MCQ On Electrical Appliances In Hindi-01

0

MCQ On Electrical Appliances In Hindi-01

1. जब किसी प्रतिरोध (Resistance) युक्त तार में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाये तो क्या उत्पन्न होता है?

(A) ऊष्मा (Heat)
(B) ऊर्जा (Energy)
(C) A B दोना
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

2. हिटिंग एलीमेन्ट (Heating Elements) बनाने में कौनसा वायर उपयोग मे लेंते है
(A) नाइक्रोम (Nichrome)
(B) युरेका (Ureka)
(C) कैन्थल (Canthel)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
 
3. ऊष्मा (Heat) पैदा करने वाले कारक कौन से है
(A) हिटिंग ऐलीमेन्ट (Heating Elements) का प्रतिरोध
(B) ऊष्मन समय
(C) वातावरण व्यवस्था
(D) उपर्युक्तसभी
उत्तर-(D)

4. हिटिंग ऐलीमेन्ट (Heating Elements) कितने प्रकार का होता है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर-(A)

5. रूम हिटर (Room Heater) में हिटिंग ऐलीमेन्ट (Heating Elements) की साईज क्या होती है।
(A) 20X2 cm
(B) 30X3 cm
(C) 30X2 cm
(D) 20X3 cm
उत्तर-(C)

6. रूम हिटर (Room Heater) में हिटिंग एलीमेन्ट (Heating Elements) की वाटेज कितनीहोती है।
(A) 4,000 वॉट
(B) 1,000 वॉट
(C) 3,000 वॉट
(D) 2,000 वॉट
उत्तर-(B)

7. रूम हिटर (Room Heater) में परावर्तक (Reflector) लोह सीट पर किस की परत चढाई जाती है।
(A) कॉपर की
(B) निकिल या क्रोमियम की
(C) जर्मेनियमकी
(D) सिलिकन की
उत्तर-(B)

8. परावर्तक का उपयोग कौनसी किरणों का परावर्तित करनेके लिए किया जाता है।
(A) ऊष्मा
(B) ऊर्जा
(C) पराबैंगनी
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

9. हिटिंग ऐलीमेंट में संयोजक सिरे किसके बने होते है?
(A) कॉपर के
(B) निकिल या क्रोमियम के
(C) जर्मेनियमके
(D) पीतल के
उत्तर-(A)

10. प्लग टॉप तथा मेन्स लीड में संयोजक लिड पिन की संख्या होनीचाहिए।
(A) 2
(B) 3
(C) 3
(D) 4
उत्तर-(B)

11. बाउल प्रकार में हिटिंग एलीमंेट परावर्तक किस प्रकार के उपयोग करतेहै?
(A) लट्टु के आकार का
(B) अर्द्धगोलाकार
(C) A B दोनांे
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

12. रसोई घर में खाना पकाने के लिए प्रयोग किये जाने वाला विद्युत उपकरण कौनसा है?
(A) टेबल हीटर
(B) विद्युत स्टोब
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

13. हिटर प्लेट किसकी बनी होती है?
(A) कॉपर की
(B) निकिल या क्रोमियम की
(C) जर्मेनियमकी
(D) चीनी मिट्टी की
उत्तर-(D)

14. हिटर प्लेट का व्यास कितना होता है?
(A) 10 से 20 से.मी.
(B) 15 से 20 से.मी.
(C) 5 से 10 से.मी.
(D) 5 से 20 से.मी.
उत्तर-(B)

15. हिटर प्लेट का मोटाई कितनी होता है?
(A) 10 से 25 मि.मी
(B) 15 से 20 मि.मी
(C) 15 से 25 मि.मी
(D) 10 से 20 मि.मी
उत्तर-(A)

16. हिटर प्लेट कितना डिग्री तापमान सहन कर सकती है?
(A) 1200 डिग्री
(B) 1400 डिग्री
(C) 1300 डिग्री
(D) 1500 डिग्री
उत्तर-(C)

17. हिटिंग एलीमेंट में वायर कितने SWG का होता है?
(A) 20 या 27 SWG
(B) 26 या 28 SWG
(C) 20 या 28 SWG
(D) 26 या 27 SWG
उत्तर-(B)

18. हिटिंग एलीमेंट के वायर कीलम्बाई होती है।
(A) 10 से 60 से.मी.
(B) 50 से 60 से.मी.
(C) 50 से 70 से.मी.
(D) 10 से 70 से.मी.
उत्तर-(B)

19. विद्युत स्टोब का हिटिंग एलीमेंट कितना तापमान सहन कर सकता है?
(A) 200 डिग्री
(B)700 डिग्री
(C)800 डिग्री
(D)900 डिग्री
उत्तर-(D)

20. विद्युत स्टोब का हिटिंग एलीमेंट कितना वाट सहन कर सकता है?
(A) 1,000 से 2,000 वॉट
(B) 1,500 से 2,000 वॉट
(C) 500 से 2,000 वॉट
(D) 1,000 से 3,000 वॉट
उत्तर-(A)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !