Introduction of trade and Safety Precautions NIMI MCQs In Hindi

0

व्यवसाय परिचय व सुरक्षा सावधानियाँ NIMI MCQs हिन्दी मे (Introduction of trade and Safety Precautions NIMI MCQs In Hindi) 

Introduction of trade and Safety Precautions NIMI MCQs In Hindi

1. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?

Introduction of trade and Safety Precautions MCQs In Hindi

( A ) चेतावनी चिन्ह

( B ) आवश्यक चिन्ह

( C ) निषेधक चिन्ह

( D ) सूचनात्मक चिन्ह

Ans:- ( D ) व्याख्या : यहाँ पर सूचनात्मक सुरक्षा चिह्न दिखाया गया है । 

 

2 . अग्नि का शमन क्या है ?

( A ) अग्नि में ईंधन मिलाना

( B ) अग्नि से ईंधन अलग करना

( C ) जल का उपयोग करके तापमान कम करना

( D ) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना

Ans:- ( D ) व्याख्या : अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना , अग्नि का शमन कहलाता है ।

 

3. निम्न में से भौतिक हानि क्या है ?

( A ) धूम्रपान

( B) क्षरण

( C ) कम्पन

( D ) रेडियो सक्रियता

Ans :- ( C ) व्याख्या : कम्पन एक भौतिक हानि होती है । 

 

4 . निम्न में से अग्निरोधक को उपयोग करने का सही क्रम क्या है 

( A ) खींचना , निशाना लगाना , दबाना , घुमाना

( B ) खींचना , निशाना लगाना , घुमाना , दबाना

( C ) धकेलना , व्यवस्थित करना , दबाना , घुमाना

( D ) धकेलना , व्यवस्थित करना , घुमाना , अनुक्रम

Ans:- ( A ) व्याख्या : अग्निरोध को उपयोग करने का सही क्रम- P - Pull ( खींचना ) , A- Aim ( निशाना लगाना ) , S - Squeeze ( दबाना ) , S- Sweep ( घुमाना )  

 

5 . 5s - संकल्पना में निम्न में से कौनसा चरण " Standardization " को इंगित करता है ?

( B ) Step - 2 | द्वितीय चरण

( D ) Step 4 | चतुर्थ चरण

( A ) Step - 1 | प्रथम चरण

( C ) Step - 3 | तृतीय चरण

Ans:- ( D ) व्याख्या : 5s - संकल्पना में Step - 4 चतुर्थ चरण , Standardization को इंगित करता है ।  

 

6. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम है

mandatory safety sign

( A ) आवश्यक चिन्ह

( B ) सचेतक चिन्ह

( C ) सूचनात्मक चिन्ह

( D ) निषेधक चिन्ह

Ans:- (A) व्याख्या : यहाँ पर आवश्यक सुरक्षा चिह्न दिखाया गया है ।  

 

7 . मूल श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है ?

( A ) नीला

( B ) श्वेत

( C ) पीला

( D ) हरा

Ans:- (C) व्याख्या : सचेतक चिह्न के पश्च भाग का रंग पीला होता है ।

8 . विद्युत उपकरण में लगी अग्नि हेतु कौनसा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है ?

( A ) हेलॉन प्रकार

( B ) झाग प्रकार

( C ) गैस कारतूस प्रकार

( D ) संग्रहित दबाव प्रकार

Ans:- ( A ) व्याख्या : विद्युत उपकरण में लगी आग को बुझाने के लिए हैलॉन प्रकार, CTC आदि का उपयोग करते हैं 

 

9 . अपशिष्ट निपटान विधि कौनसी है , जो गर्मी पैदा करती है ?

( A ) पुनर्चक्रण

( B ) खाद डालना

( C ) भस्मीकरण

( D ) अपशिष्ट संघनन

Ans:- ( C ) व्याख्या : अपशिष्ट निपटान की भस्मीकरण की विधि गर्मी पैदा करती है ।  

 

10 . धुएं से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( पीपीई ) का उपयोग किया जाता है ?

( A ) एप्रन

( B ) कान कवच

( C ) चश्मा

( D ) नाक कवच

Ans:- ( D ) व्याख्या : धुएं से सुरक्षा के लिए नाक कवच व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) का उपयोग किया जाता है । 

 

11 . BIS का पूर्ण रूप है ?

( A ) Board of Indian Standard

( B ) Bureau of Indian Standard

( C ) Board of International Standard

( D ) Bureau of International Standard

Ans:- व्याख्या : ( B ) BIS -Bureau of Indian Standard

 

12 . भारी भार उठाने और स्थानांतरित करने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

( A ) Winch

( B ) क्रेन और स्लिंग

( C ) लेयर और रोलर्स

( D ) मशीन चालित प्लेटफार्म

Ans:- ( B ) व्याख्या : भारी भार उठाने और स्थानान्तरित करने के लिए क्रेन और स्लिंग का उपयोग किया जाता है । 

 

13 . आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है ?

( A ) अग्नि में ईंधन मिलाना

( B ) अग्नि से ईंधन अलग करना

( C ) जल का उपयोग करके तापमान कम करना

( D ) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना

Ans:- (C) व्याख्या : अग्नि से ईंधन अलग करना, स्टार्विंग कहलाता है 

 

14 . अपशिष्ट निपटान विधि कौनसी है, जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है ?

( A ) जमीन में भरना

( B) भस्मीकरण

( C ) पुनर्चक्रण

( D ) खाद डालना

Ans:- (C) व्याख्या : अपशिष्ट निपटान की पुनर्चक्रण ( Recycling ) विधि ऊर्जा की बचत करती है । 

 

15 . पीपीई का नाम क्या है ?

( A ) Nose mask | नाक कवच

( B ) Head shield | सिर का कवच

( C ) Face shield | चेहरे का कवच

( D ) Hand screen | हाथ स्क्रीन

Ans:- (D) व्याख्या : उपरोक्त चित्र में Hand Screen ( हाथ स्क्रीन ) PPE दिखाई गई है । 

 

16 . किस प्रकार की कृत्रिम श्वसन विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं, जिसकी छाती और पेट में चोट हो ?

( A ) शेफर विधि

( B ) मुंह से मुंह विधि

( C ) मुंह से नाक विधि

( D ) नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि

Ans:- ( D ) व्याख्या : कृत्रिम श्वसन की नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं, जिसकी छाती व पेट में चोट हो ।

 

17 . किस प्रकार के व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है ?

( A ) विद्युतीय नुकसान

( B ) जैविक नुकसान

( C ) शारीरिक खतरा

( D ) मानसिक नुकसान

Ans:- ( B ). व्याख्या : जैविक नुकसान के व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है । 

 

18 . दिल के दौरे से पीड़ित व्यक्ति को आप कैसे पहचानेंगे ?

( A ) रीढ़ की हड्डी में दर्द से

( B ) मुंह पूरी तरह बंद हो जायेगा

( C ) पेट में अधिक सूजन

( D ) होंठों के चारों ओर नीला रंग

Ans:- ( D ) व्याख्या : अगर किसी व्यक्ति के होठों के चारों और नीलापन पड़ गया है तो यह लक्षण दिल के दौरे का होता है । 

 

19 . पीड़ित के रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है ?

( A ) मलहम लगाना

( B ) चोट लगे हुए भाग को ऊपर रखना

( C ) चोट लगे हुए भाग को ड्रेसिंग करना

( D ) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना

Ans:- ( D ) व्याख्या पीडित के रक्त बहाव को रोकने के लिए , चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना चाहिए । 

 

20. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?

Introduction of trade and Safety Precautions NIMI MCQs In Hindi

( A ) चेतावनी चिन्ह

( B ) आवश्यक चिन्ह

( C ) निषेधक चिन्ह

( D ) सूचनात्मक चिन्ह

Ans:- ( D ) व्याख्या : उपरोक्त चित्र में आवश्यक सूचनात्मक चिह्न दिखाया गया है  

 

21 . पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए , यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्रोत से संपर्क में है ?

( A ) हाथों द्वारा खीचें या धक्का दें

( B ) अपने प्राधिकारी को विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें

( C ) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएं

( D ) संयोजकों को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर दें

Ans:- ( D ) व्याख्या : यदि कोई व्यक्ति विद्युत के सम्पर्क में आ गया है । उसे विद्युत सम्पर्क से अलग करने के लिए सबसे पहले मेन स्विच को ऑफ कर देना चाहिए । यदि मेन स्विच घटनास्थल से काफी दूर है तो उसे लकडी का गुटका या रबर की चटाई पर चढ़ कर उसे अलग करें । 

 

22. इस सचेतक चिन्ह का नाम क्या

( A ) विद्यालय

( C ) असंरक्षित

( B ) सरंक्षित

( D ) पैदल क्रॉसिंग

Ans:- ( D ) व्याख्या : सुरक्षा चिह्न के सचेतक चिह्न में पैदल क्रॉसिंग को दिखाया गया है ।  

 

23. यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा हो , तो उसके लिए स्वर्णिम घंटा कौनसा है ?

( A ) पहले 15 मिनट

( B ) पहले 30 मिनट

( C ) पहले 45 मिनट

( D ) पहले 60 मिनट

Ans:- ( B ) व्याख्या : यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा है , तो उसके लिए पहले 30 मिनट का सर्वोत्तम समय होता है । 

 

24 . पीड़ित की कौनसी स्थिति को कोमा कहा जाता है ?

( A ) बेहोश रहना पर बुलाने पर उत्तर देना

( B ) होश में रहना पर बुलाने पर उत्तर न देना

( C ) सांस लेना पर बुलाने पर उत्तर न देना

( D ) पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना

Ans:- ( D ) व्याख्या : पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना , ऐसी स्थिति कोमा में उत्पन्न होती हैं अर्थात इस अवस्था को कोमा कहा जाता है


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !