ITI AITT Exams December 2021 Time Table :- ITI की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा , दिसम्बर 2021 DGT भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा सूचना दिनांक 17.11.2021 के तहत राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नियमित प्रशिक्षणार्थीयों की Practical एवं Engineering Drawing परीक्षा दिनांक 13.12.2021 से एवं 02 वर्षीय पाठयक्रम व्यवसाय के प्रथम वर्ष के अतिरिक्त सभी नियमित प्रशिक्षणार्थियों की सैद्धान्तिक विषयों की CBT परीक्षा दिनांक 20.12.2021 से प्रारम्भ होगी ।
02 वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की CBT परीक्षा हेतु डीजीटी द्वारा तिथि बाद में घोषित की जायेगी ।