MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-01 :- Electrician 1st year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Occupational Safety And Health की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Occupational Safety And Health से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
1. सर्वप्रथम विधुत की खोज किसने की
(A) डाल्टन ने
(B) आइंसटीन ने
(C) न्यूटन ने
(D) थेल्स ने
Ans:-(D)
2. ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, सम्बंधित है
(A) न्यूटन का द्वितीय नियम
(B) आइंसटीन का ऊर्जा नियम
(C) विधुत ऊर्जा नियम
(D) ऊर्जा संरक्षण का नियम
Ans:-(D)
3. दुर्घटना का कारण
(A) खतरे के प्रति सजग न होना
(B) सुरक्षा के प्रति लापरवाह होना
(C) कार्य के प्रति गंभीर न होना
(D) उपरोक्त सभी
Ans:-(D)
4. सामान्यतः किस वोल्ट से अधिक पर विधुत झटका लगता है
(A) 10 वोल्ट
(B) 30 वोल्ट
(C) 90 वोल्ट
(D) 230 वोल्ट
Ans:-(C)
5. जलयानों वायुयानों एवं रेलगाड़ियों के डिब्बों में मैन सप्लाई वोल्टेज का मान होता है
(A) 110
(B) 230
(C) 400
(D) 650
Ans:-(A)
6. चालू विधुत लाइन में आग लगने पर बुझाना चाहिए
(A) पानी से
(B) CTC से
(C) मिट्टी से
(D) तेल से
Ans:-(B)
7. अर्थ को संयोजित करना चाहिए
(A) मैन लाइन में
(B) उपकरण की बॉडी से
(C) फेज के साथ
(D) उपरोक्त सभी
Ans:-(B)
8. फ्यूज वायर (Fuse wire) बदलने के पूर्व मैन स्विच..........कर देना चाहिए
(A) बंद
(B) चालू
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Ans:-(A)
9. परिपथ में फेज वायर (Phase wire) संयोजित करना चाहिए
(A) स्विच से
(B) अर्थ से
(C) उपकरण से
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:-(A)
10. सुरक्षा गुणांक का मान रखा जाता है
(A) न्यूनतम
(B) अधिकतम
(C) शक्ति गुणांक के बराबर
(D) 1
Ans :-(B)
MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-01(11-20)
11. वृत के आकार के ये संकेत लाल रंग के बॉर्डर तथा क्रॉस बार और सफेद बैक ग्राउण्ड पर काली आकृति द्वारा बनाये जाते है
(A) निषेधात्मक संकेत
(B) अनिवार्य संकेत
(C) चेतावनी संकेत
(D) सूचनात्मक संकेत
Ans:-(A)
12. श्रेणी-ब् अग्नि को बुझाने के लिए उपुक्त पदार्थ
(A) पानी से
(B) रेत से
(C) शुष्क चूर्ण वाले यन्त्र
(D) CO2 से
Ans:-(C)
13. डीजल पेट्रोल से लगने वाली आग किस श्रेणी में आती है
(A) श्रेणी -A
(B) श्रेणी -B
(C) श्रेणी -C
(D) श्रेणी -D
Ans:-(B)
14. ISI का पूरा नाम
(A) Indian Standard Institute
(B) International Standard Institute
(C) Inter Service Intelligence
(D) International System Institute
Ans:-(A)
15. ISI के आधार पर भारत में -------वर्ष में मानकों का निर्धारण कार्य प्रारम्भ किया
(A) 1979
(B) 1969
(C) 1959
(D) 1990
Ans:-(B)
16. विधुत संपर्क में आये व्यक्ति को छुड़ाने के लिए
(A) मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए
(B) किसी चाकू से काट देना चाहिए
(C) पीड़ता को धक्का देकर लाइन से पृथक कर देना चाहिए
(D) उपरोक्त में से कोई भी एक विधि
Ans:-(A)
17. विधुत झटके से सुरक्षा हेतु ...............तार को सदैव स्विच द्वारा नियंत्रित करना चाहिए
(A) न्यूट्रल
(B) अर्थ
(C) फेज
(D) फ्यूज
Ans:-(C)
18. किसी मैन लीड को सॉकेट से पृथक करते समय.........को पकड़ कर खींचना चाहिए
(A) लीड
(B) केबल
(C) प्लग - टॉप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :-(C)
19. ISO का संक्षिप्त नाम
(A) Indian standard order
(B) International Standard Organization
(C) International System Order
(D) Indian System Order
Ans:-(B)
20 कारीगर को 9001 नियम के अनुशार किस ऊँचाई पर कार्य करते समय सुरक्षा पट्टे का प्रयोग करना चाहिए
(A) 3 M
(B) 2-5 M
(C) 1-8 M
(D) 0-5 M
Ans:-(C)