Apna Khata Kya Hai-
Apna Khata Kya Hai- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के भूमि से सबंधित जानकारियां को ऑनलाइन कर दिया है। अब स्टेट के निवासी आसानी से जमींन के विवरण घर बैठे जान सकते है। इसके लिए Government ने एक Portal जारी किया है जिसका नाम ''Apna Khata'' रखा गया है।
जिसे राजस्व मंडल द्वारा डाटा अपडेट का कार्य किया जाता है। अपना खाता की मदत से भूमि का नक्शा,नकल जमाबंदी,भूमि रिकॉर्ड,दाखिल ख़ारिज,प्रतिलिपि शुल्क आदि जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं -भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर D.I.L.R.M.P. कार्यक्रम शुरू किया गया ।
D.I.L.R.M.P. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।
राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं -भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर D.I.L.R.M.P. कार्यक्रम शुरू किया गया ।
D.I.L.R.M.P. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर प्राप्त करें - Link- Apna Khata
Link- प्रतिलिपि शुल्क की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे - Click Here