Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-02

0

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-02 :- ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online AITT CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण है, समस्त प्रश्न NIMI पैटर्न (NSQF Level 5) पर आधारित है । ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे Technial Helper, RRB, ALP, Metro, Technician, JDVVNL, JVVNL, UPPCL इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।

Electrician 1st Year AITT CBT Exam

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-02

1. जब तापमान बढ़ता है तब तार के धारा वहन (Current Carry) करने की क्षमता क्या होती है 

(A) कोई परिवर्तन नहीं है 

(B) तार अधिक धारा वहन कर सकता है 

(C) धारा कम वहन कर सकता है

(D) तार की धारा वहन नही कर सकता है

उत्तर - (C)


2. अर्द्ध चार्ज बैटरी (Half Charge Battery) का आपेक्षिक घनत्व होता है

(A) 800 से 1000 

(B) 1150 से 1200 

(C) 1250 से 1280 

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (C)  


3. जर्मेनियम (Germanium) विद्युत का है

(A) सुचालक (Conductor)

(B) कुचालक (Insulator)

(C) अर्धचालक (Semiconductor)

(D) उपरोक्त में से कोई नही

उत्तर - (C)


4. चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field) से हटा लेने के बाद किसी लौह चुम्बकीय पदार्थ (Ferromagnetic material) में बचा हुआ चुम्बकीय क्षेत्र क्या कहलाता है

(A) विद्युत चुम्बक (Electromagnet)

(B) चुम्बकीय खिचाव

(C) विद्युत् चुम्बकत्व 

(D) अवशिष्ट चुम्बकत्व (Residual Magnetism)

उत्तर - (D)


5. अपशिष्ट निपटान (Waste Disposal) विधि कौन सी है, जो गर्मी पैदा करती है

(A) पुनर्चक्रण (Recycling)

(B) खाद डालना

(C) भस्मीकरण

(D) अपशिष्ट संघनन

उत्तर – (C)


6. एक फेज तथा न्यूट्रल के बिच मापी गयी वोल्टेज कहलाती है

(A) लाइन वोल्टेज (Line Voltage)

(B) फेज वोल्टेज (Phase Voltage)

(C) हाई वोल्टेज (High Voltage)

(D) लो वोल्टेज (Low Voltage)

उत्तर - (B)


7. ट्रांसफार्मर (Transformer) से अधिकतम दक्षता प्राप्त करने के लिए क्या शर्त है

(A) ताम्र हानि > लौह हानि

(B) ताम्र हानि < लौह हानि

(C) ताम्र हानि = लौह हानि

(D) ताम्र हानि = भंवर धारा हानि

उत्तर – (C)


8. अर्थिग (earthing) के लिए किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है

(A) एल्युमिनियम (Aluminum)

(B) गैल्वेनाइज्ड आयरन (Galvanized Iron)

(C) यूरेका (Eureka)

(D) सिलिकॉन स्टील (Silicon steel)

उत्तर - (B)


9. एक आर्क बल्ब (Arc Lamp) में उपयोग इलेक्ट्रोड (Electrode) होते है

(A) टंग्स्टन के (Tungsten)

(B) नाइक्रोम (Nichrome)

(C) यूरेका (Eureka)

(D) कार्बन (Carbon)

उत्तर - (D)


10. पदार्थ का B- वक्र (हिस्टैरिसीस लूप Hysteresis Loop) के आकार क्या दर्शाता है

(A) पदार्थ का रिलक्टेंस

(B) पदार्थ की क्षेत्र तीव्रता

(C) पदार्थ की चुम्बकीय विशेषताएं

(D) चुंबकीय सामग्री की शक्ति खींचना

उत्तर – (C)


11. निम्न में से कौन सी अधातु विद्युत की सुचालक (Conductor) है

(A) बैकेलाइट (Bakelite)

(B) टंग्स्टन (Tungsten)

(C) ग्रेफाइट (Graphite)

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (C) 


12. निम्न में से कौन सी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति का उपयोग AC को DC में बदलने के लिए किया जाता है

(A) ओसिलाटर (Oscillator)

(B) रेक्टीफायर (Rectifier)

(C) सेल (Cell)

(D) बैटरी (Battery)

उत्तर - (B) 


13. प्रतिरोध का मान इनके बराबर होगा 

(A) वोल्टेज X करंट 

(B) करंट / वोल्टेज 

(C) वोल्टेज / करंट 

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (C) 


14. चुम्बक की कौन सी विशेषता दर्शाई गई है

(A) दिशीय विशेषता

(B) प्रेरण विशेषता

(C) संतृप्त विशेषता

(D) ध्रुव मौजूद विशेषता

उत्तर – (A)


15. परिणामित्र (Transformer) के आयल परिक्षण (Oil Testing) हेतु कौन से उपकरण का उपयोग किया जाता है

(A) मल्टीमीटर (Multi meter)

(B) टेकोमीटर (Techo meter)

(C) आयल टेस्टिंग किट (Oil Testing Kit)

(D) स्टैण्डर्ड वायर गेज (Standard Wire Gauge)

उत्तर - (C)


16. तीन फेज को एक साथ बंद अथवा चालू करने के लिए कौन सा स्विच उपयोग किया जाता है

(A) वन वे स्विच (One Way Switch)

(B) ICDP स्विच 

(C) ICTP स्विच 

(D) रोटरी स्विच (Rotary Switch)

उत्तर - (C)


17. किसी भी वायर पर जब जॉइंट बनाया जाता है तो जॉइंट वाले स्थान पर वायर की यांत्रिक और वैद्युतिक शक्ति के मान में कमी आ जाती हे | इस कमी को दूर करने के लिए है

(A) इंसुलेशन टेप (Insulation Tape) का उपयोग किया जाता है 

(B) सोल्डरिंग (Soldering) के साथ इंसुलेशन टेप (Insulation Tape) का उपयोग किया जाता है 

(C) वेल्डिंग का उपयोग किया जाता है 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर - (B)


18. धातु सतह के क्षरण के नियंत्रण हेतु कौन सी तकनीकप्रयोग होती है

(A) अनोडिक सुरक्षा

(B) कैथोडिक सुरक्षा

(C) इलेक्ट्रोलिटिक सुरक्षा

(D) स्थिर विद्युत सुरक्षा

उत्तर – (B)


19. एक शुष्क सेल (Dry Cell) में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है

(A) यांत्रिक ऊर्जा

(B) विद्युत चुंबकीय ऊर्जा

(C) विद्युत ऊर्जा

(D) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर - (D)


20. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी आधी हो तो उसके मध्य लगा बल होता है

(A) आधा

(B) एक चैथाई

(C) दोगुना

(D) चार गुना

उत्तर - (D)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !