Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-01

0

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-01 :- ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online AITT CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण है, समस्त प्रश्न NIMI पैटर्न (NSQF Level 5) पर आधारित है । ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे Technial Helper, RRB, ALP, Metro, Technician, JDVVNL, JVVNL, UPPCL इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।

Electrician 1st Year AITT CBT Exam

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-01

1. टेको मीटर (Techo Meter) क्या मापता है?

(A) वोल्टेज (Voltage)

(B) करंट (Current)

(C) चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux)

(D) RPM

उत्तर - (D)


2. पीपीई (PPE) का नाम क्या है ?

(A) नाक कवच

(B) सर का कवच

(C) चेहरे का कवच  

(D) हाथ स्क्रीन

उत्तर - (D)


3. प्लेट अर्थिग (Plate Earthing) में अर्थ इलेक्ट्रोड की साइज़ कितनी होती है ?

(A) 60 x 60 मीटर

(B) 60 x 60 फिट

(C) 60 x 60 सेंटी मीटर

(D) 90 x 90 मीटर

उत्तर - (C)


4. Neon ध्रुवता संकेतक का AC आपूर्ति जांचते समय संकेत क्या होता है ।

(A) दोनों इलेक्ट्रोड जलते है

(B) केवल एक इलेक्ट्रोड जलता है

(C) दोनों इलेक्ट्रोड flickering चमकते हैं

(D) एक इलेक्ट्रोड जलेगा और दूसरा चमकेगा

उत्तर - (A)


5. विद्युत् प्रेस (Electrica Iron) की सोल प्लेट (Sole Plate) पर पॉलिश की जाती है ?

(A) GI की

(B) पीतल की

(C) क्रोमियम की

(D) PVC

उत्तर - (C)


6. बिस्मथ कौन से चुंबकीय पदार्थ की श्रेणी का पदार्थ है ?

(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ 

(B) अनु चुम्बकीय पदार्थ

(C) प्रति चुम्बकीय पदार्थ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (C)


7. विदयुत उपकरण में लगी अग्नि हेतु कौन सा अग्निशामक (Fire Extinguisher) प्रयोग किया जाता है ?

(A) Halon type

(B) Foam type

(C) Gas cartridge type

(D) Stored pressure type

उत्तर - (A)


8. निम्न में से एम्पीयर टर्न (Ampere Turn) किसकी इकाई है ?

(A) चुम्बकीय वाहक बल

(B) चुम्बकीय फ्लक्स 

(C) चुम्बकीय संतृप्तता

(D) रेलेक्टेन्स

उत्तर - (A)


9. निम्न जोड़ का क्या नाम है ?

Wire Joints

(A) मैरिड जोड़

(B) स्कार्फड जोड़

(C) वेस्टर्न यूनियन जोड़

(D) ब्रिटानिया T जोड़

उत्तर - (A)


10. वर्ग डी (Class D Fire) की आग को बुझाने के लिए उपयोग नही करना चाहिए ?

(A) CTC

(B) झाग प्रकार

(C) शुष्क चूर्ण

(D) हैलोन प्रकार

उत्तर - (B)


11. यदि संधारित्र (Capacitor) में प्लेटों की दूरी कम हो जाती है, तो धारिता (Capacitance) के मान में क्या परिवर्तन होगा?

(A) शून्य हो जायेगा

(B) समान रहेगा

(C) कम होगा

(D) बढ़ेगा

उत्तर - (D)


12. विद्युत शक्ति (Electric Power) का मापन होता है ?

(A) एम्पीयर (Ampere) में

(B) वोल्ट (Volt) में

(C) वाट (Watt) में

(D) हर्ट्ज (Hertz) में

उत्तर - (C)


13. ट्रांसफार्मर (Transformer) में बुकोल्ज रिले (Buchholz Relay) के शीर्ष फ्लोट स्विच का कार्य क्या है ?

(A) नमी की उपस्थिति में सक्रिय करना 

(B) अतिभार की स्थिति में सक्रिय करना

(C) खुले सर्किट की स्थिति में सक्रिय करना

(D) उच्च तापमान की स्थिति में सक्रिय करना

उत्तर - (B)


14. निम्न में से कौन से औजार (Tools) का उपयोग नट व बोल्ट खोलने अथवा कसने हेतु उपयोग किया जावेगा ?

(A) रिंच पाना (Wrench Spanner)

(B) फिक्स्ड पाना (Fixed Spanner)

(C) रिंग पाना (Ring Spanner)

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (D)


15. परमाणु के कौन से कण परमाणु की नाभिक में पायें जाते है ?

(A) इलेक्ट्रान व प्रोटॉन (Electron And Proton)

(B) इलेक्ट्रान व न्यूट्रॉन (Electron And Neutron)

(C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन (Neutron And Proton)

(D) उपरोक्त में से कोई नही

उत्तर - (C)

 

16. निम्नलिखित में से विद्युत् उर्जा (Electric Energy) की इकाई है ?

(A) वाट  (Watt)

(B) एम्पीयर (Ampere)

(C) जूल (Joule)

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (C)


17. एक ए.सी सर्किट (AC Circuit) में संधारित्र (Capacitor) के उपयोग से पॉवर फैक्टर (Power Factor) प्राप्त किया जा सकता हे 

(A) अग्रगामी (Leading)

(B) पश्चगामी  (Lagging)

(C) इकाई (Unity)

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर - (A)


18. पश्चगामी पॉवर फैक्टर (Lagging Power Factor) प्राप्त किया जा सकता हे

(A) संधारित्र से (Capacitor)

(B) इंडक्टर से (Inductor)

(C) प्रतिरोधक से (Resistance)

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (B)


19. निम्न में से कोन से कण में धनात्मक आवेश पाया जाता है - 

(A) इलेक्ट्रान (Electron)

(B) प्रोटोन (Proton)

(C) न्यूट्रॉन (Neutron)

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (B)


20. ब्रिटानिया T जोड़ (Britannia Tee Joint) का क्या उपयोग है ?

(A) लाइन की लम्बाई को बढ़ाना

(B) आतंरिक और बाह्य वायरिंग स्थापित करना

(C) चालक पर यांत्रिक तनाव कम करने के लिए

(D) सिरोपरी लाइन से Service connection हेतु जोड़ने के लिए

उत्तर - (D)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !