MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-01 :- Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Electrical Wiring की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Electrical Wiring से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-01(1-10)
1. स्विच की विशिष्टताओं के लिए आवश्यक है ?
(A) वोल्टेज
(B) धारा क्षमता
(C) स्विच का प्रकार
(D) उपरोक्त सभी
Ans :-(D)
2. 200 वाट से अधिक के लैम्पों में प्रयोग करते है ?
(A) पेंडेंट होल्डर
(B) स्थायी होल्डर
(C) एडीसन स्क्रू होल्डर
(D) बैटन होल्डर
Ans :-(C)
3. निम्न में किसके लिए सीलिंग रोज का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पंखे के लिए
(B) विधुत स्त्री के लिए
(C) गीजर के लिए
(D) फ्रीज के लिए
Ans :-(A)
4. निम्न में से किसका प्रयोग होल्डर या सॉकेट से अतिरिक्त कनैक्शन के लिए होता है ?
(A) बल्ब
(B) डिस्क
(C) सीलिंग रोज
(D) एडॉप्टर
Ans :-(D)
5. क्या कारण है कि 3 पिन सॉकेट में अर्थ पिन मोटा रखा जाता है ?
(A) मजबूती के लिए
(B) प्रतिरोध को घटाने के लिए
(C) प्रतिरोध को बढाने के लिए
(D) पहचानने के लिए
Ans :-(B)
6. कहां पर कारतुस प्रणाली फ्यूज ईकाई का प्रयोग करते है ?
(A) पॉवर वायरिंग के लिए
(B) घरेलू वायरिंग के लिए
(C) इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों में
(D) औद्योगिक वायरिंग में
Ans :-(C)
7. कहां पर टी पी आई सी स्विच का प्रयोग होता है ?
(A) 1 फेज सप्लाई
(B) 3 फेज सप्लाई
(C) 3 फेज 4 वायर सप्लाई
(D) 2 फेज सप्लाई
Ans :-(B)
8. किसका प्रयोग बडी मोटरों की सुरक्षा के लिए होता है ?
(A) टांसफार्मर
(B) कारतूस फ्यूज
(C) एच.आर.सी.फ्यूज
(D) साधारण फ्यूज
Ans :-(C)
9. निम्न में से कौन सा तार अधिक मोटा होगा?
(A) 28 गेज
(B) 24 गेज
(C) 20 गेज
(D) 36 गेज
Ans :-(C)
10. किस कारण से केबलों में ऊष्मा की उत्पति होती है ?
(A) धात्विक आवरणों और कवचनों में हानियां
(B) केवल विधुतरोधन में पैरावैधुत हानियां
(C) चालक में तांबे की हानी
(D) उपरोक्त सभी
Ans :-(D)
MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-01(11-20)
11. निम्न में से पीतल में तांबे तथा जस्ते का प्रतिशत होता है ?
(A) 60% तांबा और 40% जस्ता
(B) 67% तांबा और 33% जस्ता
(C) 20% तांबा और 80% जस्ता
(D) 40% तांबा और 60% जस्ता
Ans :-(B)
12. अर्द्धचालक के परमाणु के अंतिम कक्ष में इलैक्ट्रॉन्स की संख्या होती है ?
(A) 8
(B) 1
(C) 6
(D) 4
Ans :-(D)
13. निम्न में कहां पर नाइक्रोम का प्रयोग होता है ?
(A) कम्यूटेटर में
(B) बल्ब में
(C) विधुत मशीनों के ब्रुश में
(D) हीटर एलिमेंट में
Ans :-(D)
14. निम्न में से किससे इंसुलेटर बनाए जाते है ?
(A) रबर
(B) लकडी
(C) पोर्सलीन
(D) बैकेलाईट
Ans :-(C)
15. निम्न में से किस गुणवता का एस्बेस्टस होते है ?
(A) ध्वनि रोधी
(B) नमी रोधी
(C) अग्नि रोधी
(D) द्रवररूपी
Ans :-(C)
16. कहां पर घरेलू वायरिंग में पोर्सलीन का प्रयोग होता है ?
(A) तारों में
(B) स्विच बोर्ड में
(C) कट आउट में
(D) बल्ब होल्डर में
Ans :-(C)
17. कितने वोल्टेज तक हम मध्य वोल्टेज ग्रेड केबल का प्रयोग कर सकते है
(A) 11केवी
(B) 950केवी
(C) 650केवी
(D) 1000केवी
Ans :-(C)
18. नर्म सोल्डर जिसे इलैक्ट्रॉनिक परिपथों को सोल्डर करने के लिए प्रयोग किया जाता है, में धातुओं का प्रतिशत कितना होता है ?
(A) 20% सीसा तथा 80% टिन
(B) 90% सीसा तथा 10% टिन
(C) 60% सीसा तथा 40% टिन
(D) 80% सीसा तथा 20% टिन
Ans :-(C)
19. एल्युमीनियम के जोड पर सोल्डरिंग के लिए प्रयोग करते है ?
(A) एल्फा बी
(B) एल्फा ई
(C) एल्फा जी
(D) एल्फा सी
Ans :-(C)
20. कौन से पदार्थ से वायर वाउन्ड प्रतिरोध तैयार किया जाता है ?
(A) तांबा
(B) चांदी
(C) कार्बन
(D) टंगस्टन
Ans :-(D)
Conclusion :