Basic Transmission and Distribution MCQ - Set 02

1

Electrician 2nd Year मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्र्शिक्षणार्थियों के लिए Basic Transmission and Distribution MCQ - Set 02 से संबन्धित प्र्श्नौतरी इस पोस्ट मे लेकर आए है । 

इसमे कुल 20 औब्जैकटिव टाइप प्रश्न दिये गए है। जो आईटीआई की परीक्षा के साथ साथ अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे की SSC, JE, JVVNL Technical Helper, DRDO, Metro, RRB, UPPCLके लिए भी महत्वपूर्ण है

Transmission and Distribution MCQ

Basic Transmission and Distribution MCQ - Set 02 (1-10)

1.निम्नलिखित में से किस प्रणाली द्वारा विद्युत शक्ति (Electric Power) का संचार किया जा सकता है?
(A)
ओवरहेड सिस्टम (Overhead System)
(B)
भूमिगत प्रणाली (Underground System)
(C)
दोनों (A) और (B)
(D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :- (C)


2. उपभोक्ता (Consumer) के टर्मिनलों को वितरण से जोड़ने वाले चालक को क्या कहते हैं

(A) वितरक (Distributor)
(B)
सर्विस मैन (Service Main)
(C)
फीडर (Feeder)
(D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :- (B)


3. अंडरग्राउंड सिस्टम (Underground System) को कितने kv से ऊपर संचालित नहीं किया जा सकता है
(A) 440
वी
(B) 11
केवी
(C) 33
केवी
(D) 66
केवी
Ans :- (D)


4. Overhead system को कितने kV तक के संचालन के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है
(A) 11 KV
(B) 33 KV
(C) 66 KV
(D) 400 KV
Ans :- (C)


5. क्रेओसाइट तेल या किसी परिरक्षक यौगिक के साथ अच्छी तरह से लगाए गए लकड़ी के खंभे का जीवन होता है
(A) 2
से 5 वर्ष तक
(B) 10
से 15 वर्ष तक
(C) 25
से 30 वर्ष तक
(D) 60
से 70 वर्ष तक
Ans :- (C)


6. विद्युत शक्ति (Electric Power) के संचरण (Transmission) और वितरण (Distribution) के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री का उपयोग नहीं किया जाता है?
(A)
कॉपर
(B)
एल्यूमिनियम
(C)
स्टील
(D)
टंगस्टन
Ans :- (D)


7. ए.सी. का सतह प्रभाव (Skin Effect) किन कारकों पर निर्भर करता है ?
(A)
आवृत्ति
(B)
चालक का व्यास
(C)
चालक की आकृति
(D)
उपरोक्त सभी
Ans :-(D)


8. जस्ती इस्पात के तार का प्रयोग आमतौर पर किया जाता है:
(A) stay wire
(B) earth wire
(C) structural components
(D.
उपरोक्त सभी
Ans :- (D)


9. आर.सी.सी. पोलो (RCC Poles) के बीच सामान्य spans कितना होता हैं
(A) 40-50
मीटर
(B) 60-100
मीटर
(C) 80-100
मीटर
(D) 300-500
मीटर
Ans :- (C)


10. कोरोना (Corona) निम्नलिखित में से किससे अत्यधिक प्रभावित होता है ?
(A)
कंडक्टर का आकार
(B)
कंडक्टर की आकृति
(C)
कंडक्टर की सतह की स्थिति
(D.
उपरोक्त सभी
Ans :- (D)

 

Basic Transmission and Distribution MCQ - Set 02 (11-20)


11. निम्नलिखित में से कौन सा संचरण लाइनों का स्थिरांक हैं?
(A)
प्रतिरोध
(B)
इंडक्टेन्स
(C) capacitance
(D.
उपरोक्त सभी
Ans :- (D)


12. 310 किमी लाइन को माना जाता है
(A)
एक लंबी लाइन
(B)
एक मध्यम लाइन
(C)
एक छोटी लाइन
(D)
उपरोक्त में से कोई भी
Ans :- (A)


13. ओपन-सर्किट (Open Circuit) या हल्के लोड वाली लाइन के प्राप्त छोर पर वोल्टेज में qf वृद्धि की घटना को कहा जाता है
(A) सीबैक प्रभाव
(B)
फेरेंटी प्रभाव
(C)
रमन प्रभाव
(D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :- (B)


14. line impedance और shunt admittance के अनुपात का वर्गमूल कहलाता है
(A)
लाइन का surge impedance
(B)
लाइन का conductance
(C)
लाइन का regulation
(D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :- (A)


15. निम्नलिखित में से कौन एक 'स्थिर वोल्टेज संचरण प्रणाली' का दोष है?
(A)
सिस्टम के शॉर्ट-सर्किट करंट में वृद्धि
(B)
लाइन टर्मिनलों पर सभी भारों पर स्थिर वोल्टेज की उपलब्धता
(C)
उच्च टर्मिनल अभिकारकों के संभावित उपयोग के कारण लाइन के लिए बेहतर सुरक्षा की संभावना
(D)
मध्यम और भारी भार के समय पावर फैक्टर में सुधार
Ans :- (A)


16. Low voltage cables का ऑपरेटिंग वोल्टेज (Operating Voltage) का मान कितने KV तक होता है
(A) 1.1
केवी
(B) 3.3
केवी
(C) 6.6
केवी
(D) 11
केवी
Ans :- (A)


17. High Voltage Cables का ऑपरेटिंग वोल्टेज का मान कितना है
(A) 1.1
केवी
(B) 3.3
केवी
(C) 6.6
केवी
(D) 11
केवी

Ans :- (D)


18. Super tension cables का ऑपरेटिंग वोल्टेज का मान कितने KV तक होता है
(A) 3.3
केवी
(B) 6.6
केवी
(C) 11
केवी
(D) 33
केवी
Ans :- (D)


19. Extra High Tension Cables का ऑपरेटिंग वोल्टेज का मान कितने KV तक होता है
(A) 6.6
केवी
(B) 11
केवी
(C) 33
केवी
(D) 66
केवी
Ans :- (D)


20. भूमिगत केबल (Underground Cable) बिछाने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) Direct laying
(B)
ड्रा-इन-सिस्टम
(C)
ठोस प्रणाली
(D.
उपरोक्त सभी

Ans :- (D)

Post a Comment

1Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !