DC Shunt Motor In Hindi

0
DC Shunt Motor In Hindi-
इस मोटर की शंट वाईडिंग (Shunt Winding) पतली तार और अधिक टर्नों की बनाई जाती है। शंट वाईडिंग (Shunt Winding) पतली तार और अधिक टर्नों की होने के कारण इसका प्रतिरोध अधिक होता है।
DC Shunt Motor In Hindi
इस मोटर की शंट फील्ड वाईडिंग (Shunt Field Winding)आर्मेचर और सप्लाई वोल्टता के समानान्तर में जुडी होती है। जिसके कारण इसके फील्ड का फलक्स (Flux) स्थिर होता है और मोटर प्रत्येक भार पर एक जैसी गति पर चलती है। इसका स्टार्टिंग टार्क कुल टार्क का 1.5 गुणा से 2 गुणा तक होता है।
इस मोटर की लोड धारा-
IL= Ish+Ia
Ia=IL-Vsh
जबकि Ish=V/Rsh

यहां-

V= शंट फील्ड वाईडिंग वोल्टता

I= लोड धारा

Ish= शंट फील्ड की धारा

Rsh= शंट फील्ड का प्रतिरोध

आर्मेचर में वोल्टतापात- IaRaVolt
Eb=V-IaRa
Ia=(V-Eb)/Ra

आर्मेचर में उत्पन्न शक्ति = Eb IaWatt
आर्मेचर में ताम्र हानियां = Ia2Ra
शंट क्षेत्र में ताम्र हानियां = Ish2 Rsh

शंट मोटर का उपयोग-
शंट मोटर की चाल को स्थिर माना जाता है इस लिए इस मोटर का उपयोग लेथ मशीन, पंखे, सी.एन.सी. लेथ व मिलिंग में उपयोग किया जाता है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !