता बदलकर
(B) धारा परिवर्तित करके
(C) सप्लाई आवृत्ति बदलकर
(D) रोटर परिपथ में प्रतिरोध जोड कर
उत्तर-(C)