Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04

0
Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04, ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण तो है, समस्त प्रश्न NIMI पैटर्न (NSQF Level 5) पर आधारित है । ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे Technial Helper, RRB, ALP, Metro, Technician, JDVVNL, JVVNL, UPPCL इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।
Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04

1. वर्ग D की आग (Fire) बुझाने हेतु कौन सा अग्निशमन यंत्र (Fire extinguisher) उपयोग नही किया जाना चाहिए 

(A) जल प्रकार का अग्निशमन यंत्र

(B) झाग प्रकार का अग्निशमन यंत्र

(C) A और B दोनों 

(D) CTC

उत्तर - (C) A और B दोनों 


2. घरेलु वायरिंग (Domestic Wiring) में एक पॉवर सर्किट (Power Circuit) में कितने वाट क्षमता निर्धारित होती हे 

(A) 1000 

(B) 800 

(C) 1500 

(D) 3000 

उत्तर - (D) 3000 


3. विद्युत की सुचालक वस्तुओं में पाए जाते हे

(A) अधिक मात्रा में इलेक्ट्रान (Electron)

(B) अधिक मात्रा में प्रोटोन (Proton)

(C) अधिक मात्रा में न्यूट्रॉन (Neutron)

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर - (A) अधिक मात्रा में इलेक्ट्रान 


4. करंट ट्रांसफार्मर (Current Transformer) का कोर कम प्रतिघात और कम कोर हानि क्यों कर रहा है ?

(A) burden को कम करने के लिए

(B) निरंतर निर्गत बनाए रखने के लिए

(C) उच्च स्थिर shield को रोकने के लिए

(D) पढ़ने में त्रुटि को कम करने के लिए

उत्तर – (D) पढ़ने में त्रुटि को कम करने के लिए


5. GI पाइप के निर्माण में उपयोग किया जाता हे 

(A) स्टेनलेस स्टील (Stainless steel)

(B) हार्ड कॉपर (Hard Copper)

(C) गैल्वेनाइज्ड आयरन (Galvanized Iron)

(D) एल्युमिनियम (Aluminium)

उत्तर – (C) गैल्वेनाइज्ड आयरन

 

6. ट्रांसफार्मर (Transformer) की रेटिंग किसमें व्यक्त की जाती है ?

(A) किलो वाट (Kilowatt)

(B) किलो वाट घंटा (Kilowatt Hours)

(C) किलो वोल्ट एम्पीयर (Kilowatt Ampere)

(D) एमिप्यर घंटा (Ampere Hour)

उत्तर – (C) किलो वोल्ट एम्पीयर

 

7. कार्य करने की दर कहलाती हे

(A) उर्जा 

(B) ऊष्मा 

(C) शक्ति 

(D) क्षमता 

उत्तर – (C) शक्ति 


8. ओह्म (Ohms) के नियम में स्थिर प्रतिरोध (Resistance) पर विभवान्तर का मान अधिक होने से किसका मान परिवर्तित होगा ?

(A) प्रतिरोध का 

(B) धारा का 

(C) शक्ति का 

(D) उपरोक्त में से कोई नही 

उत्तर – (B) धारा का


9. एक विध्युत्कार द्वारा उपयोग की जाने वाली जिमलेट का साइज़ होता हे

(A) 150 mm 

(B) 100 mm 

(C) 300 mm 

(D) 900 mm 

उत्तर – (C) 300 mm


10. परिपथ में पॉवर फैक्टर मीटर (Power Factor Meter) को जोड़ा जाता है

(A) समान्तर क्रम में 

(B) श्रेणी क्रम में 

(C) समान्तर - श्रेणी क्रम में 

(D) श्रेणी - समान्तर क्रम में 

उत्तर – (D) श्रेणी - समान्तर क्रम में


11. एक परिणामित्र (Transformer) किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण करता है ?

(A) विद्युत् उर्जा को यांत्रिक उर्जा में 

(B) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में 

(C) विद्युत् उर्जा को उष्मीय उर्जा में 

(D) विद्युत् उर्जा को विद्युत् उर्जा में 

उत्तर – (D) विद्युत् उर्जा को विद्युत् उर्जा में 


12. डिजिटल घड़ियों में सामान्यतः कौन सा सेल प्रयोग होता है ?

(A) वोल्टेइक

(B) लिथियम

(C) पारा

(D) सिल्वर ऑक्साइड

उत्तर – (C) पारा


13. अर्थ रेजिस्टेंस टेस्टर (Earth Resistance Tester) किस सिध्दांत पर कार्य करता हे

(A) प्रतिरोधकता गिरने पर 

(B) विद्युत रसायन पर 

(C) वोल्टेज बढ़ने पर 

(D) उपरोक्त में से कोई नही

उत्तर – (A) प्रतिरोधकता गिरने पर

 

14. बैटरी आवेशक में फाइन सेलेस्क्टर स्विच का क्या कार्य है 

(A) धारा रेटिंग का चुनाव

(B) आवेशन समय का चुनाव

(C) वोल्टेज परास का चुनाव

(D) आवेशन विधि का चुनाव

उत्तर – (A) धारा रेटिंग का चुनाव


15. खदानों में उपयोग किये जाने वाले ट्रांसफार्मर (Transformer) में कौन सा तेल उपयोग करते हे 

(A) मोबिल आयल 

(B) सिंथेटिक आयल 

(C) ल्यूब्रिकेंट आयल 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर – (B) सिंथेटिक आयल 


16. ट्रांसफार्मर में कौन सा आयल भरा जाता है ?

(A) मोबिल आयल

(B) सिंथेटिक ऑयल

(C) इंसुलिन आयल

(D) कुकिंग आयल

उत्तर – (B) सिंथेटिक ऑयल


17. तीन फेज को एक साथ बंद अथवा चालू करने के लिए कौन सा स्विच उपयोग किया जाता हे - 

(A) वन वे स्विच 

(B) ICDP स्विच 

(C) ICTP स्विच 

(D) रोटरी स्विच 

उत्तर – (C) ICTP स्विच


18. ट्रांसफार्मर में किस वैद्युतिक राशी का मान परिवर्तित नही होता है ?

(A) वोल्टेज (Voltage)

(B) करंट (Current)

(C) शक्ति (Power)

(D) आवृति (Frequency)

उत्तर – (D) आवृति

 

19. कौन सी विद्युत मात्रा सीधे भंवर धारा के समानुपाती होती है ? 

(A) Voltage

(B) Current

(C) Frequency

(D) Resistance

उत्तर – (C) Frequency


20. एक सामान्य फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट (Florescent Tube Light) की वाटेज क्षमता कितनी होती है ?

(A) 120 वाट

(B) 200 वाट

(C) 40 वाट

(D) 60 वाट

उत्तर – (C) 40 वाट

 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !