MCQ On AC-DC converters In Hindi-1

0

AC-DC Converter

AC-DC converters MCQs In Hindi (01-20)

1. मैटल रेक्टिफायर(Metal rectifier) में कितने वोल्टेज तक ए.सी. (AC) को डी.सी (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?

(A) 16 वोल्ट

(B) 15 वोल्ट

(C) 17 वोल्ट

(D) 18 वोल्ट

उत्तर- (D)

 

2.मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में कितने धारा तक ए.सी. (AC) को डी.सी. (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?

(A) 0.5 एम्पीयर

(B) 0.4 एम्पीयर

(C) 0.6 एम्पीयर

(D) 0.4 एम्पीयर

उत्तर- (A)

 

3. यदि शंकु के आकार वाले किसी धात्विक चालक को विद्युत स्त्रोत के श्रेणी क्रम में संयोजित कर दिया जाए तो उस चालक पर विभव तीव्रता का मान आधार की अपेक्षा शीर्ष में अधिक होता है इस सिद्धांत पर कौनसी मशीन काम करती है?

(A) कन्वर्टर (Converter)

(B) MG सैट (MG Set)

(C) मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier)

(D) इन्वर्टर (Inverter)

उत्तर- (C)

 

4. मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में गोल अथवा आयताकार चक्ती किसकी बनी होती है?

(A) तांबा

(B) एल्युमिनियम

(C) लौह पदार्थं

(D) A और B दोनो

उत्तर- (D)

 

5. मैटर रेक्टिफायर (Metal Rectifier) मुख्यतः कितने प्रकार का होता है

(A) तीन

(B) दो

(C) पाँच

(D) छः

उत्तर- (B)

 

6. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर (Copper Oxide metal rectifier) की बडी चक्ती को कितने डिग्री सेटिग्रेड तक गर्म किया जाता है?

(A) 1000 डिग्री

(B) 900 डिग्री

(C) 500 डिग्री

(D) 2000 डिग्री

उत्तर- (A)

 

7. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर में गर्म चक्ती को ठंडा करने पर उसके ऊपर क्या जम जाता है?

(A) तांबा

(B) एल्युमिनियम

(C) लौह पदार्थं

(D) कॉपर ऑक्साइड

उत्तर- (D)

 

8. सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में उष्मीय प्रक्रिया से बडी चक्ती पर क्या जम जाता है?

(A) सिलीनियम

(B) एल्युमिनियम

(C) लौह पदार्थं

(D) तांबा

उत्तर- (A)

 

9. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर व सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में किसकी दक्षता अधिक होती है?

(A) कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर

(B) सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर

(C) दोनों की समान

(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

 

10. वह युक्ति जो एक ही दिशा में विद्युत धारा प्रवाहित करे कहते है

(A) डायोड

(B) रेक्टिफायर

(C) ट्रांसफार्मर

(D) A और B दोनो

उत्तर- (D)

 

11. निम्न मशीन में से कौन सी मशीन में समकालिक मोटर और डीसी जनरेटर के कार्यों का संयोग होता है ?

(A) एम जी सैट

(B) रोटरी कनवर्टर

(C) समकालिक मोटर

(D) ब्रुश रहित प्रत्यावर्तक

उत्तर- (B)

 

12. एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस जो दिष्ट धारा (DC) को प्रत्यावर्ती धारा (AC में बदलता है को कहते है ?

(A) कन्वर्टर

(B) रेक्टिफायर

(C) इन्वर्टर

(D) डायोड

उत्तर- (C)

 

13. गतिशील पार्टस का प्रयोग करते हुए ए.सी. को डी.सी. में बदलने की विधि कौनसी है?

(A) मरकरी आर्क रेक्टिफायर

(B) सिलिकॉन कन्ट्रोल्ड रेक्टिफायर

(C) एम.जी. सेट

(D) धातु रेक्टिफायर

उत्तर- (C)

 

14. निम्न में से कौन से एप्लीकेशन में डी.सी. जरूरी है ?

(A) इलैक्ट्रिक ट्रेक्शन मोटर

(B) इलैक्ट्रिक होम एप्लाइंस

(C) मशीन शॉप मोटर

(D) इल्युमिनेशन

उत्तर- (A)

 

15. किस प्रकार के ए.सी. से डी.सी. कनवर्टर में हानियां कम और क्षमता अधिक होती है ?

(A) मोटर जनरेटर सैट

(B) रोटरी कनवर्टर

(C) मर्करी आर्क रेक्टिफायर

(D) मेटल रेक्टिफायर

उत्तर- (D)

 

16. मोटर जनरेटर सैट में प्रयोग हुए ए.सी. मोटर का प्रकार है ?

(A) स्किविरल फेज इंडक्शन मोटर

(B) वाउण्ड रोटर इंडक्शन मोटर

(C) ए.सी. कमम्यूटेटर मोटर

(D) सिनक्रोन्स मोटर

उत्तर- (A)

 

17. एक सिलेनियम दिष्टकारी (Selenium Rectifier) के लिए एक फेज ए.सी. वोल्टता का इनपुट मान होना चाहिए ?

(A) पूर्ण भार धारा का 10 प्रतिशत

(B) डी.सी. आउटपुट से 10 प्रतिशत अधिक

(C) डी.सी. आउटपुट से 10 प्रतिशत कम

(D) डी.सी. आउटपुट के तुल्य

उत्तर- (B)

 

18. दिष्टकारी (Rectifier) में होते है ?

(A) ब्रुश (Brush)

(B) डायोड (Diode)

(C) सेल (Cell)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

 

19. एक पंखे के नियन्त्रक में ...................प्रतिरोधक तत्व का प्रयोग होता है ?

(A) टंगस्टन (Tungsten)

(B) कार्बन (Carbon)

(C) यूरेका (Ureka)

(D) नाईक्रोम (Nichrome)

उत्तर- (C)

 

20 सिनेमा प्राजेक्टर का आर्क-लैम्प कौनसे करंट पर काम करता है?

(A) डी.सी.

(B) ए.सी.

(C) कोई नहीं

(D) Aऔर B दोनो

उत्तर- (A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !