MCQs On Alternator In Hindi-1

0

    MCQs On Alternator In Hindi-1

    Alternator MCQs In Hindi (01-20)

    1. ए.सी. मशीन का स्टेटर कोर सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटेड शीट से क्यों बनाई जाती है ?

    (A) भंवर धारा क्षति को कम करने के लिए

    (B) चुंबकीय फलक्स अधिक सघन हो जाए

    (C) लौहे क्षति को कम करने के लिए

    (D) हिस्टरैसिस क्षति को कम करने के लिए

    उत्तर-(C)

     

    2. निम्न में से प्रत्यावर्तक में उत्पन्न विधुत वाहक बल की आवृति ज्ञात करने का सूत्र क्या है ?

    (A) F=(PG)/Nx60

    (B) F=(P)/Nx60

    (C) F=(PN)/60

    (D) F=(PN)/120

    उत्तर-(D)

     

    3. निम्न किस कारण से प्रत्यावर्तक में रोटेटिंग फील्ड का प्रयोग करते है?

    (A) केवल दो स्लिप रिंग की आवश्यकता होती है

    (B) आर्मेचर पर स्लाइडिंग युक्त नहीं होने के कारण स्पार्किंग नहीं होती है और मशीन की दक्षता बनी रहती है।

    (C) स्टेटर में अधिक चालक स्थापित किये जा सकते है तथा आर्मेचर वाईडिंग के टुटने का खतरा नहीं है।

    (D) उपरोक्त सभी

    उत्तर-(D)

     

    4. निम्न में से कौन सा उपाय हटिंग या फेज स्विगिंग दोष के निवारण के लिए होता है ?

    (A) निम्न गति से प्रत्यावर्तक को चलाते है

    (B) रोटर पोल्स में डैंपर वाईडिंग स्थापित करते है

    (C) रोटर की उतेजना बढाते है

    (D) कंपन सेटिंग वाईडिंग आर्मेचर में लगाते है

    उत्तर-(B)

     

    5. क्या होगा अगर 3फेज प्रत्यावर्तक का फेज क्रम बिगड जाये ?

    (A) अधिक विधुत वाहक बल प्राप्त होगा

    (B) कम चाल प्राप्त होगी

    (C) कम विधुत वाहक बल प्राप्त होगा

    (D) फेज आपस में शॉर्ट सर्किट हो जायेऐं

    उत्तर-(D)

     

    6. कौन सा फेज क्रम भारत में 3 फेज का सही क्रम है ?

    (A) R-Y-B

    (B) Y-R-B

    (C) R-B-Y

    (D) Y-B-R

    उत्तर-(A)

     

    7. प्रत्यावर्तक के लिए सही सूत्र है ?

    (A) Distribution Factor Kd=Sin(nβ/2)/Sin n(β/2)

    (B) Pitch Factor, Kp= Cos α/2

    (C) अ और ब दोनों

    (D) B=μ r

    उत्तर-(C)

     

    8. किस सूत्र का प्रयोग प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पादित विधुत वाहक बल की गणना के लिए होता है ?

    (A) Eav=4.44ØFTKpKd

    (B) Eav=4.44ØFT

    (C) Eav=1.11ØFTKpKd

    (D) Eav=6.6ØZNKd

    उत्तर-(A)

     

    9. क्या कारण है कि जल विधुत प्रत्यावर्तक की तुलना में टर्बों प्रत्यावर्तक के रोटर का व्यास छोटा होता है ?

    (A) उच्च घूर्णन गति पर कार्य करता है

    (B) निम्न घूर्णन गति पर कार्य करता है

    (C) ज्यादा शोर करता है

    (D) इसमें ध्रुवों की संख्या ज्यादा होती है

    उत्तर-(A)

     

    10. किस सूत्र द्वारा प्रत्यावर्तक का वोल्टता नियमन ज्ञात होता है ?

    (A) V.R.=(VNL-VFL)/VFLX100

    (B) V.R.=(VNL-VFL)/VNLX100

    (C) V.R.=(VNL+VFL)/VNLX100

    (D) V.R.=(VNL+VFL)/VFLX100

    उत्तर-(A)

     

    11. निम्न में से किन तथ्यों पर प्रत्यावर्तक का पॉवर फैक्टर निर्भर करता है ?

    (A) प्राईम मूवर के इनपुट पर

    (B) उसकी प्राइम मूवर की गति

    (C) रोटर की घूर्णन गति पर

    (D) आउटपुट में जुडे भार पर

    उत्तर-(D)

     

    12. हाइड्रोजन कूलिंग का प्रयोग किया जाता है ?

    (A) सिन्क्रोनस मोटर में

    (B) बडे प्रत्यावर्तक में

    (C) डायनेमो में

    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    उत्तर-(B)

     

    13. प्रत्यावर्तक किस पॉवर फैक्टर पर कार्य करे कि उसे अत्यधिक उतेजित कहा जाता है ?

    (A) शून्य पावर फैक्टर पर

    (B) शून्य पिच गुणांक पर

    (C) आगे बढते हुए पॉवर फैटर पर

    (D) ईकाई पॉवर फैक्टर पर

    उत्तर-(C)

     

    14. इनमें से किस प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पन्न विधुत वाहक बल निर्भर करता है

    (A) कॉयल स्पान गुणांक

    (B) प्रति पोल फलक्स

    (C) विस्तार गुणांक

    (D) उपरोक्त सभी

    उत्तर-(D)

     

    15. यदि किसी प्रत्यावर्तक की गति 1500आरपीएम से 3000 आरपीएम में परिवर्तित हो जाए तो उत्पन्न विधुत वाहक बल क्या हो जायेगा ?

    (A) आधा

    (B) दुगुना

    (C) चार गुणा

    (D) एक चौथाई

    उत्तर-(B)

     

    16. इनमें कौन प्रत्यावर्तक में होने वाली क्षति है ?

    (A) ताम्र क्षति

    (B) यांत्रिक क्षति

    (C) लौहे क्षति

    (D) उपरोक्त सभी

    उत्तर-(D)

     

    17. किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक का समन्वय निर्भर करता है ?

    (A) दोनों प्रत्यावर्तक का फेज क्रम एक ही होना चाहिए

    (B) दोनों प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज समान होनी चाहिए

    (C) दोनों प्रत्यावर्तक की आवृति समान होनी चाहिए

    (D) उपरोक्त सभी शर्ते पूर्ण होनी चाहिए

    उत्तर-(D)

     

    18. क्या करेगं जिससे की दो तुल्यकालिक प्रत्यावर्तक में एक का लोड दूसरे पर शिफ्ट कर जाए?

    (A) इनकमिंग मशीन के प्राईम मुवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये

    (B) रनींग मशीन के प्राईम मूवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये

    (C) इनकमिंग मशीन के प्राइम मूवर की फ्यूल सप्लाई घटाई जाये

    (D) रनींग मशीन की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी जाये

    उत्तर-(A)

     

    19. टर्मिनल वोल्टेज क्या होगा जब प्रत्यावर्तक का लोड हटा दिया जाए ?

    (A) बढेगी

    (B) समान रहेगी

    (C) घटेगी

    (D) एक दिशीय होगा

    उत्तर-(A)

     

    20. निम्न में से किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक समांतर में प्रचालित होगें ?

    (A) फेज अनुक्रम समान होनी चाहिए

    (B) आवृति समान होनी चाहिए

    (C) वोल्टेज समान होनी चाहिए

    (D) उपरोक्त सभी

    उत्तर-(D)

    Post a Comment

    0Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    Post a Comment (0)

    #buttons=(Accept !) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Accept !