MCQ On DC Generator In Hindi Set-01 :-
Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए DC Generator की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने
वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट
में DC Generator से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए
है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के
साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता
परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य
प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
MCQ On DC Generator In Hindi Set-01 (1-10)
1. प्रायः आर्मेचर बना होता है ?
(A) उच्च कार्बन इस्पात का
(B) लोहे का
(C) सिलिकॉन इस्पात का
(D) मृदु इस्पात का
Ans :- (C)
2. कम वोल्टता व उच्च धारा के लिए कौन सी वाईडिंग की जाती है
(A) तरंग वाईडिंग
(B) लैप वाईडिंग
(C) संयुक्त वाईडिंग
(D) एकत्रित वाईडिंग
Ans :- (B)
3. दिकपरिवर्तक का क्या काम होता है ?
(A) आर्मेचर चालकों से धारा एकत्रित करना
(B) धारा का बाहरी परिपथ में भेजना
(C) आर्मेचर चालकों से धारा एकत्रित करके दिष्ट धारा में बदलना
(D) वाईडिंग के सिरे जोडना
Ans :- (C)
4. बु्रश तांबे की अपेक्षा कार्बन की अधिक बनाई जाती है क्योंकी तांबे की अपेक्षा ?
(A) कार्बन का प्रतिरोध अधिक होता है
(B) कार्बन का प्रतिरोध कम होता है
(C) कार्बन सस्ता होता है
(D) कार्बन घिसता नही है
Ans :- (A)
5. लैप वाईडिंग में समानान्तर पथों की संख्या होती है ?
(A) 4
(B) 6
(C) पोलों की संख्या के बराबर
(D) 8
Ans :- (C)
________________________________________
6. फ्लेंमिग के दांये हस्त नियम से क्या ज्ञात किया जाता है ?
(A) उत्पन्न वि0वा0बल की दिशा
(B) मोटर में धारा की दिशा
(C) जनित्र के घूमने की दिशा
(D) फलक्स की दिशा
Ans :- (A)
7. एक चालक में वि0वा0बल उत्पन्न करने के लिए अति आवश्यक है ?
(A) एक स्थिर चुम्बकीय फलक्स व स्थिर चालक
(B) चालक व घूर्णमान चुम्बकीय फलक्स शून्य सापेक्ष वेग के साथ
(C) चालक या चुम्बकीय फ्लक्स में से एक घूर्णमान
(D) प्लसेंटिंग चुम्बकीय फलक्स व घूर्णमान चालक
Ans :- (C)
8. जनित्र को चलाने वाले यांत्रिक ऊर्जा स्रोत को प्रायः जाना जाता है
(A) प्राईम मूवर
(B) कपलर
(C) ड्राईवर
(D) ट्रेलर
Ans :- (A)
9. स्पिलिट रिंग में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) लोहा
(B) तांबंा
(C) सोना
(D) चांदी
Ans :- (B)
10. जनित्र में स्पिलिट रिंग द्वारा प्राप्त आउटपुट वोल्टता किस प्रकार की होगी ?
(A) दिष्ट धारा
(B) दोलन धारा
(C) प्रत्यावर्ती धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A)
MCQ On DC Generator In Hindi Set-01 (11-20)
11. ज्या तंरग प्राप्त करने के लिए प्रत्यावर्ती धारा के लिए?
(A) आर्मेचर में कुण्डलियों की संख्या अधिक होनी चाहीए
(B) दो स्लिप रिंग आवश्यक है।
(C) कुण्डली को अधिक पोलों की संख्या में से घूमना होगा
(D) कुण्डली समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में से घूमानी चाहिए
Ans :- (D)
12. कम्यूटेटर सेगमेंट बने होते है?
(A) कर्षित कठारे तांबे से
(B) पीतल से
(C) एल्यूमिनियम से
(D) इनैमल्ड तार से
Ans :- (A)
13. आर्मचर की परिधि पर समरूपता से चुम्बकीय फ्लक्स वितरित करने के लिए उपयोग करते है ?
(A) योक
(B) फील्ड वाईडिंग
(C) पोल शू
(D) शक्ति वाली ध्रुव
Ans :- (C)
14. डी.सी. मशीन के आर्मेचर का प्रतिरोध प्रायः होता है ?
(A) 1 ओहम
(B) 10ओहम
(C) 100ओहम
(D) 1000ओहम
Ans :- (A)
15. किसी भी डी.सी. जिनत्र में उत्पन्न वि.वा.ब. उच्च्तम होता है जब ?
(A) जब चालक न्यूनतम चु.क्षेत्र में लम्बवत घुमता है
(B) उच्चतम फ्लक्स क्षेत्र से चालक समानान्तर में घुमता है।
(C) फ्लक्स परिवर्तन की दर उच्चतम है।
(D) फ्लक्स परिवर्तन की दर न्यूनतम है।
Ans :- (C)
16. एक डी.सी. मशीन एक मिनट में 3000 चक्र काट रही है यह एक सेकिण्ड में कितने चक्कर काटेगी?
(A) 50आर पी एम
(B) 100आर पी एम
(C) 25आर पी एम
(D) 150आर पी एम
Ans :- (D)
17. एक पृथक उतेजित डी.सी. जनित्र की चाल यदि स्थिर रखी जाये तो फिर दूसरा कारक बतायें जो उत्पन्न वि.वा.ब. को प्रभावित करता है ?
(A) टर्मिनल वोल्टता
(B) आर्मेचर वोल्टता
(C) ब्रुशों पर स्पार्किंग
(D) क्षे़त्र फ्लक्स क्षमता
Ans :- (D)
18. कम्यूटेटर के उपर ब्रुश का कम सम्पर्क का क्या कारण हो सकता है
(A) कम्यूटेटर राईजर में खुला परिपथ
(B) कम्यूटेटर राईजर में लघु परिपथ
(C) कम ब्रुश तनाव
(D) उच्च ब्रुश तनाव
Ans :- (C)
19. कौन सा जनित्र अवशिष्ट चुम्बकत्व के बिना भी वोल्टेज उत्पन्न कर सकता है ?
(A) कमपाउंड जनित्र
(B) पृथक उतेजित जनित्र
(C) शंट जनित्र
(D) श्रेणी जनित्र
Ans :- (B)
20. आर्मेचर के साथ इंटरपोल किस प्रकार से जोडे जाते है ?
(A) आर्मेचर के समानान्तर में और इसकी ध्रुवता इनके आगे वाले पोल से विपरित होती है।
(B) आर्मेचर के समानान्तर और इसके आगे वाले पोल के समान धु्रवता
(C) आर्मेचर के श्रेणी में परन्तु इसके आगे वाले मुख्य पोल से विपरित धु्रवता
(D) आर्मेचर के श्रेणी में परन्तु जनित्र में इनकी धु्रवता इनमें आगे वाले मुख्य पोल के समान होती है
Ans :- (D)
Conclusion :-
मुझे आशा है की आपको यह प्रश्नोत्तरी MCQ On DC Generator In Hindi Set-01 अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि आगामी परीक्षाओ में आपके सभी साथी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। मेरी तरफ से आगामी होने वाली परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाऐ।