MCQ On DC Motor In Hindi Set-03

0

MCQ On DC Motor In Hindi Set-03 :- Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए DC Motor की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में DC Motor से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।  

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
 

MCQ On DC Motor In Hindi Set-03

MCQ On DC Motor In Hindi Set-03


1. DC Series Motor में यदि भार 50% कर दें तो आर्मेचर (Armature) में विकसित टाॅर्क (Torque) क्या होगा?
(A)100%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 25%
उत्तर-(A)

2. DC Motor के आर्मेचर में विकसित शक्ति क्या होगी?
(A) सप्लाई वोल्टता × आर्मेचर धारा
(B) सप्लाई वोल्टता × भार धारा
(C) बैक E.M.F.  × आर्मेचर धारा
(D) बैक E.M.F.  × भार धारा
उत्तर-(C)

 
3. DC
Series Motor की गति 1000 R.P.M. से 1200 R.P.M. बढ़ने के लिए किस गति नियंत्रण विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) आर्मेचर रिहाॅस्टेट विधि
(B) फील्ड रिहाॅस्टेट विधि
(C) आर्मेचर डाइवर्टर विधि
(D) फील्ड डाईवर्टर विधि
उत्तर-(D)

4. DC Motor का फ्लक्स यदि शून्य की ओर गति करे तो मोटर की गति होगी?
(A) शून्य की ओर
(B) अनन्त की ओर
(C) शून्य व अनन्त के बीच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)

5. निम्न में से किस मोटर के लिए स्टार्टिग टाॅर्क से फुल लोड टाॅर्क का अनुपात न्यूनतम है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) विभेदीय मिश्रित मोटर
(D) संचयी मिश्रित मोटर
उत्तर-(B)

6. DC Series Motor की गति-
(A) आर्मेचर धारा के अनुपातिक
(B) आर्मेचर धारा के वर्ग के अनुपातिक
(C) आर्मेचर धारा के विपरीत अनुपातिक
(D) आर्मेचर धारा के वर्ग के विपरीत अनुपातिक
उत्तर-(C)

7. DC मशीन में पोल शू का निम्न में से कार्य नहीं है?
(A) भंवर धारा हानि कम करना
(B) फील्ड कुण्डलन को सहायता करना
(C) चुम्बकीय पथ का प्रतिष्ठन करना
(D) समरूप चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करना
उत्तर-(A)

8. DC Series Motor में आर्मेचर टाॅर्क निम्न के अनुपातिक है?
(A) आर्मेचर धारा
(B) फील्ड फ्लक्स
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आर्मेचर धारा व फील्ड फ्लक्स दोनों
उत्तर-(D)

9. DC Series Motor में फील्ड कुण्डलन के अभिलक्षण है?
(A) मोटा तार अधिक टर्न
(B) पतला तार कम टर्न
(C) मोटा तार कम टर्न
(D) पतला तार अधिक टर्न
उत्तर-(C)

10. शण्ट कुण्डलन में निम्न धारा वहन होती है लेकिन प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र तैयार होता है। इसका कारण है-
(A) टर्नाे की अधिक संख्या
(B) टर्नाे की कम संख्या
(C) कुण्डलन का उच्च प्रतिरोध
(D) मोटी कुण्डलन तार
उत्तर-(A)

11. DC मशीन में इन्टरपोल व आर्मेचर कुण्डलन के मध्य वायु अन्तराल सामान्यतः हाता है?
(A) मुख्य पोलों के सम्मुख कम, इन्टरपोल के सम्मुख अधिक
(B) मुख्य पोलों के सम्मुख अधिक, इन्टरपोल के सम्मुख कम
(C) मुख्य पोल व इंटरपोल के सम्मुख समान
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

12. DC मशीन में चलते समय प्रेरित E.M.F.  का उद्देश्य है?
(A) धारा को बढ़ाना
(B) प्रयुक्त वोल्टता की सहायता करना
(C) प्रयुक्त वोल्टता का विरोध करना
(D) प्रयुक्त वोल्टता की सहायता व विरोध दोनों करना
उत्तर-(C)

13. एक डिफरेंशियल कम्पाउण्ड DC मोटर 1000 R.P.M. की पूर्ण भार गति पर चल रही है। यदि इसके श्रेणी को लघु परिपथ कर दें तो पूर्ण भार गति क्या होगी?
(A) 1000 R.P.M. से अधिक
(B) 1000 R.P.M. से कम
(C) 1000 R.P.M.
(D) मोटर पहले से त्वरित होगी और फिर झटके के साथ रूक जाएगी।
 उत्तर-(B)

14. जब 220V DC पर एक शण्ट उत्तेजित किया जाता है तो वह 1200 R.P.M. पर चलती है। हानियों और संतृप्त्यिों की अनदेखी करते हुए जब मोटर को 175V प्रदाय पर संयोजित करने पर मोटर की चाल R.P.M. में होगी?
(A) 70 R.P.M.
(B) 900 R.P.M.
(C) 1050 R.P.M.
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

15. निम्न में से किस DC मोटर में क्षेत्र ताम्र हानियां स्थिर रहती है?
(A) DC सीरीज मोटर
(B) DC शण्ट मोटर
(C) DC कम्पाउण्ड मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

16. DC Motor में कोई हानि किस भाग में होती है?
(A) आर्मेचर
(B) Pole शू
(C) योक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A)

17. एक DC Shunt Motor के क्षेत्र उत्तेजन को 5% बढ़ा दें तो गति क्या होगी?
(A) अपरिवर्तित
(B) 5% बढ़ेगी
(C) 5% घटेगी
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)

18. एक DC Shunt Motor पर भार को आधा कर दें तो टाॅर्क क्या होगी?
(A) पूर्व का दोगुना
(B) पूर्व का आधा
(C) पूर्व का चार गुना
(D) पूर्व का चैथाई
उत्तर-(B)

19. DC Motor में चालक पर लगने वाले बल की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?
(A) फ्लेमिंग का बांया हस्त नियम
(B) लेन्ज का नियम
(C) एम्पियर का नियम
(D) फ्लेमिंग का दांया हस्त नियम
उत्तर-(A)

20. एक लाॅग शण्ट कम्पाउण्ड मोटर (Long Shunt Compound Motor) 400 वोल्ट पर 100A भार धारा लेती है। यदि शण्ट फील्ड प्रतिरोध 200 ओम है। आर्मेचर धारा होगी?
(A) 2P
(B) 4P
(C) 98A
(D)102A
उत्तर -(C)
Conclusion :

मुझे आशा है की आपको यह प्रश्नोत्तरी MCQ On DC Motor In Hindi Set-02 अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि आगामी परीक्षाओ में आपके सभी साथी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। मेरी तरफ से आगामी होने वाली परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाऐ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !