MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05

0

MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05 :- Electrician 2nd year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Electrical Wiring की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Electrical Wiring से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।  

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05

MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05(1-10)

1. एक सर्किट में अधिकतम कितने प्रकाश बिंदुओं को जोड़ा जा सकता है?

(A) 5

(B) 10

(C) 8

(D) 12

Ans :- (B)

 

2. इनमें से कौन वायरिंग की एक विधि है?

(A) संयुक्त बॉक्स

(B) टी प्रणाली

(C) सिस्टम में लूप

(D) ये सभी

Ans :- (D)

 

3. भारतीय मानक संस्थान के अनुसार पंखे,साकेट,आउटलेट,लाईट का अधिकतम लोड एक सब सर्किट पर कितना होना चाहिए

(A) 600 वाट

(B) 800 वाट

(C) 10 प्वाइंट

(D) 800 वाट या 10 प्वाइंट

Ans :- (D)

 

4. स्विच को सदैव —— तार पर लगते है -

(A) न्यूटल तार पर

(B) लाइव तार पर

(C) अर्थ तार पर

(D) लाल तार पर

Ans :- (B)

 

5. घरेलुवायरिंग संसथान में पंखे और लाइटें जोड़े जाते है

(A) सीरीज में

(B) पेरलल में

(C) दोनों में

(D) तीनो में

Ans :- (B)

 

6. डबल पोल सिंगल थ्रो स्विच क्या नियंत्रित करते है -

(A) एक तार के कनेक्शन को एक अवस्था में

(B) एक तार के कनेक्शन को दो अवस्था में

(C) एक तार के कनेक्शन को तीन अवस्था में

(D) एक तार के कनेक्शन को चार अवस्था में

Ans :- (C)

 

7. टु-वे सिंगल पोल नियंत्रित करते है -

(A) एक तार के कनेक्शन को एक अवस्था में

(B) एक तार के कनेक्शन को दो अवस्था में

(C) एक तार के कनेक्शन को तीन अवस्था में

(D) एक तार के कनेक्शन को चार अवस्था में

Ans :- (B)

 

8. वन-वे स्विच क्या नियंत्रित करता है -

(A) एक तार के कनेक्शन को एक अवस्था में

(B) एक तार के कनेक्शन को दो अवस्था में

(C) एक तार के कनेक्शन को तीन अवस्था में

(D) एक तार के कनेक्शन को चार अवस्था में

Ans :- (A)

 

9. कंडयूट वायरिंग में आउट गोइंग और रिटर्न केबल एक ही कंडयूट में डाली जाती है ? -

(A) ताकि कम स्थान घेरे

(B) कंडयूट की संख्या कम करने के लिए

(C) एड्डी करंट और हीसटेरिसिस हानियों के कारण धातु के कंडयूट को गर्म होने से बचने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

Ans :- (C)

 

10. Wiring का प्रकार ______________________ पर निर्भर करता है

(A) स्थान और उपभोक्ताओं का बजट

(B) स्थायित्व और लागत

(C) सुरक्षा और उपस्थिति

(D) ऊपर के सभी

Ans :- (D)

MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05(11-20)

11. विधुत भटिठयों के तापक्रम नियंत्रण के लिए कौन सा प्रतिरोध प्रयोग करते है ?

(A) FTR

(B) NTR प्रतिरोध

(C) VDR

(D) LDR

Ans :-(B)

 

12. कौन सा प्रतिरोध स्वचालित स्ट्रीट लाईट के लिए होता है ?

(A) LDR

(B) VDR

(C) धातुई प्रतिरोध

(D) NTC प्रतिरोध

Ans :-(A)

 

13. डी सी सप्लाई पर फ्लोरोसेंट टयूब कार्य करते समय आर्क नियंत्रित करने के लिए -

(A) चोक लगाते है

(B) रेजिस्टेंस लगाते है

(C) दोनों लगाते है

(D) कुछ नहीं लगते

Ans :- (B)

 

14. इनमें से कौन कांच का मुख्य घटक है ?

(A) पारा

(B) चूना पत्थर

(C) सिलिका

(D) बोरॉन ऑक्साईड

Ans :-(C)

 

15. दस्ताने जो विधुत शॉक से सुरक्षा के लिए प्रयोग होते है किसके बने होते है ?

(A) सिलिकॉन

(B) लोहे

(C) रबर

(D) कांच

Ans :-(C)

 

16. निम्न में से कौनसी वायरिंग अधिक सस्ती होती है ?

(A) ट्री प्रणाली

(B) डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड प्रणाली

(C) अ व ब दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans :-(A)

 

17. किसी भी वायरिंग के प्रकार को जानने के लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?

(A) टिकाउपन

(B) सुरक्षा

(C) मूल्य

(D) उपरोक्त सभी पर

Ans :-(D)

 

18. निम्न में से कौनसी वायरिंग अधिक समय तक चलती है?

(A) क्लीट वायरिंग

(B) कैसिंग कैपिंग वायरिंग

(C) अ व ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :-(B)

 

19._______________ केबल का उपयोग Teak Wood Battens के लिए किया जा सकता है

(A) TRS

(B) Tough Rubber Sheathed

(C) PVC sheathed

(D) ये सभी

Ans :- (D)

 

20. अधिकतम लोड क्या है जो केवल प्रकाश बिंदुओं को जोड़ने वाले सर्किट में जोड़ा जा सकता है?

(A) 500 वाट

(B) 750 वाट

(C) 800 वाट

(D) 1000 वाट

Ans :- (C)

Conclusion :

मुझे आशा है की आपको यह प्रश्नोत्तरी MCQ On Electrical Wiring In Hindi Set-05 अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि आगामी परीक्षाओ में आपके सभी साथी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। मेरी तरफ से आगामी होने वाली परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाऐ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !