Fee Details of ITI AITT Exams December 2021

0

ITI AITT Exams December 2021 :- आई.टी.आई. की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा , दिसम्बर 2021 डीजीटी भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा सूचना दिनांक 17.11.2021 के तहत राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नियमित प्रशिक्षणार्थीयों की प्रायोगिक एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग परीक्षा दिनांक 13.12.2021 से एवं 02 वर्षीय पाठयक्रम व्यवसाय के प्रथम वर्ष के अतिरिक्त सभी नियमित प्रशिक्षणार्थियों की सैद्धान्तिक विषयों की CBT परीक्षा दिनांक 20.12.2021 से प्रारम्भ होगी । 

Fee Details of ITI AITT Exams December 2021

02 वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की CBT परीक्षा हेतु डीजीटी द्वारा तिथि बाद में घोषित की जायेगी । 

वार्षिक / ड्यूल पद्धति की प्रायोगिक एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग एवं CBT परीक्षा में सम्मिलित होने वाले निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थीयों के परीक्षा शुल्क परीक्षार्थी द्वारा स्वयं की SSO ID अथवा ई - मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा कराने की तिथियां निम्नानुसार है, यह परीक्षा फीस संबंधी सूचना केवल राजस्थान राज्य से सबंधित है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है, 

Fee Details of ITI AITT Exams December 2021

 लिंक :- Notification of ITI AITT Exams December 2021

 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !