Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-05

0

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04, ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण तो है साथ ही अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे टेक्निकल हेल्पर, आरआरबी, alp, मेट्रो  इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi

Electrician 1st Year AITT CBT Exam Important MCQs In Hindi-04

1. कौन सा नियम कहता है, कि बंद विदयुत परिपथ में लगाया गया वोल्टेज, वोल्टेज पात के योग के बराबर होता है ?

(A) ओहम का नियम (Ohm's Law)

(B) प्रतिरोध के नियम (Resistance's Law)

(C) किरचोफ़ का पहला नियम (Kirchhoff's First Law)

(D) किरचोफ़ का दूसरा नियम (Kirchhoff's second Law)

उत्तर (D) 

 

2. जंक्शन  बॉक्स में तारों के किस प्रकार के जोड़ पाए जाते हैं ।

(A) एरिएल टैप जोड (Aerial Tap Joint)

(B) सीधे टैप जोड़ (Straight Tap Joint)

(C) रैट टेल जोड़ (Rail Tail joint)

(D) मैरिड जोड़ (Married Joint)

उत्तर (C) 


3. इलेक्ट्रोलाइटिक संधारित्र (Electrolytic Capacitor) का प्रभाव क्या होता है, अगर खुला परिपथ दोष होता है ?

(A) यह कार्य नहीं करेगा

(B) यह एक बार में फट जाएगा

(C) यह लीक हो जाएगा

(D) यह सामान्य रूप से कार्य करेगा

उत्तर (A) 


4. सोल्डरिंग आयरन (Soldering Iron)को उपयोग नही करते समय उसे स्टैंड में क्यों रखना चाहिए ?

(A) यह जलने एवं अग्नि को रोकता है

(B) अतिरिक्त ऊष्मा को नियंत्रित करने हेतु

(C) सोल्डरिंग प्रक्रिया का समय बचाने हेतु

(D) ओपरेटर्स को विद्युत झटके से बचाने हेतु

उत्तर (A) 


5. Fire बुझाने में स्टाविंग क्या है ।

(A) अग्नि में ईधन सिलाना

(B) अग्नि से इंधन अलग करना

(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना

(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना

उत्तर (C) 


6. 100W / 250v से रेटेड बल्ब के गर्म प्रतिरोध का मान क्या होगा ?

(A) 31.25 ohm

(B) 62.50 ohm

(C) 312.50 ohm

(D) 625.00 ohm

उत्तर (D)


7. सौर सेल में तापमान के सन्दर्भ में निर्गत शक्ति (Output Power) पर क्या प्रभाव होगा ?

(A) तापमान में कोई प्रभाव नहीं

(B) तापमान में वृद्धि के साथ वृद्धि

(C) तापमान में वृद्धि के साथ कमी

(D) तापमान में कमी के साथ कमी

उत्तर (D)  


8. ऑफ लोड टैप बदलने के ऑपरेशन से पहले लोड क्यों काट दिया जाता है ?

(A) उदासीन बिंदु से टैपिंग को विसंयोजित करने के लिए

(B) डायवर्टर के चलते हुए संपर्क को विसंयोजित करने के लिए

(C) संपर्क बिंदुओं पर भारी स्पार्किंग से बचने के लिए

(D) वाइंडिंग के लिए एक विदयुत अलगाव प्रदान करने के लिए

उत्तर (C)


9. 500w के लैंप को 5 घंटे जलाने पर विदयुत ऊर्जा की खपत को यूनिट में निकालिए

(A) 0.5 unit

(B) 1.0 unit

(C) 1.5 unit

(D) 2.5 unit

उत्तर (D)

 

10. यदि तीन प्रतिरोध R1, R2 & R3 समान्तर परिपय में जुड़े हों, तो कुल प्रतिरोध ज्ञात कीजिये ।

(A) RT = R1+ R2 + R3

(B) RT=1/R1+1/R2+1/R3

(C) RT=1/(R1+R2+R3)

(D) RT= 1/(1/R1+1/R2+1/R3)

उत्तर (D)

 

11. विभव ट्रांसफार्मर (Potential Transformer) को पढ़ने में त्रुटि को कैसे कम किया जा सकता है ?

(A) पटलित कोर (Laminated Core) का उपयोग करना

(B) लंबा चुंबकीय पथ प्रदान करना

(C) उच्च प्रवाह घनत्व सामग्री का उपयोग करना

(D) गुणवत्ता वाली कोर सामग्री प्रदान करना

उत्तर (D)


12. सीसा अम्ल बैटरी में ऋणात्मक प्लेट बनाने हेतु कौन सा पदार्थ प्रयोग होता है ?

(A) लेड डायऑक्साइड (Lead Dioxide)

(B) स्पांज सीसा (Sponge lead)

(C) लेड पेरोक्साइड (Lead Peroxide)

(D) लेड सल्फेट (Lead Sulphate)

उत्तर (B)


 13. तांबे के परमाणु के तीसरे कक्ष में कितने इलेक्ट्रान होते हैं ?

(A) 8

(B) 13

(C) 18

(D) 29

उत्तर (C)


14. मूल श्रेणी में सचेतक चिन्ह (Warning Sign) के पश्च भाग का रंग क्या होता है ?

(A) नीला

(B) श्वेत

(C) पीला

(D) हरा

उत्तर (C)


15. भारी भार उठाने और स्थानांतरित करने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

(A) Winches

(B) क्रेन और स्लिंग

(C) लेयर और रोलर्स

(D) मशीन चालित प्लेटफार्म

उत्तर (B)


16. किस प्रकार का संधारित्र अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उपयोग किया जाता है ?

(A) प्लास्टिक फिल्म प्रकार

(B) सिरेमिक डिस्क प्रकार

(C) इलेक्ट्रोलाइटिक एल्यूमीनियम प्रकार

(D) इलेक्ट्रोलाइटिक टैंटलम प्रकार

उत्तर (D)


17. BIS का पूर्ण रूप है

(A) Board of Indian Standard

(B) Bureau of Indian Standard

(C) Board of International Standard

(D) Bureau of International Standard

उत्तर (B)


18. अर्धचालक पदार्थ (Semiconductor Materials) कौन सा है ?

(A) यूरेका (Eureka)

(B) एबोनाईट (Abonite)

(C) मैन्गानिन (Meganin)

(D) जर्मेनियम (Germenium)

उत्तर (D)


19. बैटरी में आवेशन के समय हाइड्रोमीटर (Hydrometer) का क्या उद्देश्य है ?

(A) Ah क्षमता निर्धारित करने हेतु

(B) बैटरी वोल्टेज स्तर निकालने हेतु

(C) विद्युत अपघट्य का विशिष्ट गुरुत्व निर्धारित करने में

(D) इनमे से कोई नही

उत्तर (C)

 

20. समान्तर युग्मन परिपथ में यदि एक सेल को विपरीत ध्रुवता के साथ संयोजित किया जाए , तो क्या प्रभाव होगा ?

(A) वोल्टेज शून्य हो जाएगा

(B) खुला परिपथ हो जायेगा

(C) कोई प्रभाव नहीं

(D) सामान्य रूप से कार्य करेगा

उत्तर (C)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !