MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02

0

MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02 :- Electrician 1st year में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे trainees के लिए Occupational Safety And Health की जानकारी होना आवश्यक है, अभी Online आयोजित होने वाले CBT Exams की दृष्टि से आपके लिए इस पोस्ट में Occupational Safety And Health से सम्बंधित MCQs निचे दिए गए है।  

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन की ऑनलाइन आयोजित होने वाली CBT परीक्षा के साथ साथ यह MCQs अन्य Electrical Field प्रतियोगिता परीक्षा जैसे की ssc, je, uppcl, jdvvnl, jvvnl, dmrc, rrb, और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02

MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02(1-10)

1. विद्युत उपकरणों में लगी आग को बुझाने के लिए किसका प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

(A) रेत

(B) हेलान अग्निशामक

(C) CTC

(D) पानी

Ans:-(D)

 

2. फ्यूज बदलते समय परिपथ के स्विच को क्या करना नहीं भूलना चाहिये ।

(A) आन

(B) ऑफ

(C) ऑफ करके आन करना

(D) आन करके ऑफ

Ans:-(B)

 

3. जब चालु लाइन पर कार्य करना आवश्यक हो जाता है तो अपने हाथों में क्या पहनना नहीं भूलना चाहिये ।

(A) कडा

(B) घडी

(C) गल्वज

(D) चूड़ियाँ

Ans:-(C)

 

4. जो इलैक्ट्रिशियन LT HT लाइन पर कार्य कर रहा है उसके पास वैद्युत एक्ट के अनुसार क्या होना आवश्यक है  

(A) ड्राइविंग लाइसेंस

(B) वोटर ID

(C) आधार कार्ड

(D) योग्यता प्रमाण पत्र

Ans:-(D)

 

5. जब खम्बे पर कार्य करना हो तो कभी भी किसका उपयोग करना न भूलें ।

(A) चश्में

(B) प्लायर

(C) पेचकस

(D) सेफ्टी बेल्ट

Ans:-(D)

6 . फ्यूज बदलते समय एक सावधानी यह रखनी चाहिये कि मुख्य स्विच ऑफ कर दिया जाये, दूसरी सावधानी क्या हो सकती है ।

(A) मजबूत फ्यूज लगाया जाये

(B) उपयुक्त क्षमता का फ्यूज लगायें

(C) फ्यूज कैरियर में फ्यूज तार लपेट

(D) स्विच हैंडल को कस कर पकड़े

Ans:-(B)

 

6. हैलोन अग्निशामक (Halon Fire Extinguisher) में इनमें से कौन सी सामग्री भरी जाती है ?

(A) जल

(B) कार्बन डाईऑक्साइड

(C) शुष्क पाउडर

(D) ब्रोमो क्लोरोडाईफ्लोरो मेथेन (BCF)

Ans:-(D)

 

7. पी.पी.ई. (PPE) का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) पर्सन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट

(B) पर्सनल परफेक्ट इक्विपमेंट

(C) पर्सन परफेक्ट इक्विपमेंट

(D) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विममेंट

Ans:-(D)

 

8. प्राथमिक चिकित्सा के ABC क्या दर्शाते हैं ?

(A) वायु प्रणाली , श्वसन (ब्रीदिंग), वक्ष परिसंचरण (चेस्ट सर्कुलेशन)

(B) वायुमार्ग (एयर वे) , श्वसन (ब्रीदिंग) , वक्ष परिसंचरण (चेस्ट सर्कुलेशन)

(C) वायुमार्ग (एयर वे), श्वसन (ब्रीदिंग) , परिसंचरण (सर्कुलेशन)

(D) वायुमार्ग (एयर वे), सांस (बेथ) , परिसंचरण (सर्कुलेशन)

Ans:-(C)

 

9. जब एक समान आवेशित गोले के भीतर प्रवेश करते हैं , तो विद्युत विभव ?

(A) घटता है

(B) कभी घटता है कभी बढ़ता है

(C) उतना ही रहता है जितना सतह पर

(D) हर बिन्दु पर शून्य होता है

Ans:-(C)

 

10. 5 स्टेप्स (5S) की अवधारणा में स्टेप 35 का क्या अर्थ होगा ?

(A) SEIRI

(B) SEITON

(C) SEISO

(D) SEIKTSU

Ans:-(C)

MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02(11-20)

11. काम पर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियंत्रण को निर्धारित करने वाला मुख्य कानून है ?

(A) कार्य अधिनियम 1974 में स्वास्थ्य और सुरक्षा

(B) श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिनियम 2011

(C) स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारी अधिनियम 1974

(D) स्वतंत्र ठेकेदार अधिनियम 2005 का स्वास्थ्य और सुरक्षा

Ans:-(A)

 

12 कार्य समय नियमावली के तहत औसत प्रति सप्ताह कितने घंटे काम करने वाले कर्मचारी की आवश्यकता हो सकती है ?

(A) 35 घंटे

(B) 48 घंटे

(C) 45 घंटे

(D) 42 घंटे

Ans:-(B)

 

13. निषेधात्मक चिन्ह का अर्थ है ?

(A) संकट अथवा भय , सावधान

(B) ऐसा न करने को दर्शाया है

(C) क्या करना चाहिए दर्शाता है

(D) ये सभी

Ans:-(B)

 

14. अनिवार्य चिन्ह की पृष्ठभूमि होती है ?

(A) सफेद पृष्ठ

(B) लाल पृष्ठ भूमि

(C) नीली पृष्ठ भूमि पर सफेद चिन्ह

(D) हरे पृष्ठ भूमि पर सफेद चिन्ह

Ans:-(C)

 

15. अग्निशामक को चलाने के लिए ध्यान में रखने वाले सरल कार्य याद करना जिसमें P.A.S.S. इसमें A का क्या अर्थ होता है ?

(A) खीचना

(B) निशान

(C) दबाना

(D) घुमाना

Ans:-(B)

 

16. जीवन रक्षक CPR पद्धति किस अंग से सम्बन्ध रखती है ?

(A) हृदय से

(B) फेफड़ा

(C) मस्तिष्क

(D) A B दोनों से

Ans:-(D)

 

17. दुर्घटना के बाद गोल्डन समय कितना माना जाता है ?

(A) 1 घंटा

(B) 2 घंटा

(C) 30 मिनट

(D) 45 मिनट

Ans:-(C)

 

18. विद्युत धारा से झटके के लिए कौनसा कारक जिम्मेदार है ?

(A) धातु

(B) आवेश

(C) परावैद्युत

(D) इसमे से कोई नहीं

Ans:-(B)

 

19. कारखाना अधिनियम बनाया गया है ?

(A) 1968

(B) 1966

 (C) 1948

(D) 1996

Ans:-(C)

 

20. कर्मचारी कानून अधिनियम बनाया गया है ?

(A) 1968

(B) 1961

(C) 1948

(D) 1996

Ans:-(D)

Conclusion :

मुझे आशा है की आपको यह प्रश्नोत्तरी MCQ On Occupational Safety And Health In Hindi Set-02 अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि आगामी परीक्षाओ में आपके सभी साथी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। मेरी तरफ से आगामी होने वाली परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाऐ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !