व्यवसाय परिचय व सुरक्षा सावधानियाँ NIMI MCQs हिन्दी मे (Introduction of trade and Safety Precautions NIMI MCQs In Hindi)
1. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?
( A ) चेतावनी चिन्ह
( B ) आवश्यक चिन्ह
( C ) निषेधक चिन्ह
( D ) सूचनात्मक चिन्ह
Ans:- ( D ) व्याख्या : यहाँ पर सूचनात्मक सुरक्षा चिह्न दिखाया गया है ।
2 . अग्नि का शमन क्या है ?
( A ) अग्नि में ईंधन मिलाना
( B ) अग्नि से ईंधन अलग करना
( C ) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
( D ) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
Ans:- ( D ) व्याख्या : अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना , अग्नि का शमन कहलाता है ।
3. निम्न में से भौतिक हानि क्या है ?
( A ) धूम्रपान
( B) क्षरण
( C ) कम्पन
( D ) रेडियो सक्रियता
Ans :- ( C ) व्याख्या : कम्पन एक भौतिक हानि होती है ।
4 . निम्न में से अग्निरोधक को उपयोग करने का सही क्रम क्या है
( A ) खींचना , निशाना लगाना , दबाना , घुमाना
( B ) खींचना , निशाना लगाना , घुमाना , दबाना
( C ) धकेलना , व्यवस्थित करना , दबाना , घुमाना
( D ) धकेलना , व्यवस्थित करना , घुमाना , अनुक्रम
Ans:- ( A ) व्याख्या : अग्निरोध को उपयोग करने का सही क्रम- P - Pull ( खींचना ) , A- Aim ( निशाना लगाना ) , S - Squeeze ( दबाना ) , S- Sweep ( घुमाना )
5 . 5s - संकल्पना में निम्न में से कौनसा चरण " Standardization " को इंगित करता है ?
( B ) Step - 2 | द्वितीय चरण
( D ) Step 4 | चतुर्थ चरण
( A ) Step - 1 | प्रथम चरण
( C ) Step - 3 | तृतीय चरण
Ans:- ( D ) व्याख्या : 5s - संकल्पना में Step - 4 चतुर्थ चरण , Standardization को इंगित करता है ।
6. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम है ?
( A ) आवश्यक चिन्ह
( B ) सचेतक चिन्ह
( C ) सूचनात्मक चिन्ह
( D ) निषेधक चिन्ह
Ans:- (A) व्याख्या : यहाँ पर आवश्यक सुरक्षा चिह्न दिखाया गया है ।
7 . मूल श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है ?
( A ) नीला
( B ) श्वेत
( C ) पीला
( D ) हरा
Ans:- (C) व्याख्या : सचेतक चिह्न के पश्च भाग का
रंग पीला होता है ।
8 . विद्युत उपकरण में लगी अग्नि हेतु कौनसा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है ?
( A ) हेलॉन प्रकार
( B ) झाग प्रकार
( C ) गैस कारतूस प्रकार
( D ) संग्रहित दबाव प्रकार
Ans:- ( A ) व्याख्या : विद्युत उपकरण में लगी आग को बुझाने के लिए हैलॉन प्रकार, CTC आदि का उपयोग करते हैं
9 . अपशिष्ट निपटान विधि कौनसी है , जो गर्मी पैदा करती है ?
( A ) पुनर्चक्रण
( B ) खाद डालना
( C ) भस्मीकरण
( D ) अपशिष्ट संघनन
Ans:- ( C ) व्याख्या : अपशिष्ट निपटान की भस्मीकरण की विधि गर्मी पैदा करती है ।
10 . धुएं से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( पीपीई ) का उपयोग किया जाता है ?
( A ) एप्रन
( B ) कान कवच
( C ) चश्मा
( D ) नाक कवच
Ans:- ( D ) व्याख्या : धुएं से सुरक्षा के लिए नाक कवच व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) का उपयोग किया जाता है ।
11 . BIS का पूर्ण रूप है ?
( A ) Board of Indian Standard
( B ) Bureau of Indian Standard
( C ) Board of International Standard
( D ) Bureau of International Standard
Ans:- व्याख्या : ( B ) BIS -Bureau of Indian Standard
12 . भारी भार उठाने और स्थानांतरित करने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
( A ) Winch
( B ) क्रेन और स्लिंग
( C ) लेयर और रोलर्स
( D ) मशीन चालित प्लेटफार्म
Ans:- ( B ) व्याख्या : भारी भार उठाने और स्थानान्तरित करने के लिए क्रेन और स्लिंग का उपयोग किया जाता है ।
13 . आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है ?
( A ) अग्नि में ईंधन मिलाना
( B ) अग्नि से ईंधन अलग करना
( C ) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
( D ) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
Ans:- (C) व्याख्या : अग्नि से ईंधन अलग करना, स्टार्विंग कहलाता है
14 . अपशिष्ट निपटान विधि कौनसी है, जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है ?
( A ) जमीन में भरना
( B) भस्मीकरण
( C ) पुनर्चक्रण
( D ) खाद डालना
Ans:- (C) व्याख्या : अपशिष्ट निपटान की पुनर्चक्रण ( Recycling ) विधि ऊर्जा की बचत करती है ।
15 . पीपीई का नाम क्या है ?
( A ) Nose mask | नाक कवच
( B ) Head shield | सिर का कवच
( C ) Face shield | चेहरे का कवच
( D ) Hand screen | हाथ स्क्रीन
Ans:- (D) व्याख्या : उपरोक्त चित्र में Hand Screen ( हाथ स्क्रीन ) PPE दिखाई गई है ।
16 . किस प्रकार की कृत्रिम श्वसन विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं, जिसकी छाती और पेट में चोट हो ?
( A ) शेफर विधि
( B ) मुंह से मुंह विधि
( C ) मुंह से नाक विधि
( D ) नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि
Ans:- ( D ) व्याख्या : कृत्रिम श्वसन की नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं, जिसकी छाती व पेट में चोट हो ।
17 . किस प्रकार के व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है ?
( A ) विद्युतीय नुकसान
( B ) जैविक नुकसान
( C ) शारीरिक खतरा
( D ) मानसिक नुकसान
Ans:- ( B ). व्याख्या : जैविक नुकसान के व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है ।
18 . दिल के दौरे से पीड़ित व्यक्ति को आप कैसे पहचानेंगे ?
( A ) रीढ़ की हड्डी में दर्द से
( B ) मुंह पूरी तरह बंद हो जायेगा
( C ) पेट में अधिक सूजन
( D ) होंठों के चारों ओर नीला रंग
Ans:- ( D ) व्याख्या : अगर किसी व्यक्ति के होठों के चारों और नीलापन पड़ गया है तो यह लक्षण दिल के दौरे का होता है ।
19 . पीड़ित के रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है ?
( A ) मलहम लगाना
( B ) चोट लगे हुए भाग को ऊपर रखना
( C ) चोट लगे हुए भाग को ड्रेसिंग करना
( D ) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना
Ans:- ( D ) व्याख्या पीडित के रक्त बहाव को रोकने के लिए , चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना चाहिए ।
20. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?
( A ) चेतावनी चिन्ह
( B ) आवश्यक चिन्ह
( C ) निषेधक चिन्ह
( D ) सूचनात्मक चिन्ह
Ans:- ( D ) व्याख्या : उपरोक्त चित्र में आवश्यक सूचनात्मक चिह्न दिखाया गया है
21 . पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए , यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्रोत से संपर्क में है ?
( A ) हाथों द्वारा खीचें या धक्का दें
( B ) अपने प्राधिकारी को विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें
( C ) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएं
( D ) संयोजकों को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर दें
Ans:- ( D ) व्याख्या : यदि कोई व्यक्ति विद्युत के सम्पर्क में आ गया है । उसे विद्युत सम्पर्क से अलग करने के लिए सबसे पहले मेन स्विच को ऑफ कर देना चाहिए । यदि मेन स्विच घटनास्थल से काफी दूर है तो उसे लकडी का गुटका या रबर की चटाई पर चढ़ कर उसे अलग करें ।
22. इस सचेतक चिन्ह का नाम क्या
( A ) विद्यालय
( C ) असंरक्षित
( B ) सरंक्षित
( D ) पैदल क्रॉसिंग
Ans:- ( D ) व्याख्या : सुरक्षा चिह्न के सचेतक चिह्न में पैदल क्रॉसिंग को दिखाया गया है ।
23. यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा हो , तो उसके लिए स्वर्णिम घंटा कौनसा है ?
( A ) पहले 15 मिनट
( B ) पहले 30 मिनट
( C ) पहले 45 मिनट
( D ) पहले 60 मिनट
Ans:- ( B ) व्याख्या : यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा है , तो उसके लिए पहले 30 मिनट का सर्वोत्तम समय होता है ।
24 . पीड़ित की कौनसी स्थिति को कोमा कहा जाता है ?
( A ) बेहोश रहना पर बुलाने पर उत्तर देना
( B ) होश में रहना पर बुलाने पर उत्तर न देना
( C ) सांस लेना पर बुलाने पर उत्तर न देना
( D ) पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना
Ans:- ( D ) व्याख्या : पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना , ऐसी स्थिति कोमा में उत्पन्न होती हैं अर्थात इस अवस्था को कोमा कहा जाता है